मंगलवार, 23 मार्च 2021

आनलाइन दवा व्यापार के विरोध में जागरूकता अभियान


मुजफ्फरनगर । दवा व्यापारियों की एक आवश्यक मीटिंग अभिनव मेडिकल एजेंसी के स्वामी पुष्पेन्द्र मलिक के प्रतिष्ठन पर लिंक रोड गाँधी कालोनी पर हुई।मीटिंग की अध्यक्षता मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने की एवं संचालन महामंत्री संजय गुप्ता के द्वारा किया गया।

आज की आवश्यक मीटिंग में गांधी कॉलोनी एवं नई मण्डी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर स्वामियों ने भाग लिया।आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यपारियो को विगत दिनों लखनऊ में हुए OCDUP  के अधिवेशन में मुख्य अतिथि AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिन्दे जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव सिंघल के द्वारा दवा व्यापारियों के हित में जो जानकारियां दी गई थी उससे सभी व्यापारियों को अवगत कराया।

साथ ही दवा पोर्टल से सम्बंधित जो जानकारियां उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर  ए के जेन के द्वारा लखनऊ अधिवेशन में दी गई थी उस जानकारी से सभी दवा व्यापारियों को अवगत कराया।

सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया कि ऑन लाईन के माध्यम से जो दवा व्यापार हो रहा है वह सभी के लिए एक समस्या है।इसके लिए हम सभी दवा व्यापारियों को कम से कम 20 - 20 लोगों को ऑन लाईन के माध्यम से दवा ना मंगाने के लिए जागरूक करना चाहिए।

आज की मीटिंग में सतीश तायल, संजीव वर्मा, पंकज तनेजा,राजेश जुनेजा,अरुण प्रताप सिंह,सन्दीप चौहान,विवेक मित्तल, अमित पटपटीया ,प्रमोद कुमार, ठा घनश्याम सिंह,मनोज सिंघल, बालेन्द्र कुमार ओमपाल सिंह, बल कुमार,श्याम लाल, रजत, प्रशांत जुनेजा,हरीश कुमार, बालेश आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

उमेश मलिक ने बताई सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर । आज मंगलवार के दिन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अलीपुर पटना में स्थित शिव मंदिर पर एक चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रुप से बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक रहे। उन्होंने 4 वर्ष में यूपी की योगी सरकार द्वारा की गई सरकार की उपलब्धियों को जनता केश सामने रखा। इस सभा को शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश सैनी, सुधीर सैनी और भूमि विकास बैंक बुढ़ाना के चैयरमेन विनोद सैनी ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू कदम सिंह व संचालन विकास त्यागी ने किया। इस सभा में मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत, देवेश त्यागी, मोनू सैनी, मुकेश कश्यप, सुशील सैनी, विक्रम कश्यप, हिमांशु संगल और राजवीर कश्यप आदि मौजूद रहे।

जिला कारागार में बंदियों का टीकाकरण

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के सहयोग से आज जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 60 वर्ष से अधिक आयु के 96 बंदी (91 पुरूष बंदी $ 05 महिला बंदी) एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीमारियों से ग्रसित 65 बंदी (61 पुरूष बंदी $ 04 महिला बंदी), कुल 161 बंदियों का जिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा कारागार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। बंदियों को कोविड-19 टीका लगाये जाने केे दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं जेल स्टाफ से जेल अधीक्षक श्री ए0के0 सक्सेना, वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 चन्द्रगुप्त, जेलर श्री कमलेश सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, एवं सुश्री मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट श्री शैलेन्द्र कुमार राही आदि उपस्थित रहें।

बिजली घर पर कर्मचारी की मौत पर हंगामा

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर के गांव गोयला में बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइन मैन 42 वर्षीय विनोद पुत्र राधेश्याम की बिजलीघर पर ही कार्य करते समय हुई मौत के बाद ग्रामीणों का बिजली घर पर हंगामा। शव बिजली घर पर रख कर हंगामा किया। 

