शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

राकेश टिकैत पर हमले को लेकर रोष जताया


 सिसौली। राजस्थान के जनपद अलवर  के ततारपुर चौराहे, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमले की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा होने पर सिसौली व आसपास के क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग इकट्ठे होकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि  सत्ताधारी दल का  नैतिक पतन किस स्तर तक हो चुका है। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर किसानों का ताता लगा रहा। चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों को समझाया कि इस मामले में आगे का निर्णय होगा वह संयुक्त किसान मोर्चा ही लेगा। हमें शांति और सद्भाव के साथ कार्य करना है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग विक्षिप्तो की भांति इस तरह के घिनोने कार्य कर रहे हैं,जो निन्दनीय है।

वरिष्ठ समाज सेवी कमल मित्तल ने आज अलवर में हुए हमला को भाजपा की घटिया मानसिकता का षड्यंत्र बताया।   हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय सांसद बालक नाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया  के बेहद करीबी हैं ।

इस अवसर पर भाकियू नेता राकेश टिकैत के संदेश को महत्व देते हुए निर्णय लिया गया कि उक्त मामले में संयुक्त  किसान मोर्चा ही आगे की रणनीति तय करेगा । चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि यह षड्यंत्र स्थलभौर हरियाणा में रचा गया है। किसी भी मोर्चे पर घटना के विरोध में कोई एक्शन नहीं लेना है। संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी, हम इस संघी षड्यंत्र से डरने वाले नहीं है और हमारे कार्यक्रम बादस्तूर जारी रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी को भी हम कहना चाहते हैं कि अगर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ सड़कों पर इस तरह की घटनाएं की गई तो भाजपा के सांसद विधायक भी सड़क पर नहीं चल पाएंगे।भाकियू नेता बिट्टू अक्खी , मांगेराम , अनिल कुमार , ओमसिंह , सनी  , अंकुर , विकास कुमार , विपिन कश्यप , अंकित कश्यप, उपेंद्र बालियान आदि ने आपात बैठक कर गाजीपुर बॉर्डर जाने का निर्णय लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...