मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 






मुजफ्फरनगर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 24 जवानों को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्र सरकार से मांग की गई है कि नक्सल समस्या को जड से समाप्त किया जाए। झांसी रानी व्यापार मंडल ने एक शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे से नक्सली ऐसी घिनौनी हरकत ना करें। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस कायराना हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र ठीक होने की कामना भी प्रभु श्री राम से की है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, झांसी रानी के व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की चावला, संरक्षक अमरजीत सिंह सिडाना, विपिन सिंघल, प्रदीप उतरेजा, नदीम अंसारी, संजीव बंसल, हरप्रीत सिंह, सन्नी, संजय चावला, विकास कर्णवाल, सिद्धार्थ बाठला, राजू, केपी चौधरी, सरदार इंदरजीत सिंह आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...