त्यौहार पर गडबड़ी बर्दाश्त नहीं : डीएम



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली का त्यौहार घटनारहित, सम्पन्न कराना सुनिश्चत किया जाये है। उन्होने कहा कि होली पर्व उत्साह व सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की परम्परा रही है कि सभी धर्माे के लोग एक दूसरे के त्यौहारों मे अपने भागीदारी निभाते है और मिलजुल कर एक दूसरे के त्यौहारो और खुशियों में शामिल होते है। उन्होने कहा कि होली का पर्व एक दूसरे को आपस में जोडने का पर्व है। उन्हेाने कहा कि अराजकता एवं हुडदंग बर्दाश्त नही किया जायेगा।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज जिला पंचायत सभागार में होली पर्व, शब-ए-बरात व त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं से छेडखानी किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट डालने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि होली के पर्व पर अवैध शराब की बिक्री न होने पाये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हेें पाबन्द किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि डाक्टरो की टीम होली के पर्व पर तैनात रहेगी और एम्बुलेंस भी क्रियाशील रखी जाये। प्रत्येक सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 में डाक्टर की डयूटी लगाई जाये जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल इलाज मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर ले। उन्होने कहा कि कही कोई विवाद नही होना चाहिए। यदि कही विवाद की स्थिति है तो उसका पहले ही निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के चलते कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर न निकले,भी मास्क का प्रयोग करे। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रहे। रंग खेलने में किसी से जोर जबरदस्ती न की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का पर्व शब-ए-बरात भी मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि शब-ए-बरात एवं होली का पर्व एक साथ होने के कारण अधिक संवेदनशीलता के साथ दोनो त्यौहारो को मनाया जाये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि अधिकारीगण संवेदनशील होकर अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगे और क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों के मोबाईल नम्बर प्राप्त करेगे और उनसे सम्पर्क में रहेगे। उन्होने कहा कि समस्या पैदा करने वाले तथा अराजक तत्वों को सक्षम धाराओं में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली जाये जो शरारत कर सकते है अथवा समस्या पैदा कर सकते है, ऐसे तत्वों पर कडी नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अवैध शराब के लिए अभियान चलाया जाये, जनपद में होली के त्यौहार पर किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री नही होने दी जायेगी। इसके अतिरिक्त 112 डायल अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगी और सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार रखें। व्यापारी नेता एवं भाजपा नेता अशोक बाटला ने कहा कि होली का त्यौहार हार रंगों का और उमंगों का त्यौहार है। प्रशासन द्वारा आयोजित होली एवं आने वाले चुनाव और शब्द रात के ऊपर एक मीटिंग रखी गई जिसमें गांव से प्रधान प्रशासन के सभी लोग पुलिस के सभी लोग उपस्थित रहे व्यापार मंडल से कृष्ण गोपाल मित्तल  श्री महंत आयल, दीपक वर्मा, गोपाल मित्तल, श्रीमोहन तायल, संजय मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे। 

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, एसपी सिटी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एव वित्त ,नगर मजिस्ट्रेट सभी एसडीएम, सीओ सहित गणमान्य नागरिक व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिजली कर्मी का किया चालान तो काट दी थाने और चौकी की बिजली


