सोमवार, 22 मार्च 2021

हर्ष फायरिंग में रालोद नेता राजीव लाटियान की गिरफ्तारी के विरोध में थाने पर धरना


मुजफ्फरनगर । हर्ष फायरिंग करने वाले राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष को तितावी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने तितावी थाने पर धरना दिया। 

हर्ष फायरिंग के आरोपी को छुड़ाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव लगातार कार्यकर्ताओं को समझाने का  प्रयास करते रहे लेकिन कार्यकर्ता समझने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि जिला उपाध्यक्ष राजीव लाटियान को छुड़ाने के बाद ही  घर वापस लौटेंगे। बताया गया है कि राष्ट्रीय लोकदल जिला उपाध्यक्ष राजीव सुक्रमपाल निवासी गांव अलीपुर कलां को आज सुबह 10 बजे, जब वह अपना लाइसेसी हथियार तितावी थाने में जमा करने आया तो हर्ष फायरिंग के एक वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर थाने में बैठा लिया। रालोद कार्यकर्ताओ को इसकी भनक लगी तो तितावी थाने पर जमा होने शुरू हो गए। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी,पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक नवाज़िश आलम,वरिष्ठ नेता श्रीराम तोमर,सुधीर भारतीय,हर्ष राठी,सार्थक लाटीयान,सुरेंद्र प्रधान,राकेश वशिष्ठ, बल सिंह,रोहित तितावी आदि सैकड़ो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। 

धरने की अध्यक्षता बाबा रामपाल सिंह लाटीयान खाप ने की। रालोद नेता वीडियो को पुराना बताकर प्रशासन की तानाशाही बता रहे है,जबकि सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, इंस्पेक्टर संजीव दलाल, प्रभारी राधेश्याम यादव आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। 

जिले में बढ रहा कोरोना, आज मिले दस मामले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के दस नये मामले मिले हैं। इनमें सात शहरी इलाके में पाए गए। शहर में आज मिले मामले प्रेमपुरी, सुमन विहार, खालापार, आबकारी, साकेत, टीचर कॉलोनी और ब्रह्म पुरी से पाए गए हैं। इसके अलावा गोयला से एक, नोना मंसूरपुर से एक, रामराज से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि सात को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 66 हो गई है।

सरदार भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 175 ने किया रक्त दान



मुजफ्फरनगर । शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव वह राजगुरु के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर एसबीकॉलेज मार्केट में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया

  शिविर में लगभग 175 रक्त वीरांगनाओं एवं रक्त वीरों ने रक्तदान किया , शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल ने  भारत माता एवं भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया 

      समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक मोहित इशपूजानी ने बताया कि लगभग 60 रक्त वीर ऐसे थे जिन्होंने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान शिविर में किया समर्पित महिला शक्ति की रक्त संयोजिका शिल्पा किंडरा ने बताया की हमने आज विशेष रूप से महिलाओं का आव्हान किया था जिसके फलस्वरूप लगभग 20 महिलाएं रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आई  आशा है भविष्य में भी इसी प्रकार महिलाएं रक्तदान करने के लिए उत्साह दिखाएंगी

      विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने  रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया एवं समर्पित युवा समिति के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की 

          रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली एवं जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर ब्लड बैंक की मेडिकल टीम द्वारा संपादित किया गया समर्पित युवा हितेश आनंद ने बताया कि शीघ्र ही समर्पित युवा समिति की ओर से एक रक्तदान शिविर और आयोजित किया जाएगा. जिससे समाज से नए रक्तदाता जोड़े जा सकें कार्यक्रम को सफल बनाने में   सुरभि छाबड़ा, नमिता अरोरा मेघा, मोनिका सिंघल ,अजय अनेजा हरीश अरोरा यश अनेजा राज कुमार सौरभ मित्तल तुषार शर्मा गौरव नारंग  तुषार गुप्ता हर्ष पाहुजा गुलशन अरोड़ा आदि का सहयोग रहा समर्पित युवा अमित पटपटिया ने  एस डी मार्केट एसोसिएशन एवं सभी रक्त वीरों का हार्दिक धन्यवाद किया

एसडीएम सदर द्वारा निजी संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करने के आदेश पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे



मुजफ्फरनगर । मॉल समेत शहर के बड़े भूभाग को शत्रु संपत्ति में दर्ज करने के एसडीएम कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट ने स्टे देते हुए कहा कि बिना सुनवाई के एक पक्षीय आदेश न्यायोचित नहीं  है। 

