मंगलवार, 23 मार्च 2021

बिजली कर्मी का किया चालान तो काट दी थाने और चौकी की बिजली


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार एक संविदा विद्युत कर्मचारी का हेलमेट ना पहनने पर चालान काट दिया। जब इस बात का पता बुढ़ाना के विद्युत अधिकारियों को लगा तो उनके निर्देश पर विद्युत कर्मचारियों ने भी बुढ़ाना कोतवाली और पुलिस चौकी की बिजली काट दी। जिसमें पुलिस और विद्युत विभाग में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों विभागों में कोई सुलह की खबर नहीं थी। मिली जानकारी के अनुसार नाजिम लाइनमैन बुढ़ाना विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं। आज मंगलवार की सुबह उसको विभाग के अधिकारियों से सूचना मिली कि कहीं पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है तो वह अपनी बाईक पर सवार होकर विद्युत लाइन में आये हुए फाल्ट को ठीक करने निकल गया। जब वह महावीर तिराहे पर आया तो यहां पर अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रोजाना की भांति आते जाते वाहनों की चैकिंग कर रही बुढ़ाना पुलिस ने उक्त लाइनमैन को चैकिंग के चलते रोक लिया। उसकी तलाशी लेने के बाद जब लाइनमैन नाजिम के सर पर पुलिस ने हेलमेट नहीं देखा तो पुलिस ने उसका हेलमेट ना पहनने पर एक हजार रुपए का चालान काट दिया। बताया जाता है कि चालान कटने के दौरान लाइनमैन ने पुलिस को बताया भी कि वह स्थानीय विद्युत गृह पर लाइनमैन है। वह कहीं पर फाल्ट ठीक करने के लिए जा रहा है। इसलिए वह हेलमेट नहीं पहन सकता मगर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। चालान कट जाने के बाद इस बात की खबर संविदाकर्मी लाइनमैन नाजिम ने इसकी सूचना विद्युत टेक्नीशियन कमल सिंह व अन्य अधिकारियों को दी तो उनमें पुलिस के प्रति भारी रोष फैल गया। तब विद्युत एक्सईएन के निर्देश पर अन्य विद्युत कर्मचारियों ने कुछ विद्युत अधिकारियों के साथ एक टीम के रूप में बुढ़ाना पुलिस चौकी व कोतवाली के अवैध रूप से चल रहे विद्युत कनेक्शन काटकर दोनों जगहों की बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी। इस बात को लेकर पुलिस विभाग में भी विद्युत अधिकारियों के प्रति रोष फैल गया। इस बारे में जब विद्युत टेक्नीशियन कमल सिंह से बात हुई तो उन्होंने पुलिस की हेलमेट चालान की कार्यवाही को अवैध बताया और कहा कि बाईकों पर सवार होकर पुलिस के सामने सैंकड़ों लोग बिना हेलमेट के निकलते हैं तो पुलिस उनका चालान क्यों नहीं करती। उधर इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। समाचार लिखे जाने तक दोनों विभागों के बीच तनातनी थी लेकिन मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया था। कुल मिलाकर यह मामला आज कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...