शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

राकेश टिकैत पर हमले को लेकर रोष जताया


 सिसौली। राजस्थान के जनपद अलवर  के ततारपुर चौराहे, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमले की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा होने पर सिसौली व आसपास के क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग इकट्ठे होकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि  सत्ताधारी दल का  नैतिक पतन किस स्तर तक हो चुका है। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर किसानों का ताता लगा रहा। चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों को समझाया कि इस मामले में आगे का निर्णय होगा वह संयुक्त किसान मोर्चा ही लेगा। हमें शांति और सद्भाव के साथ कार्य करना है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग विक्षिप्तो की भांति इस तरह के घिनोने कार्य कर रहे हैं,जो निन्दनीय है।

वरिष्ठ समाज सेवी कमल मित्तल ने आज अलवर में हुए हमला को भाजपा की घटिया मानसिकता का षड्यंत्र बताया।   हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय सांसद बालक नाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया  के बेहद करीबी हैं ।

इस अवसर पर भाकियू नेता राकेश टिकैत के संदेश को महत्व देते हुए निर्णय लिया गया कि उक्त मामले में संयुक्त  किसान मोर्चा ही आगे की रणनीति तय करेगा । चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि यह षड्यंत्र स्थलभौर हरियाणा में रचा गया है। किसी भी मोर्चे पर घटना के विरोध में कोई एक्शन नहीं लेना है। संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी, हम इस संघी षड्यंत्र से डरने वाले नहीं है और हमारे कार्यक्रम बादस्तूर जारी रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी को भी हम कहना चाहते हैं कि अगर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ सड़कों पर इस तरह की घटनाएं की गई तो भाजपा के सांसद विधायक भी सड़क पर नहीं चल पाएंगे।भाकियू नेता बिट्टू अक्खी , मांगेराम , अनिल कुमार , ओमसिंह , सनी  , अंकुर , विकास कुमार , विपिन कश्यप , अंकित कश्यप, उपेंद्र बालियान आदि ने आपात बैठक कर गाजीपुर बॉर्डर जाने का निर्णय लिया।

किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे किया जाम, राकेश टिकैत ने कहा : भाजपाइयों को सडकों पर नहीं निकलने देंगे

 


गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले में शुक्रवार शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जनपद स्थित ततारपुर चौराहे पर हमले के विरोध में किसानों ने दिल्ली मेरठ मार्ग जाम कर दिया । राकेश टिकैत की शुक्रवार को अलवर में दो पंचायतें थीं। पहली पंचायत हरसौली में करने के बाद राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ बांसूर में दूसरी पंचायत में शामिल होने जा रहे थे। बांसूर से करीब 20 किमी पहले ततारपुर चौराहे पर पहले से जमा कुछ लोगों एसयूवी कारों में सवार होकर आए हमलावरों की मदद से राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालांकि समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता के चलते हमलावर राकेश टिकैत को चोट नहीं पहुंचा पाए, लेकिन एक भाकियू कार्यकर्ता अरविंद चोटिल हो गया। टिकैत काफिले में शामिल गाडियों के शीशे टूट गए। हमले के बाद राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की गाडी में सवार होकर बांसूर में पंचायत को संबोधित करने पहुंचे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और हमलावरों की एसयूवी कार पुलिस के हवाले कर दी। हमलावर जिस एसयूवी कार को मौके पर छोड़कर भागे हैं वह मत्सय विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव की बताई गई है। काले रंग की इस कार पर स्टीकर भी लगे हुए हैं। कुलदीप राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का करीबी बताया जा रहा है। स्थानीय एसपी और एसडीएम हमले की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस-प्रशासन की तत्परता देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ततारपुर चौराहे लगाया गया जाम खोल दिया।

