मंगलवार, 4 मई 2021

मंसूरपुर में सडक हादसे में एक की मौत, मचा कोहराम



मुजफ्फरनगर। जिले में दिन निकलते मंसूरपुर हाईवे पर हादसा हो गया । जहाॅं  बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दी । जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि किसी रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिये जा रहे थे 

उत्तर प्रदेश में आज से शराब महंगी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आज से शराब महंगी हो गई है। प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति 2021.22 में संशोधन करते हुए शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला किया है। ये सेस आज से ही लागू हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ाने के लिए राजस्व बढ़ाने के मकसद से यूपी सरकार ने ये सेस लगाया है। अब यूपी में शराब के दाम 10.40 रुपए तक बढ़ गए हैं।


सोमवार को जारी शासनादेश के अनुसार रेगुलर और प्रीमियम ब्रांड की 9 0 एमएल की अंग्रेजी शराब की बोतल पर 10 रूपयेए सुपर प्रीमियम की 90 एमएल की बोतल पर 20 रूपयेए स्काच पर 30 रूपये और विदेश से आयातित अंग्रेजी शराब की 90 एमएल की बोतल पर 40 रूपये का कोविड सेस लगेगा। इसके अलावा सेनाए अर्धसैनिक बलों व अन्य सुरक्षा बलों की कैण्टीन से बिकने वाली अंग्रेजी शराब पर अब 60 प्रतिशत एक्साईज ड्यूटी ही देनी होगीए पहले यह छूट खत्म कर दी गयी थी। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान कोरोना सेस लगाया था। इस अप्रैल में यह सेस हटा दिया गया था लेकिन एक बार फिर से सेस लगा दिया गया है।


प्रदेश में अब यूपी मेड लिकर भी मिलेगी

उत्तर प्रदेश में पीने वालों के लिए अब नयी शराब उपलब्ध है। यह न तो पूरी तरह देसी है और न ही अंग्रेजी बल्कि इसके बीच की श्रेणी की है। इसे यूपी मेड लिकर कहा गया है। 42ण्8 तीव्रता वाली यह शराब देसी से थोड़ी महंगी और अंग्रेजी से थोड़ी सस्ती है। इस यूपी मेड लिकर का 180 एमएल का पउवा 95 रुपये का है जबकि देसी शराब का इतनी ही मात्रा का पउवा 70 रुपये का बिकता है और अंग्रेजी शराब का पउवा 105 से लेकर 110 रुपये के बीच उपलब्ध है।


यूपी मेड लिकर अभी टेट्रा पैक में ही उपलब्ध हो रही थी मगर अब इसकी 25 प्रतिशत मात्रा कांच की बोतलों में भी बेची जाएगी। इस बारे में सोमवार को आबकारी विभाग की ओर से एक शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में कांच की बोतलों का उत्पादन और इस्तेमाल प्रोत्साहित करने के लिए अब यूपी मेड लिकर कांच की बोतलों में भी उपलब्ध होगी।

प्रदेश में ई-पास हुआ अनिवार्य

 लखनऊ | यूपी सरकार ने कोविड-19 के दूसरे लहर के कारण घोषित कोरोना कफ् र्यू अवधि में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति के लिए ई-पास जारी करने की व्यवस्था की है। इसके लिए राहत आयुक्त की वेबसाइट पर जाकर rahat.up.nic.in/epass के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।



ई-पास पोर्टल में संस्थागत पास का भी प्रावधान किया गया है। इसमें एक संस्था, आवेदक सहित अधिकतम पांच कर्मियों के लिए पास का आवेदन कर सकेंगी। ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण, सत्यापन अधिकृत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। आवेदनों के परीक्षण के बाद ई-पास स्वीकृत किया जाएगा। ई-पास ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इनको आवेकद प्राप्त एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करते कर प्रिंट निकाल सकेंगे। ई-पास की इलेक्ट्रानिक कापी भी मान्य होगी।

ई-पास की पूर्ण अवधि में जांच के समय मांगे जाने पर आवेदक को जीएसटी प्रमाण पत्र, वाणिज्यिक पंजीकरण प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि प्रस्तुत करना होगा। जिले की सीमा के अंतर्गत मान्य ई-पास जारी करने के लिए एसडीएम तथा प्रदेश की सीमा के भीतर अंतर्जनपदीय ई-पास जारी के लिए डीएम द्वारा नामित अधिकारी अधिृत होगा। संस्था के लिए जारी ई-पास लाकडाउन की संपूर्ण अवधि के लिए वैध होंगे। जबकि, आमजन के लिए जारी जनपदीय पास की वैधता एक दिन की होगी। अंतर्जनपदीय पास की वैधता दो दिन की होगी। चेकिंग के दौरान ई-पास का सत्यापन क्यूआर-कोड के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाएगा। ई-पास मात्र अत्यावश्यक व लाकडाउन की अवधि में परिस्थितिजन्य कठिनाइयों के निराकरण के लिए जारी किए जाए। प्रदेश के बाहर के राज्यों के लिए विशिष्ट मामलों में ई-पास आवेदक के प्रस्थान जिला से संबंधित जिले के डीए द्वारा जारी किया जाएगा।