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार एक संविदा विद्युत कर्मचारी का हेलमेट ना पहनने पर चालान काट दिया। जब इस बात का पता बुढ़ाना के विद्युत अधिकारियों को लगा तो उनके निर्देश पर विद्युत कर्मचारियों ने भी बुढ़ाना कोतवाली और पुलिस चौकी की बिजली काट दी। जिसमें पुलिस और विद्युत विभाग में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों विभागों में कोई सुलह की खबर नहीं थी। मिली जानकारी के अनुसार नाजिम लाइनमैन बुढ़ाना विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं। आज मंगलवार की सुबह उसको विभाग के अधिकारियों से सूचना मिली कि कहीं पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है तो वह अपनी बाईक पर सवार होकर विद्युत लाइन में आये हुए फाल्ट को ठीक करने निकल गया। जब वह महावीर तिराहे पर आया तो यहां पर अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रोजाना की भांति आते जाते वाहनों की चैकिंग कर रही बुढ़ाना पुलिस ने उक्त लाइनमैन को चैकिंग के चलते रोक लिया। उसकी तलाशी लेने के बाद जब लाइनमैन नाजिम के सर पर पुलिस ने हेलमेट नहीं देखा तो पुलिस ने उसका हेलमेट ना पहनने पर एक हजार रुपए का चालान काट दिया। बताया जाता है कि चालान कटने के दौरान लाइनमैन ने पुलिस को बताया भी कि वह स्थानीय विद्युत गृह पर लाइनमैन है। वह कहीं पर फाल्ट ठीक करने के लिए जा रहा है। इसलिए वह हेलमेट नहीं पहन सकता मगर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। चालान कट जाने के बाद इस बात की खबर संविदाकर्मी लाइनमैन नाजिम ने इसकी सूचना विद्युत टेक्नीशियन कमल सिंह व अन्य अधिकारियों को दी तो उनमें पुलिस के प्रति भारी रोष फैल गया। तब विद्युत एक्सईएन के निर्देश पर अन्य विद्युत कर्मचारियों ने कुछ विद्युत अधिकारियों के साथ एक टीम के रूप में बुढ़ाना पुलिस चौकी व कोतवाली के अवैध रूप से चल रहे विद्युत कनेक्शन काटकर दोनों जगहों की बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी। इस बात को लेकर पुलिस विभाग में भी विद्युत अधिकारियों के प्रति रोष फैल गया। इस बारे में जब विद्युत टेक्नीशियन कमल सिंह से बात हुई तो उन्होंने पुलिस की हेलमेट चालान की कार्यवाही को अवैध बताया और कहा कि बाईकों पर सवार होकर पुलिस के सामने सैंकड़ों लोग बिना हेलमेट के निकलते हैं तो पुलिस उनका चालान क्यों नहीं करती। उधर इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। समाचार लिखे जाने तक दोनों विभागों के बीच तनातनी थी लेकिन मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया था। कुल मिलाकर यह मामला आज कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा।

पुलिस में 25 से 30 मार्च तक अवकाश पर रोक


लखनऊ। डीजीपी एचसी अवस्थी ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 25 से 30 मार्च तक के लिए रद्द कर दी हैं। यह निर्णय होली और शब-ए-बारात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मद्देनजर लिया गया। डीजीपी ने अपने आदेश में कहा कि होली पर किसी तरह का कोई हुड़दंग न हो और कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

होली और शब-ए-बारात को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ज्वाइन्ट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोरा ने अपील की है कि बिना अनुमति के इन मौके पर कोई जुलूस न निकाले। अनुमति मिलने पर कोविड नियमों का पालन करते हुए ही जुलूस निकलने दिया जाएगा। इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जेसीपी कानून व्यवस्था ने दी है। जेसीपी नवीन अरोरा ने कहा कि होली पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को जबरदस्ती रंग न लगाया जाए। ऐसा करने वाले पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जुलूस का जो मार्ग तय होगा, उसका पालन किया जाए। इसके अलावा होलिका दहन के समय भी कोई विवाद न होने दिया जाये। इसके लिये सभी थानेदारों को भी कई निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होलिका दहन के लिये हरे पेड़ काटने पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कपिलदेव अग्रवाल व अजू अग्रवाल ने किया विकास कार्याें का शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर। नगर में लगभग डेढ़ करोड रुपए की लागत से 31 मार्च 2021 तक निर्मित होने वाले कार्यों का शिलान्यास करते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराए गए स सर्वप्रथम नगर की एक बहुत बड़ी समस्या और आवश्यक कार्य वार्ड अट्ठारह,श्रीमती रानी सक्सेना मान्य सभासद के वार्ड ब्रह्मपुरी मैं स्थल पर समाप्त अवस्था के नाले के स्थान पर दोनों ओर आरसीसी के नाले तथा बीच में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष तथा रानी सक्सेना सभासद के द्वारा नारियल तोड़कर और फीता काटकर संयुक्त रुप से किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे और उनके द्वारा मुक्त कंठ से निर्मित होने वाले कार्य की प्रशंसा की गई स इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा वार्ड संख्या 12 नरेश चंद मित्तल सभासद एवं अंकुर दुआ समाचार संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन के साथ मिलकर सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर मान्य सभासद एवं अंकुर दुआ के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया सबाद में माननीय पालिका अध्यक्ष एवं विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वार्ड संख्या 14 श्री हनी पाल मान्य सभासद के वार्ड में सड़क एवं नालियों का शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात मान्य जिला अध्यक्ष के साथ आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने वार्ड संख्या 13 श्री अरविंद धनगर मान्य सभासद के वार्ड में कलावती नर्सिंग होम से अस्पताल की ओर साइट पटरी कार्य का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर विजय शुक्ला द्वारा पालिका अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई तथा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया। समस्त कार्यक्रमों में सभासद रानी सक्सेना तथा उनके पति संजय सक्सेना के अलावा नरेश चंद्र मित्तल, हनी पाल , अमित बॉबी श्रीमती सुषमा पुंडीर, अरविंद धनगर, अंकुर दुआ समाचार संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन, अंचित मित्तल, काका, राजपाल त्यागी, कपिल कुमार अवर अभियंता अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल लिपिक गण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एस के बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष द्वारा नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा मंत्री को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

