शनिवार, 15 मई 2021

फुटकर दुकानदारों को एक हजार रुपये और तीन माह का राशन


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाने के साथ फुटकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को एक हजार रुपये और तीन महीने का राशन देने का ऐलान किया है। अभी तक 17 मई की सुबह 7 बजे तक अभी-अभी उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में बड़ा परिवर्तन हुआ है। अब  24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी।

वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई और बड़े फैसले लिये हैं। कैबिनेट मीटिंग में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही यूपी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने की घोषणा भी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...