इनसे किया जा सकता है संपर्क
आवेदन संबंधी किसी भी समस्या के निदान के लिए राहत आयुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकेग। विशेष सचिव राजस्व रामकेवल मोबाइल नंबर- 9411006000, चंद्रकांत प्रोजेक्ट एक्सपर्ट- 9988514423, वाट्सऐप नंबर- 9454411081, राहत आयुक्त कार्यालय 0522-2238200
 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 01:10 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 08:26 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - शुक्ल रात्रि 10:22 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:28 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:03* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हनुमान चालीसा का पाठ १०० बार करने की बात किताब मे लिखी है। ये वक़्त और श्रद्धा पर निर्भर करता है के जातक कितनी बार करे। मेरे विचार से एक बार भी मन से इंसान पढ़ ले तो हनुमान जी मनईक्षित फल देते है।

लेकिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चमत्कारी है , अगर समस्या बहुत ही विकट हो जाएं और हर तरफ से फंस जाएं तो हनुमान चालीसा पाठ प्रतिदिन 108 बार पाठ करें. इसमें इतनी शक्ति है कि एक बार मरते हुए व्यक्ति को भी जीवन दान मिल सकता है. चालीसा के इस पाठ से न केवल बिगड़े हुए काम ही संवरते हैं वरन भूत-प्रेत भी दूर भागते हैं.


🌷 *ह्रदय रोग* 🌷

😳 *ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें |*

🌿 *ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादूई असर होगा |*

🌿 *१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷

🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहनलें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷

😌 *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप यदि किसी बैंक व संस्था से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो कदापि न लें क्योंकि उसे उतारना मुश्किल होगा। आज आपको जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। रात्रि का समय आप आमोद-प्रमोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको शासन के द्वारा भी सम्मानित किए जाने की भरपूर संभावना दिख रही है। यदि आप किसी मित्र का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो वह आज आपको मिल सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आपके कुछ नए अच्छे मित्र भी बनेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सावधानी से करें। क्योकि चोट लगने का भय बना हुआ है। यदि आज किसी कार्य में विनिमय करना पड़े, तो दिल खोलकर करें क्योंकि इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। सायंकाल के समय किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का आज आपको अवसर प्राप्त होगा। आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको भरपूर लाभ होगा। आज आप जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने रुके हुए कार्यों की भी पूर्ति करेंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए फिजूलखर्ची भरा रहेगा, लेकिन आपको इससे बचना होगा। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आपको कोई शारीरिक रोग परेशान कर रहा है, तो उसके कष्ट में वृद्धि होगी। सामाजिक क्रियाकलापों में भी व्यवधान उपस्थित होगा। हालांकि किसी की मदद से कुछ अक्समात लाभ होने से आपकी धर्म के प्रति रुचि बढेगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप भजन कीर्तन में व्यतीत करेंगे।

कर्क

आज का दिन आपके व्यापार के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आपके व्यापार में कोई बाहरी डील फाइनल हो सकती है, जिसके आपको लंबे समय से इंतजार था। ननिहाल पक्ष से प्रेम व स्नेह मिलने की संभावना है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। आज आप अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें। बाहर के खान पीन से परहेज रखें। आज आप अपनी शान शौकत के लिए कुछ धन खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। आज आपको अपने परिश्रम का फल प्राप्त होगा, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट चल रहा है, तो उसमें आज निश्चित सुधार होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कुछ मनमुटाव हो सकता है, लेकिन आपको अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा अन्यथा आपके रिश्तें में दरार पड़ सकती है। आज कुछ तनाव के कारण आपका मन परेशान रहेगा, जिससे आप भटक सकते हैं। माता-पिता के सहयोग व आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में आपको राहत मिलेगी। आज आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे, जिसके लिए कुछ खर्च भी करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके अंदर निर्भीकता का भाव रहेगा तथा साहस पूर्वक अपने कठिन कार्य को संपन्न करने में आप कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। आज आप मन से लोगों की भलाई के लिए आगे आएंगे, लेकिन लोग इसमे आपका स्वास्थ्य समझेंगे। व्यापार में भी धन लाभ के भरपूर योग बन रहे हैं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपको व्यर्थ के विवाद मे पड़ने से बचना होगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त होगी। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहेगा। आज आपके अधिकारों व आपकी संपत्ति में इजाफा होगा, आज आप अपने गुरु के प्रति पूर्ण भक्ति भाव व निष्ठा रखेंगे। यदि आप किसी नए कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। आज आप दिल से लोगों की सेवा करने के लिए आगे आएंगे, जिसे लोग आपका स्वार्थ समझेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपका रुका हुआ धन आपके भाई की मदद से आपको मिल सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके मन में कुछ शांति लेकर आएगा। आज आपको कुछ परेशानी उठानी पड़ेगी और व्यापार में किए गए प्रयास भी आपके सफल होंगे, जिससे आप का मन अशांत रहेगा। यदि आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें सफलता पाने के लिए भी आपको इंतजार करना पड़ सकता है। भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव आज आप मंजूर कर सकते हैं। व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आप सायंकाल के समय अपने पिताजी के साथ सलाह मशवरा करेंगे, जिसका आपको लाभ भी होगा।