हमले के बाद चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों और मजदूरों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भाजपा के गुंडों द्वारा किए गए हमले की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडे यदि किसान पर हमला करेंगे तो भाजपा के विधायक और सांसद भी सड़कों पर नहीं ‌निकलने दिए जाएंगे। दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा ने भी मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि चौधरी राकेश टिकैत पर किया गया हमला घोर निंदनीय है। इस मसले में आगे का कोई निर्णय संयुक्त मोर्चा जल्द ही बैठक करके लेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले की खबर जैसे गाजीपुर बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को मिली, उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की दिल्ली से आने वाली लेन को जाम कर दिया। शाम को दिल्ली से आने वाले वाहनों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि राकेश टिकैत के निर्देश पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का जाम खोल दिया। करीब एक घंटे दिल्ली से आने वाले वाहनों के पहिए जाम रहे।सिंघु बॉर्डर पर कुंडली मानेसर पेरिफेरल को भी जाम किया है जो अभी तक जारी है।घटना के विरोध में जेवर,भोजपुर में जाम किया गया। जाम को राकेश टिकैत की अपील पर खोल दिया है।

-----

सिटी मजिस्ट्रेट ने ली सफाईकर्मियों की बैठक

मुजफ्फरनगर । आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था में अनियमितता मिलने पर जिला पंचायत सभागार में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों व नगर पालिका के अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने नगरपालिका सफाई कर्मियों के मुख्य अधिकारियों को बुलाकर जमकर हड़काया और कहा कि नगर के अंदर कहीं भी अगर अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई और समय पर कोई भी नगर पालिका सफाई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी अपने व्यवहार में सुधार कर लें और नगर को कूड़ा करकट से साफ़ सुथरा रखें। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की नगर से शिकायतें मिल रही है, अब यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर किसी भी कर्मचारी की अब शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने नगरपालिका के सभी अधिकारियों को कहा कि सभी अपने सफाई कर्मियों को कोविड के टीके लगवाए और उन्हें कोरोनावायरस से बचाये। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, ईओ हेमराज सिंह, नगर पालिका सफाई कर्मचारी व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे ।

रालोद के जिला पंचायत प्रत्याशी घोषित

 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ्फरनगर के रालोद समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। 


राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा को बताया जिम्मेदार


 अलवर। शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि इस हमले में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में उस वक्त हमला हुआ जब वो एक सभा को संबोधित कर आगे बढ़ रहे थे, इसी बीच ततारपुर चौराहे पर उनका काफिला पहुंचा ही था कि भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू किया। पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गए। अपने हुए ऊपर हमले पर टिकैत ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने हमला कराया है।

टिकैत पर हुये इस हमले को लेकर किसान आंदोलन के मंच से बीजेपी को जिम्मेदार ठराया गया है। किसान नेताओं ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुये बानसूर की किसान सभा के मंच से कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। बीजेपी पर इस हमले के आरोप लगाते हुये कहा गया कि राजस्थान में भी बीजेपी की हालत हरियाणा और पंजाब जैसी की जायेगी। राजस्थान के किसान ने बीजेपी को पहले भी धूल चटाई और इस तरह की हिमाकत की तो घर से बाहर निकालकर जूते मारने का काम करेंगे।

देश में कोरोना पर काबू पाने कैबिनेट सचिव की बैठक, क्या हुआ निर्णय ?



नई दिल्ली

 देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 'गंभीर चिंता' वाले राज्यों की श्रेणी में रखा है। पिछले कुछ दिनों में इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस के नए केसों में तेजी से उछाल देखने को मिला है और मौतें भी हुई हैं। 

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में 90 फीसदी (31 मार्च तक) और मौत के आंकड़ों में 90.5% का योगदान रहा है। खासकर महाराष्ट्र के हालात को लेकर सरकार ने चिंता जताई है। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों और रोजाना होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए तत्काल उपाय करने की सलाह दी है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को कैबिनेट सचि राजीव गौबा ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशक और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक हाई लेबल बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस केसों पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई और राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में राज्यों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी संसाधनों के इस्तेमाल की बात भी कही गई है।

