रविवार, 4 अप्रैल 2021

राहुल गांधी ने राकेश टिकैत के सुर में मिलाए सुर


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हम मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करेंगे और तीनों कृषि कानून वापस होने तक संघर्ष करेंगे। 

राजस्थान के अलवर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करेंगे और तीनों कृषि कानून वापस होने तक संघर्ष करेंगे।

राहुल ने हिंदी में किए अपने ट्वीट में कहा कि उनका संघ हमले करना सिखाता है जबकि अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। हम संघ का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

सोनू सक्का की बीस लाख की संपत्ति सीज



 मुजफ्फरनगर। अवैध अस्लहों से लैस होकर लूट, पैसे लेकर हत्या करना (कान्ट्रेक्ट किलिंग) जैसी घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का पुत्र मामूद्दीन के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही करते हुए लगभग 20 लाख रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज कर ली गयी है। 

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का वर्ष 2010 से संगठित गिरोह बनाकर लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।  अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का उपरोक्त के विरुद्ध हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 39 अभियोग पंजीकृत है। 

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का उपरोक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति है आवासीय मकान थानाक्षेत्र जानसठ- 126 वर्ग मीटर।

जिले में कोरोना चरम पर, देखिए कहाँ कितने मिले मरीज़

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना अपनी चरम सीमा पर है lआज आंकड़ा के 43 रहा l जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

स्वास्थय विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में खालापार से एक, खिरानीवाली गली रेहरु रोड़ से एक, मुनीम कॉलोनी से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, कृष्णापुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से दो, दीपचंद कॉलोनी से तीन, रामपुरी से चार, अग्रसेन मार्ग से एक, जवाहर कॉलोनी से एक, पुरानी आबकारी से एक, गंगा विहार से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, सराफा बाजार से एक, कचहरी से एक, केवलपुरी से एक, सुभाषनगर से एक, सरवट से एक, महावीर चौक से एक, आर्यपुरी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, जड़ौदा से एक, अलमासपुर से दो, आदर्श कॉलोनी से एक, लुहारीखुर्द से एक, शांति नगर से दो, पुरकाजी से एक, खतौली से चार, जानसठ से एक, बघरा से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को भी किया जाये बंद, फैसला करें जिलाधिकारी



लखनऊ

 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों भी बंद करने पर विचार किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना प्रदेश के हर जिलों में उतना सक्रिय नहीं है। जिन जिलों में मामलों में तेजी आ रही है वहां पर जिलाधिकारी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय बंद करने का आदेश देने के लिए अधिकृत हो सकते हैं या नहीं, इस पर मुख्यमंत्री से वार्ता करके औपचारिक घोषणा होगी।

राजधानी में पत्रकारों में मुखातिब डॉ. शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। मई में ही यह परीक्षाएं शुरू होंगी। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश पहले से ही दे रखा है।



प्रेम प्रसंग में हुई शादाब की हत्या, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । 10 दिन में ही बुढ़ाना कोतवाल ने गांव जौला के शादाब की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर दो हत्यारों को जेल भेज दिया है। पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का मिला है। एसपी देहात ने बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर पत्रकारों के समक्ष उक्त हत्याकांड का खुलासा करने पर बुढ़ाना कोतवाल व उनकी टीम को शाबाशी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 24 मार्च को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के जंगलों में एक 19 वर्षीय किशोर की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त गांव जौला के शादाब पुत्र मुनसब राणा के रूप में हुई थी। दरअसल शादाब रात को समीपवर्ती गांव जोगियाखेडा में किसी के यहां दावत में खाना खाने गया था। तब वह अगले दिन भी अपने घर नहीं लौटा था। घरवालों ने उसको अपने स्तर से काफी तलाश किया और पुलिस को भी सूचना दी लेकिन वह जिंदा नहीं मिला अलबत्ता उसकी लाश मिल गई। तब मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव भी आये थे। जिन्होंने बुढ़ाना सीओ विनय गौतम को उक्त हत्याकांड का खुलासा जल्दी ही करने के निर्देश दिए थे। बस पुलिस ने तभी से इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए रात दिन भागदौड़ करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बाद में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे तो उसी आधार पर पुलिस ने आदिल पुत्र शमशाद और वसीम पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम जौला कोतवाली बुढ़ाना को पकड़ा तो उन्होंने सख्ताई से पूछताछ होने पर पुलिस को बता दिया कि उन्होंने ही शादाब की हत्या की। पुलिस को वसीम ने बताया कि मृतक शादाब का गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह लड़की उसकी प्रेमिका थी। इसलिए वह शादाब से रंजिश रखने लगा। तब यह बात उसने लड़की के भाई आदिल को बतायी तो फिर हम दोनो ने योजनाबद्ध तरीके से बीती 22 मार्च की रात्रि में ही शादाब के गले में बैल्ट का फन्दा डालकर उसकी डन्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से शादाब के शव को ईंख के खेत मे फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है। हत्याकांड का खुलासा करने वालों में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, अनिल कुमार, कुलवंत सिंह और जीत सिंह पुलिसकर्मी हैं।

भाजपा ओछी हरकतों से बाज आए: नरेश टिकैत


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुए हमले को लेकर आज यूपी गेट पर एक बार फिर महापंचायत बुलाई गई।भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ओछी हरकतों से बाज आये।

पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ ही कई खाप के चौधरी भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि अलवर में टिकैत के काफिले पर हुए हमले का असर यूपी के पंचायत चुनाव पर भी पड़ सकता है। आज की महापंचायत में कृषि कानूनों का विरोध तेज करने का फैसला संभावित है। विपक्ष इसमें अपना राजनीतिक ऐजेंडा खोज रहा है। 