धनु 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपके अंदर दान पुण्य व परोपकार की भावना विकसित होगी। आज आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ होता दिख रहा है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सायंकाल के समय आज आपको पेट व वायु रोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रूके हुए थे, तो आज आप उनको पूरा करने के लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको कुछ बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी आपके सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करनी पड़ेंगे। आज आपको मान सम्मान मिलेगा। आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, किसी नए कार्य में प्रवेश करना पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि इसका आपको भविष्य में भरपूर लाभ होगा। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। संतान को अच्छे कार्य करते देख आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके व्यापार में बुद्धि और विवेक से नई-नई खोज करने में कामयाब रहेंगे। यदि आज कोई निर्णय लेंगे,तो उसका भी भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको आपके परिवारजनों से विश्वासघात होने की भरपूर संभावना है। पुराने मित्र से मुलाकात या फोन पर बातचीत होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यापार के लिए आज आपको कुछ अकस्मात यात्रा भी करनी पड़ सकती है। सांसारिक सुख के साधनों में आज वृद्धि होगी। जिन पर आप कुछ धन भी व्यय करेंगे।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका यदि कोई अधूरा कार्य लंबे समय से पड़ा हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आज आप अपने पुत्र या पुत्री के विवाह से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं, जिससे परिवार में खुशी की लहर रहेंगे और जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। खुशमिजाज व्यक्ति के होने के कारण आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। रात्रि का समय आप अपने मित्रों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको सामाजिक सम्मान भी मिलता दिख रहा है, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। राजनीतिक क्षेत्र में भी आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी

  

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 4, 8 , 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

सोमवार, 3 मई 2021

मुंबई में लाकडाउन लगा तो परिवार केपास बुढ़ाना पहुंचे नवाजुद्दीन


मुजफ्फरनगर । मुंबई में लॉकडाउन के चलते अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गृहनगर बुढ़ाना वापस लौट आए हैं और परिजनों के साथ समय बिता रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार नवाजुद्दीन ने हाल ही दो फिल्मों की शूटिंग खत्म की है जिसके बाद उन्होंने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला लिया। नवाजुद्दीन कहते हैं कि जनवरी में मैंने फिल्म संगीन की शूटिंग खत्म की। हमने इसकी शूटिंग लंदन में की। कोविड के नए स्ट्रेन की वजह से लंदन में लॉकडाउन लगा हुआ था। वहां भयानक स्थिति थी लेकिन हमने सभी सुरक्षा उपायों के साथ शूट किया। इसके बाद मैंने जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग की। यह मेरे लिए काफी थका देने वाला था। नवाजुद्दीन कहते हैं कि मैंने लगातार दो फिल्मों की शूटिंग खत्म की। मुझे अब एक ब्रेक की जरूरत है। आमतौर पर मैं एक फिल्म के बाद थोड़ा ब्रेक लेता हूं लेकिन अभी स्थिति ऐसी है कि अपने आप ही प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लेना पड़ रहा है। यह अच्छा भी है। नवाजुद्दीन इस वक्त उत्तर प्रदेश के कस्बा बुढ़ाना में स्थित अपने गृहनगर में हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस वक्त अपनी मां और परिवारवालों के साथ बुढ़ाना कस्बे में हूं। इससे अच्छा कुछ भी नहीं है। हर दिन मैं प्रार्थना करता हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए जिससे हर कोई फिर से काम शुरू कर सके। नवाज कहते हैं कि अभी हालात मुश्किल भरे हैं। मुझे नहीं पता मैं मुंबई कब लौटूंगा। नवाजदुद्दीन की आने वाली फिल्म बोले चूड़ियां के गाने हाल ही रिलीज हुए। इसमें उन्होंने एक रैप सॉन्ग भी गाया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, कबीर दुहन सिंह, राजपाल यादव, आदित्य श्रीवास्तव और मुरसलीन कुरैशी आदि कलाकार हैं।

