मंगलवार, 23 मार्च 2021

होली मिलन में पत्रकार हंसी ठहाकों में शामिल हुए

 मुजफ्फरनगर। गणपति धाम में उद्योगपति भीम कंसल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें तमाम पत्रकारों से हंसी ठहाकों के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, रविन्द्र चैधरी, ऋषि राज राही, लोकेश भारद्वाज, वशिष्ठ भारद्वाज, दिलशाद मलिक, संजय अग्रवाल, कुलदीप त्यागी, सलेकपाल, श्याम चरण पंवार, संदीप वत्स, कुलदीप त्यागी, सत्यपाल सिंह , अभिषेेक वालिया, भूषण, मनीष चैहान,तरुण, तंजीम, राशिद सहित कई पत्रकार, कई उद्यमी और बीजेपी नेता राजीव गर्ग मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...