मंगलवार, 23 मार्च 2021

कपिलदेव अग्रवाल व अजू अग्रवाल ने किया विकास कार्याें का शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर। नगर में लगभग डेढ़ करोड रुपए की लागत से 31 मार्च 2021 तक निर्मित होने वाले कार्यों का शिलान्यास करते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराए गए स सर्वप्रथम नगर की एक बहुत बड़ी समस्या और आवश्यक कार्य वार्ड अट्ठारह,श्रीमती रानी सक्सेना मान्य सभासद के वार्ड ब्रह्मपुरी मैं स्थल पर समाप्त अवस्था के नाले के स्थान पर दोनों ओर आरसीसी के नाले तथा बीच में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष तथा रानी सक्सेना सभासद के द्वारा नारियल तोड़कर और फीता काटकर संयुक्त रुप से किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे और उनके द्वारा मुक्त कंठ से निर्मित होने वाले कार्य की प्रशंसा की गई स इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा वार्ड संख्या 12 नरेश चंद मित्तल सभासद एवं अंकुर दुआ समाचार संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन के साथ मिलकर सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर मान्य सभासद एवं अंकुर दुआ के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया सबाद में माननीय पालिका अध्यक्ष एवं विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वार्ड संख्या 14 श्री हनी पाल मान्य सभासद के वार्ड में सड़क एवं नालियों का शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात मान्य जिला अध्यक्ष के साथ आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने वार्ड संख्या 13 श्री अरविंद धनगर मान्य सभासद के वार्ड में कलावती नर्सिंग होम से अस्पताल की ओर साइट पटरी कार्य का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर विजय शुक्ला द्वारा पालिका अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई तथा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया। समस्त कार्यक्रमों में सभासद रानी सक्सेना तथा उनके पति संजय सक्सेना के अलावा नरेश चंद्र मित्तल, हनी पाल , अमित बॉबी श्रीमती सुषमा पुंडीर, अरविंद धनगर, अंकुर दुआ समाचार संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन, अंचित मित्तल, काका, राजपाल त्यागी, कपिल कुमार अवर अभियंता अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल लिपिक गण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एस के बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष द्वारा नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा मंत्री को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...