शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

सिटी मजिस्ट्रेट ने ली सफाईकर्मियों की बैठक

मुजफ्फरनगर । आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था में अनियमितता मिलने पर जिला पंचायत सभागार में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों व नगर पालिका के अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने नगरपालिका सफाई कर्मियों के मुख्य अधिकारियों को बुलाकर जमकर हड़काया और कहा कि नगर के अंदर कहीं भी अगर अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई और समय पर कोई भी नगर पालिका सफाई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी अपने व्यवहार में सुधार कर लें और नगर को कूड़ा करकट से साफ़ सुथरा रखें। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की नगर से शिकायतें मिल रही है, अब यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर किसी भी कर्मचारी की अब शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने नगरपालिका के सभी अधिकारियों को कहा कि सभी अपने सफाई कर्मियों को कोविड के टीके लगवाए और उन्हें कोरोनावायरस से बचाये। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, ईओ हेमराज सिंह, नगर पालिका सफाई कर्मचारी व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...