सोमवार, 3 मई 2021

जिला पंचायत में भाजपा को झटका, पुनर्मतगणना में हारे यशपाल और निर्वाल


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता दोबारा वोटों की गिनती में पराजित हो गए।

खतौली के वार्ड 33 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल पंवार दोबारा गिनती में 762 मतों से हार गए। यहां रिहान को विजयी घोषित किया गया है।

वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी गुड्डू तोमर की शिकायत पर दोबारा हुई मतगणना में वीरपाल निर्वाल 159 वोटों से हार गए । इस पर रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...