ऐसे चल रहा था वाझे का वसूली अड्डा


मुंबई। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में खुलासा हुआ है कि वाझे कथित वसूली रैकेट को नरीमन पॉइंट स्थित एक फाइव स्टार होटल से चला रहा था। यहां उसके लिए एक बिजनेसमैन ने 12 लाख में एक रूम 100 दिनों के लिए बुक किया था। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक वाझे ने होटल में कमरा फेक आईडी पर लिया था। जांच एजेंसी एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन की हत्या केस में वाझे की भूमिका की जांच कर रही है। सस्पेंड किए जा चुके वाझे के अलावा एजंसी ने कई और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। 

जांच में पता चला है कि वाझे इस होटल के रूम नंबर 1964 से अपने काले कामों को अंजाम दे रहा था। उसने सुशांत सदाशिव खाममकार नाम वाले आधार कार्ड के जरिए यहां चेक इन किया था। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''एक कारोबारी ने होटल में यह कमरा 100 दिनों के लिए 12 लाख में बुक किया था। वाझे किसी विवाद में इस कारोबारी की मदद कर रहा था।'' अधिकारी ने यह भी बताया कि बुकिंग एक ट्रेवल एजेंट के जरिए कराई गई ती। क्राइम बॉन्च में ड्यूटी के दौरान वाझे यहां फरवरी में रहता था।

चोरी की पांच बाइकों समेत दो शातिर गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। 

थाना भोपा पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर अभियुक्तों को ग्राम महमूदपुर माजरा की नगर पटरी से दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण विभिन्न राज्यों (हरियाणा, दिल्ली, झारखंड आदि) से वाहन चोरी करते थे तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर /पैसों के बदले मोटरसाइकिल को गिरवी रख फ़र्ज़ी तरीके से वाहनों को बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सागर पुत्र बालकिशन निवासी गोमतीपुर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली व निशू कुमार पुत्र सतीश निवासी देवीपुरा थाना थाना भवन जनपद शामली हैं। 

उनके पास 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, कुल 05 मोटरसाईकिल – चोरी की हुई, रायल एनफिल्ड बुलेट- फर्जी नम्बर प्लेट लगी, सुपर स्पलैण्डर- फर्जी नम्बर प्लेट लगी, स्पलैण्डर प्लस- फर्जी नम्बर प्लेट लगी, 125- फर्जी नम्बर प्लेट लगी टीवीएस स्टार सिटी- फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद की गई।

पूरे जिले में कोरोना का कहर, 43 कोरोना के मरीज़


  •  मुजफ्फरनगर l कोरोना ने बरपाया कहर, जिले में आज 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • आज जनपद में 43 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 23 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 187 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में भरतिया कॉलोनी से एक, मीकाविहार से एक, त्रिरुपति होमस से एक, इंदिरा कॉलोनी दो, आंनदपुरी से एक, कृष्णापुरी से दो, आनंद भवन से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, रामपुरी से तीन, जनकपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कंबलवाला बाग से एक, उत्तरी सिविल लाइन से एक, नई मंडी से दो, पटेल नगर से एक, लक्ष्मण विहार से दो, गांधी नगर से एक, अंकित विहार से दो, मेघाखेड़ी से एक, पीपलशाह से एक, शाति नगर से एक, वसुंधरा से एक, कूकड़ा से एक, तुगरी से एक, सुरेंद्र नगर से एक, तुंगर से एक, लालबाग से एक, वहलना से दो, खतौली से तीन, जानसठ से एक, बघरा से एक, चरथावल से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कोरोना को लेकर सख्त हुए सीएम योगी, सात जिलों के जारी हुआ अलर्ट

 



लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनलाक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ समेत सात जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन जिलों में यह अलर्ट की तरह है, यहां ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने तथा इस महामारी के उपचार के लिए प्रदेश में पयार्प्त मात्रा में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने अब तक कोरोना के खिलाफ किए  गए काम के अनुभव और संसाधनों के बेहतर समन्वय से कोविड-19 के खिलाफ जंग को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर यदि लोग मास्क न लगाएं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

उन्होने लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में एल-2, एल-3 बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होने पूरे राज्य में कोविड अस्पतालों की बहाली की स्थिति की रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...