मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

शादी विवाह और सार्वजनिक आयोजनों में बस इतने लोगों को शामिल किया जा सकेगा


लखनऊ । यूपी सरकार ने मांगलिक कार्यक्रमों के लिए भी लोगों की अधिकतम संख्या तय कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी और गौतमबुद्ध नगर में उपचार व्यवस्था को मजबूत किया जाए। यहां विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भेजे जाएं। 

मुख्यमंत्री मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि सार्वजनिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थान पर 200 से अधिक और बन्द स्थानों पर 100 से अधिक लोग एकत्र न हों। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। 

सीएम योगी ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन जिलों में जरूरत के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री  ने कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि तय आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा। सभी सरकारी कार्यालयों और निजी प्रतिष्ठानों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर और सेनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।

भाजपा ने देर रात बदला एक उम्मीदवार

 मुजफ्फरनगर ।  भारतीय जनता पार्टी ने आज घोषित जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची में एक बदलाव किया है। संशोधित सूची यह है -



कोरोना : सावधान ये हैं लक्षण और उपचार


 *कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट :--*


1. पारासिटामोल ।

2. बीटाडीन गार्गल- माउथवॉश के लिए ।

3. विटामिन 'सी' और 'डी' ।

4. बी कॉम्प्लेक्स ।

5. भाप लेने के लिए भाप पात्र, तपेली । चुटकी भर सैंदा नमक की भाप भी ले सकते हैं ।

6. पल्स ऑक्सीमीटर ।

7. ऑक्सीजन सिलेन्डर *(केवल आपातकाल के लिए) ।*

8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करें।


*👉कोरोना के तीन चरण:-*


1. *केवल नाक में कोरोना* -

 

रिकवरी का समय आधा दिन होता है, 

इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे *असिम्टोमाटिक* कहते हैं |

इसमें क्या करें :- 

स्टीम इन्हेलिंग करें व विटामिन 'सी' लें | 


2. *गले में खराश* -

 

रिकवरी का समय 1 दिन होता है 

इसमें क्या करें : -

गर्म पानी के गरारे करें, पीने में गर्म पानी लें, 

अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | 

अगर गंभीर हो तो विटामिन 'सी' , बी.काम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें | 


3. *फेफड़े में खांसी* -


4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना। 

इसमें क्या करें :--

गर्म पानी के गरारे करें, पीने में गर्म पानी लें, 

विटामिन 'सी' , बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल लें और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करें। 

ऑक्सीमीटर से अपने ऑक्सीजन लेबल की जाँच करते रहें | अगर आपके पास ऑक्सीमीटर 

नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में काल कर के होम डिलीवरी लें अथवा 

पीएमसीएच में कॉल सकते हैं |

गहरी साँस लेने का व्यायाम करें

अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन सिलेन्डर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें | 


*अस्पताल जाने के लिए स्टेज:-*


ऑक्सीमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहें । यदि यह 92 ( सामान्य 98 -100 ) के 

पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण

*(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि)* है तो 

आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र पर संपर्क करें व परामर्श लें | 


*स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें !*

 कृपया अपने परिवार और समाज का ख्याल रखें | घर पर रहें और सुरक्षित रहें |


 *ध्यान दें:-*


कोरोना वायरस का pH  5.5 से 8.5 तक होता है ।

इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना हैं कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।


 *जैसे कि:*


- *केले*

- *हरा नींबू - 9.9 पीएच*

- *पीला नींबू - 8.2 पीएच*

- *एवोकैडो - 15.6 पीएच*

- *लहसुन - 13.2 पीएच*

- *आम - 8.7 पीएच*

- *कीनू - 8.5 पीएच*

- *अनानास - 12.7 पीएच*

- *जलकुंड - 22.7 पीएच*

- *संतरे - 9.2 पीएच*


 *कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं ?*


 1.  *गला सूखना*

 2. *सूखी खांसी*

 3. *शरीर का उच्च तापमान* 

 4. *सांस की तकलीफ*

 5. *सिर दर्द*

 6. *बदन दर्द*


गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं। 


*इस जानकारी को खुद तक न रखें।* 

इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करें । 

आपको नहीं पता की इस जानकारी को शेयर करके आप कितनी जान बचा रहे हैं | 

इसे शेयर करें और लोगों की मदद करें | 

ताकि अधिक से अधिक लोगों को  जानकारी हो सके।


*डॉ.  किंजल जैन*

कोरोना के चलते एम्स दिल्ली की रुटीन वॉक इन ओपीडी बंद

 नई दिल्ली l राजधानी दिल्ली में चल रही कोरोना की चौथी लहर के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)


