मंगलवार, 4 मई 2021

उत्तर प्रदेश में आज से शराब महंगी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आज से शराब महंगी हो गई है। प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति 2021.22 में संशोधन करते हुए शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला किया है। ये सेस आज से ही लागू हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ाने के लिए राजस्व बढ़ाने के मकसद से यूपी सरकार ने ये सेस लगाया है। अब यूपी में शराब के दाम 10.40 रुपए तक बढ़ गए हैं।


सोमवार को जारी शासनादेश के अनुसार रेगुलर और प्रीमियम ब्रांड की 9 0 एमएल की अंग्रेजी शराब की बोतल पर 10 रूपयेए सुपर प्रीमियम की 90 एमएल की बोतल पर 20 रूपयेए स्काच पर 30 रूपये और विदेश से आयातित अंग्रेजी शराब की 90 एमएल की बोतल पर 40 रूपये का कोविड सेस लगेगा। इसके अलावा सेनाए अर्धसैनिक बलों व अन्य सुरक्षा बलों की कैण्टीन से बिकने वाली अंग्रेजी शराब पर अब 60 प्रतिशत एक्साईज ड्यूटी ही देनी होगीए पहले यह छूट खत्म कर दी गयी थी। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान कोरोना सेस लगाया था। इस अप्रैल में यह सेस हटा दिया गया था लेकिन एक बार फिर से सेस लगा दिया गया है।


प्रदेश में अब यूपी मेड लिकर भी मिलेगी

उत्तर प्रदेश में पीने वालों के लिए अब नयी शराब उपलब्ध है। यह न तो पूरी तरह देसी है और न ही अंग्रेजी बल्कि इसके बीच की श्रेणी की है। इसे यूपी मेड लिकर कहा गया है। 42ण्8 तीव्रता वाली यह शराब देसी से थोड़ी महंगी और अंग्रेजी से थोड़ी सस्ती है। इस यूपी मेड लिकर का 180 एमएल का पउवा 95 रुपये का है जबकि देसी शराब का इतनी ही मात्रा का पउवा 70 रुपये का बिकता है और अंग्रेजी शराब का पउवा 105 से लेकर 110 रुपये के बीच उपलब्ध है।


यूपी मेड लिकर अभी टेट्रा पैक में ही उपलब्ध हो रही थी मगर अब इसकी 25 प्रतिशत मात्रा कांच की बोतलों में भी बेची जाएगी। इस बारे में सोमवार को आबकारी विभाग की ओर से एक शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में कांच की बोतलों का उत्पादन और इस्तेमाल प्रोत्साहित करने के लिए अब यूपी मेड लिकर कांच की बोतलों में भी उपलब्ध होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...