सपाइयों ने डॉ राममनोहर लोहिया जयंती पर की विचार गोष्ठी

 मुजफ्फरनगर l सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर महान समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई।


 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की डॉ राम मनोहर लोहिया के समाजवाद के आंदोलन के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने सादगी व संघर्ष से देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया।

डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डॉक्टर लोहिया के विचारों व संघर्ष को अपनाकर साफ-सुथरी राजनीति करनी चाहिए।प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके विचारों संघर्ष को लेकर जनता के बीच में जाएगी तथा समाजवादी आंदोलन को मजबूत करते हुए 2022 में सांप्रदायिक एजेंडे पर चल रही भाजपा सरकार को परास्त करने का काम करेगी। 

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व सपा प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया द्वारा देश की आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ साथ आजाद भारत की राजनीति में भी स्वच्छ राजनीति की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए देश को नई दिशा दी।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख ने अपने संबोधन में डॉ राम मनोहर लोहिया को समाजवाद के आंदोलन का अग्रणीय नायक बताते हुए उनको पुष्पाजंलि अर्पित की। 

विचार गोष्ठी को सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर मेहराज तेवड़ा,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,नरेश विश्वकर्मा,अर्जुन पहलवान,शौकत अंसारी,डॉ इसरार अल्वी,मुस्तकीम प्रधान,मा हरीश कुमार,आलमगीर,आदि ने सम्बोधन करते हुए लोहिया जयंती पर सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट को डा लोहिया का चित्र भेंट किया।

सपा कार्यालय पर आज देश के महान क्रांतिकारी वीर सपूत शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी।

इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,आमिर डीलर,बृजेश कुमार,नवेद रँगरेज वीरेंद्र तेजियांन,यूसुफ गौर एडवोकेट,डॉ संजीव कश्यप,अरशद मलिक,शहजाद मैम्बर,हसीब गौर,टीटू पाल रमन,साकिब मलिक,शाहवेज कुरैशी,उमर खान,हसीब राणा,आरिफ अल्वी आदि मौजूद रहे।

होली मिलन में पत्रकार हंसी ठहाकों में शामिल हुए

 मुजफ्फरनगर। गणपति धाम में उद्योगपति भीम कंसल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें तमाम पत्रकारों से हंसी ठहाकों के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, रविन्द्र चैधरी, ऋषि राज राही, लोकेश भारद्वाज, वशिष्ठ भारद्वाज, दिलशाद मलिक, संजय अग्रवाल, कुलदीप त्यागी, सलेकपाल, श्याम चरण पंवार, संदीप वत्स, कुलदीप त्यागी, सत्यपाल सिंह , अभिषेेक वालिया, भूषण, मनीष चैहान,तरुण, तंजीम, राशिद सहित कई पत्रकार, कई उद्यमी और बीजेपी नेता राजीव गर्ग मौजूद रहे।




Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...