मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

चुनावी रणनीति तय करने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की बैठक बुलाई


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी चंद्रमोहन तथा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पार्टी के सक्षम और समर्पित कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि सभी घोषित 42 प्रत्याशियों की बैठक कल बुधवार को 10:00 बजे पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई है। इसमें पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक तथा तमाम पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में चुनाव की अगली रणनीति तय की जाएगी। आज प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकृत रूप से घोषित हुए प्रत्याशियों को पार्टी के तमाम नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के प्रवक्ता अचिंत मित्तल ने बताया कि संगठन पूरी ताकत के साथ  जिला पंचायत तथा पंचायत के सभी पदों पर चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशियों को पूरी ताकत से विजय बनाने के लिए काम करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...