में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। राजदानी में बेकाबू होते संक्रमण को देखते हुए एम्स ने मंगलवार को रुटीन वॉक इन ओपीडी बंद करने का आदेश दिया है।

एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कम्युनिटी स्प्रैड को कम करने को कोविड-19 के संदिग्ध / पुष्टि रोगियों की देखभाल और इलाज के लिए उपलब्ध स्टाफ और सामग्री का अनुकूल उपयोग करने के लिए एम्स में स्पेशल क्लीनिक सहित सभी ओपीडी के मरीजों के रजिस्ट्रेशन और नियमित रूप से चलने वाले ओपीडी में मरीजों के रजिस्ट्रेशन गुरुवार 08.04.121 अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। 30 अप्रैल तक लगाए गए नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी। डीडीएमए ने दिल्ली में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की जिसके बाद यह फैसला लिया है। हालांकि कुछ व्यवसायों से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गई है। 

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 






मुजफ्फरनगर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 24 जवानों को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्र सरकार से मांग की गई है कि नक्सल समस्या को जड से समाप्त किया जाए। झांसी रानी व्यापार मंडल ने एक शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे से नक्सली ऐसी घिनौनी हरकत ना करें। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस कायराना हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र ठीक होने की कामना भी प्रभु श्री राम से की है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, झांसी रानी के व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की चावला, संरक्षक अमरजीत सिंह सिडाना, विपिन सिंघल, प्रदीप उतरेजा, नदीम अंसारी, संजीव बंसल, हरप्रीत सिंह, सन्नी, संजय चावला, विकास कर्णवाल, सिद्धार्थ बाठला, राजू, केपी चौधरी, सरदार इंदरजीत सिंह आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

रालोद ने इन्हें बनाया जिला पंचायत के लिए उम्मीदवार


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल ने भी आज अपने सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें बाला किन्नर समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है। चयन समिति की ओर से आज की घोषणा की गई।

चुनावी रणनीति तय करने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की बैठक बुलाई


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी चंद्रमोहन तथा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पार्टी के सक्षम और समर्पित कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि सभी घोषित 42 प्रत्याशियों की बैठक कल बुधवार को 10:00 बजे पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई है। इसमें पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक तथा तमाम पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में चुनाव की अगली रणनीति तय की जाएगी। आज प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकृत रूप से घोषित हुए प्रत्याशियों को पार्टी के तमाम नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के प्रवक्ता अचिंत मित्तल ने बताया कि संगठन पूरी ताकत के साथ  जिला पंचायत तथा पंचायत के सभी पदों पर चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशियों को पूरी ताकत से विजय बनाने के लिए काम करेगा। 

गाँधी कॉलोनी के आठ साथी जिले में मिले 85 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l जैसे जैसे गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है उसी तरीके से कोरोना भी अपना पारा बढ़ाता जा रहा है l जिले में आज 85 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l दिन में गांधी कॉलोनी में आठ मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 6 मरीज़ पाए गए l


पंडित श्रीभगवान शर्मा के टिकट पर समर्थकों ने दिखाया उत्साह



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने के बाद वार्ड 10 फरवरी सरवट  से पंडित श्री भगवान शर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बना। बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर एकत्र हुए और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिंदाबाद के नारे लगाए और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। जिले में वार्ड 10 की सीट को लेकर सबसे बड़ी रस्साकशी भारतीय जनता पार्टी के बीच थी। तमाम आशंकाओं को निराधार साबित करते हुए आज पार्टी की ओर से घोषित सूची में पंडित श्रीभगवान शर्मा के प्रत्याशी घोषित किए जाने पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि वे जिले के और प्रदेश के नेताओं द्वारा उनके प्रति जताए गये विश्वास को पूरा करने के लिए जी जान लगा देंगे और यह सीट जीतकर पार्टी के नेताओं की झोली में डालेंगे। आगे जिला पंचायत का अध्यक्ष पद भी भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पिछले 5 वर्षों में अपनी पत्नी के प्रधान रहते समय जो विकास कार्य क्षेत्र में कराए हैं उनका लाभ उन्हें मिलेगा। आज उनका टिकट घोषित होने के बाद सैकड़ों की तादाद में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और उनकी जीत के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प जताया।

पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार को वार्ड 33 और पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा को वार्ड 34 से टिकट


 मुज़फ्फरनगर l पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विभाग संयोजक भारतीय जनता पार्टी, जिला पंचायत चुनाव प्रभारी यशपाल पंवार को बनाया गया वार्ड 33 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी।



पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा को वार्ड 34 से टिकट 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...