मंगलवार, 23 मार्च 2021

त्यौहार पर गडबड़ी बर्दाश्त नहीं : डीएम



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली का त्यौहार घटनारहित, सम्पन्न कराना सुनिश्चत किया जाये है। उन्होने कहा कि होली पर्व उत्साह व सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की परम्परा रही है कि सभी धर्माे के लोग एक दूसरे के त्यौहारों मे अपने भागीदारी निभाते है और मिलजुल कर एक दूसरे के त्यौहारो और खुशियों में शामिल होते है। उन्होने कहा कि होली का पर्व एक दूसरे को आपस में जोडने का पर्व है। उन्हेाने कहा कि अराजकता एवं हुडदंग बर्दाश्त नही किया जायेगा।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज जिला पंचायत सभागार में होली पर्व, शब-ए-बरात व त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं से छेडखानी किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट डालने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि होली के पर्व पर अवैध शराब की बिक्री न होने पाये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हेें पाबन्द किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि डाक्टरो की टीम होली के पर्व पर तैनात रहेगी और एम्बुलेंस भी क्रियाशील रखी जाये। प्रत्येक सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 में डाक्टर की डयूटी लगाई जाये जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल इलाज मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर ले। उन्होने कहा कि कही कोई विवाद नही होना चाहिए। यदि कही विवाद की स्थिति है तो उसका पहले ही निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के चलते कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर न निकले,भी मास्क का प्रयोग करे। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रहे। रंग खेलने में किसी से जोर जबरदस्ती न की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का पर्व शब-ए-बरात भी मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि शब-ए-बरात एवं होली का पर्व एक साथ होने के कारण अधिक संवेदनशीलता के साथ दोनो त्यौहारो को मनाया जाये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि अधिकारीगण संवेदनशील होकर अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगे और क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों के मोबाईल नम्बर प्राप्त करेगे और उनसे सम्पर्क में रहेगे। उन्होने कहा कि समस्या पैदा करने वाले तथा अराजक तत्वों को सक्षम धाराओं में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली जाये जो शरारत कर सकते है अथवा समस्या पैदा कर सकते है, ऐसे तत्वों पर कडी नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अवैध शराब के लिए अभियान चलाया जाये, जनपद में होली के त्यौहार पर किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री नही होने दी जायेगी। इसके अतिरिक्त 112 डायल अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगी और सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार रखें। व्यापारी नेता एवं भाजपा नेता अशोक बाटला ने कहा कि होली का त्यौहार हार रंगों का और उमंगों का त्यौहार है। प्रशासन द्वारा आयोजित होली एवं आने वाले चुनाव और शब्द रात के ऊपर एक मीटिंग रखी गई जिसमें गांव से प्रधान प्रशासन के सभी लोग पुलिस के सभी लोग उपस्थित रहे व्यापार मंडल से कृष्ण गोपाल मित्तल  श्री महंत आयल, दीपक वर्मा, गोपाल मित्तल, श्रीमोहन तायल, संजय मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे। 

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, एसपी सिटी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एव वित्त ,नगर मजिस्ट्रेट सभी एसडीएम, सीओ सहित गणमान्य नागरिक व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...