जिले में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 04 मई तक की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक  छह मई की प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में लागू करने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की हैं। इस संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं - 

1- सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति न हो और शेष 50 प्रतिशत भी शिफ्ट में कार्यालय बुलाये जाये एवं यथासम्भव  व्यवस्था लागू की जाय।

2- उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के बाहर कोई भी बस न भेजी जाये जिससे के संक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। बसों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाये।

3- आवश्यक दवा/सर्जिकल की दुकान खुली रहेंगी। उद्योग पूर्व आदेशों के अन्तर्गत खुले रहेंगे। केवल दैनिक उपयोग की दुकान जैसे सब्जी/फल/दुध/किराना इत्यादि की दुकानों को छोडकर शेष दुकानें बन्द रहेंगी। सब्जी मण्डी/फल मण्डी में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का अनिवार्य कर दिया जाये।

4- 05 मई, 2021 से ग्रामों में कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान एवं लाइन लिस्टिंग का कार्य किया जायेगा एवं कोविड की दवाई (मेडिकल किट) भी वितरित की जायेगी। इस विशेष अभियान की जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान के पश्चात उनकी टेस्टिंग की जायेगी।

5- पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक प्रयोग कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के संदेश प्रसारित किये जाय।

6- हाई रिस्क कैटेगरी यथा- 60 वर्ष से ऊपर अथवा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अथवा गर्भवती महिलाये एवं एक से अधिक बीमारी से ग्रसित अर्थात कम इम्यूनिटी के लोग बाहर न जायें। सामान्य जन से अपील है कि अनावश्यक बाहर न निकलें एवं यदि निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर ही निकलें।

7- टीकाकरण का अभियान जनपदों में यथावत चलता रहेगा परन्तु सोशल डिस्टेन्सिंग व दो गज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता टीकाकरण के समय आवश्यक होगी।

8- निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारन्टाइन सेन्टर की स्थापना की जाय एवं जो भी व्यक्ति ग्राम के बाहर से आ रहे हैं, यदि होम क्वारन्टाईन की घर में गह नहीं है तो क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जाय।

9- कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य सख्ती से बाधित रखे जाएं।

10- प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फाॅंगिंग व सेनेटाइजेशन प्रतिदिन किया जाय।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले में मिले 379 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 379 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि राहत की खबर है कि 623 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं और जनपद में कोरोना से आज भी कोई मौत नहीं हुई, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 4906 हैं l


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में जीत का जुलूस रोकने पर ग्राम प्रधान समर्थकों ने किया पुलिस पर हमला दारोगा और सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर । जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में विजयी हुए प्रधान के समर्थकों ने जुलूस रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक उपनिरीक्षक व सिपाही की गम्भीर घायल होनें की सुचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस सुत्रों के अनुसार बुढ़ाना के गांव मन्दवाडा में प्रधान पद जीतने पर उसके समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। सूचना पर विजय जुलूस रोकने गई पुलिस पर प्रधान समर्थकों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एक उपनिरीक्षर्क व सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस ने दर्जनों की सख्या में ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है।

जिला पंचायत में भाजपा को झटका, पुनर्मतगणना में हारे यशपाल और निर्वाल


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता दोबारा वोटों की गिनती में पराजित हो गए।

खतौली के वार्ड 33 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल पंवार दोबारा गिनती में 762 मतों से हार गए। यहां रिहान को विजयी घोषित किया गया है।

वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी गुड्डू तोमर की शिकायत पर दोबारा हुई मतगणना में वीरपाल निर्वाल 159 वोटों से हार गए । इस पर रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

शहर में प्लाजमा बैंक खोलने पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता विजय वर्मा एवं राहुल गोयल (समाजसेवी) ने मंत्री संजीव बालियान जी से मुलाकात की जिसमें विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने माननीय मंत्री जी से शहर में प्लाज्मा बैंक खोलने की अपील की।

विजय वर्मा ने बताया यदि मुजफ्फरनगर में प्लाज्मा बैंक खुल जाता है एवं प्लाज्मा चढ़ाने की मशीन भी उपलब्ध हो जाती है तो इससे अनेकों लोगों को लाभ होगा और यह कोरोना को मात देने में काफी बड़ा रोल अदा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसको पहले कोरोना हो चुका हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हो तो वह दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। इसका मतलब एक व्यक्ति दो लोगों की जान बचा सकता है। यदि यह प्लाज्मा बैंक शहर मुजफ्फरनगर में खुल जाता है तो इससे बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...