पश्चिमी यूपी का किसान और जाट समुदाय खेती-बाड़ी के मामलों में अपनी आवाज उठाने के लिए भाकियू के साथ है, जबकि राजनीतिक दलों को समर्थन में उनमें एक राय नहीं है। हालांकि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कह चुके हैं कि संगठन का चुनाव से लेना-देना नहीं है। पंचायत चुनाव में मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट करें।

एक्टर गोविंदा को हुआ कोरोना

 

मुम्बई

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को हुआ कोरोना, घर में हुए क्वारंटाइन

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते अंकित की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर l थाना शाहपुर क्षेत्र मीरापुर नया गांव के जंगल में सडक के किनारे गर्दन काटकर ह्त्या कर दी गई थी l पुलिस ने कार्यवाही का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त अक्षय उर्फ गुड्डू पुत्र रामअवतार निवासी आन्नदपुरी कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद मुज़फ्फरनगर, सलीम उर्फ काला पुत्र अनीस निवासी बेरियों वाली गली मौ0 हाजीपुरा थाना नई मण्डी जनपद मुज़फ्फरनगर, अनित बालियान पुत्र हरपाल सिंह निवासी म0न0- 121 भगतसिंह रोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया l

आरोपियों की निशानदेही पर 02 छुरी आलाकत्ल, 01 दांव (बुगदा ) आलाकत्ल, 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए l

  पूछताछ के दौरान अक्षय उर्फ गुड्डू उपरोक्त ने बताया कि अकिंत शर्मा व अक्षय उर्फ गुड्डू करीब 05 वर्ष से एक दूसरे को जानते थे। अकिंत शर्मा की शादी करीब 03 वर्ष पूर्व प्रियंका से हुई। शादी के बाद अक्षय उर्फ गुड्डू अंकित की पत्नी प्रियंका को पसन्द करने लगा। उन दोनो में अवैध सम्बन्ध भी बन गये थे l अकिंत शर्मा को रास्ते से हटाने को लेकर अपने दोस्त सलीम उर्फ काला व अनित बालियान को साथ लेकर अंकित शर्मा को शराब पिलाकर नशे में धुतकर उसकी छुरी व दाब से बार कर अंकित शर्मा की जंगल ग्राम नया गांव मीरापुर सडक के किनारे हत्या कर दी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का जन्म दिन मनाया


मुजफ्फरनगर । आज एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के संस्थापक  पीके जैन एवं इंचार्ज श्रीमती नीता द्वारा पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया और उनके जीवन एवं अध्यक्ष पद पर उनके द्वारा कराए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की और कहा जो कार्य अंजू अग्रवाल  ने अपने लगभग साडे 3 वर्षों के कार्यकाल में किए हैं वह प्रशंसनीय है। उनके द्वारा कोरोना महामारी के समय जिस तरह सड़क पर रह कर उसका सामना किया और शहर वासियों को इस आपदा से काफी हद तक दूर रखा वह ऐतिहासिक है। हम उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चेयरमैन बनकर नगर की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आगे बोलते हुए उन्होंने कहा मैंने हमेशा कहा है मैं अपने आप को चेयरमैन नहीं पालिका की केयरटेकर मानती हूंं। आइडियल किड्स स्कूल के संबंध में उन्होंने कहा मैं जब भी यहां पर आती हूं मुझे एक अपनेपन का एहसास होता है। बच्चों से उन्होंने कहा खूब मन लगाकर पढ़ें क्योंकि आने वाले समय में आप में से ही कोई जज बनेगा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा एसएसपी डीएम बनेगा आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर एवं मार्क्स का प्रयोग करें। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी डायरेक्टर पीके जैन इंचार्ज श्रीमती नीता सभासद प्रेमी छाबड़ा एसके बिट्टू स्कूल का स्टॉप पैरंट्स एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। 

आनलाइन बैठक में व्यापारीगण की समस्याओं पर चर्चा

मुजफ्फरनगर। आज व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त द्वारा व्यापारी कल्याण समिति एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की ऑनलाइन बैठक ली गई, जिसमें व्यापारी की समस्याओं के लिए उनके द्वारा  सुझाव मांगे गए प्रदेश के सभी व्यापारी गणों द्वारा जीएसटी, व्यापारी पेंशन, व्यापारी दुर्घटना बीमा, व्यापारियों के हित में जो भी जो कार्य किए जा रहे हैं और व्यापारियों कितना लाभ मिल रहा है, उसकी बैठक की गई जिसमें वाराणसी से आदरणीय हर्षपाल कपूर, प्रयागराज से मुरारी लाल, गोरखपुर से जवाहर कसौधन,लखीमपुर खीरी से महेश पुरी, वाराणसी से राजकुमार शर्मा, नोएडा से अंकुर त्यागी एवं मुजफ्फरनगर से सचिन त्यागी द्वारा मनीष गुप्ता के समकक्ष व्यापारियों के हित हेतु अनेक सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, मनीष गुप्ता (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा आश्वासन दिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री से बात करके व्यापारियों के हित हेतु जो भी अधिकतम प्रयास होगा वह सुविधाएं उत्तर प्रदेश के व्यापारी को दिलाई जाएंगी,और साथ ही समय-समय पर व्यापारियों की बैठक का आयोजन किए जाने पर भी चर्चा हुई, जिस पर सभी व्यापारियों/ पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री  को जय श्री राम का उद्घोष लगाकर साधुवाद एवं धन्यवाद दिया।  और व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा स्थापना दिवस और भाजपा के चार साल में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...