समाज सेवी और उद्योग पति आलोक स्वरूप व अनिल स्वरूप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाई कोर्ट ने पूरे प्रकरण पर स्टे आदेश दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निजी स्वामित्व की भूमि को शत्रु सम्पत्ति मानते हुए उक्त भूमि को राज्य सरकार में दर्ज किये जाने से सम्बन्धित प्रकरण में पिछले कुछ दिनों से कुछ समाचार पत्रों व न्यूज़ ग्रुप में समाचार प्रकाशित हो रहे है जिनसे जहाँ हमारी छवि धूमिल करने का प्रयास हुआ है वहीं पर हमेें भी गहरी पीड़ा हुई है लेकिन आप सबके सहयोग व न्यायिक प्रक्रिया के संज्ञान लेने से हमारे हितों की रक्षा हो सकेगी एसी हमें आशा है I सर्वप्रथम जैसे की हमने एसडीएम कोर्ट में भी याचना की थी की कोरोना काल में एक पक्षीय आदेश न्यायोचित नहीं है वही याचना माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद ने स्वीकार कर ली तथा वाद संख्या 6866 सन 2021 आलोक स्वरुप बनाम राज्य सरकार व अन्य में sdm कोर्ट का आदेश दिनांक 31-12-2020 को प्रथम द्रष्टया  गलत मानते हुए इस पुरे प्रकरण पर स्टे पारित कर दिया है तथा आदेश में स्पष्ट रूप से कोरोना काल में जून-2020 के बाद सुनवाई का मौका दिए बिना एक पक्षीय आदेश को न्यायोचित नहीं मान I यह भी उल्लेखनीय है की यह सारी कार्यवाही 4/1 महल नवाब रुस्तम अली खान की ग्राम युसुफपुर मुज़फ्फरनगर की भूमि को शत्रु सम्पत्ति मानते हुए कार्यवाही कर रहे है जो की अनुचित है यह भूमि लगभग 570 बिघे का नोटिस संख्या 178 दिनांक 27-01-2018 तहसीलदार सदर द्वारा शत्रु सम्पत्ति अधिनियम /निस्क्रांत संपत्ति अधिनियम में निर्गत किया गया था तथा एक और नोटिस  प्रभारी शत्रु सम्पत्ति कार्यालय एडीम-ई के कार्यालय से नोटिस संख्या 371 दिनांक 13-04-2018 को भी निर्गत किया गया I नोटिस संख्या 371 दिनांक-13-04-2018 हुबहू कट-कोपी पेस्ट तहसीलदार के नोटिस संख्या 178 का है I अत: दो अलग-अलग विभाग से एक जैसे नोटिस अधिकारियों के द्वारा निर्गत करना आश्चर्यजनक तथा न्यायोचित नहीं है I दो अलग –अलग विभागों से एक जैसे नोटिस एक ही प्रकरण पर निर्गत करने का कोई भी प्रविधान संविधान में नहीं है क्योंकि दोनों नोटिस का कारण और अधिनियम एक जैसे है I फिर भी हमने नोटिस संख्या 178 का जवाब दिनांक 28-02-2018 को तथा नोटिस संख्या 371 का जवाब दिनांक 02-07-2018 को दे दिया I दिए गये जवाब में हमने यह भी निवेदन किया की सुनवाई की तिथि सुनिश्चित करने की क्रपा करे ताकी हम उपस्थित हो सके , यह आश्चर्य की बात है की दोनों नोटिस आज तीन वर्ष व्यतीत होने के बाद भी लम्बित चले आ रहे है और कोई भी सुनवाई की तिथि नियुक्त नहीं हुई है हमने दोनों विभाग में सुनवाई हेतु कई अनुस्मारक भेजे है , अनुस्मारक जो हमारे द्वारा रजिस्टर्ड डाक से भेजे है वो दिनांक 10-07-2018,10-01-2018 ,22-12-2018, 09-01-2019 ,12-06-2019 ,01-07-2019 ,07-11-2019 ,23-11-2019 ,27-11-2019 ,16-12-2019 ,18-12-2019 ,09-01-2020 ,10-07-2018 ,10-10-2018 ,22-12-2018 ,09-01-2019 ,12-06-2019 ,01-07-2019 ,07-11-2019 ,26-11-2019 ,28-05-2020 ,08-06-2020 ,06-07-2020  को भेजे है इतने सारे अनुस्मारक भेजने के बाद भी सुनवाई की तिथि नियुक्त न होना तथा शत्रु सम्पत्ति प्रकरण को लंबित रखना एक विचारणीय  प्रश्न है I सम्बन्धित अधिकारी / विभाग यह भली-भांति जानते है की माननीय हाई कोर्ट के आदेश दिनांक 11-05-1949 व सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 18-11-1953 के उपरांत खेवट संख्या 4/1 की यह भूमि शत्रु सम्पत्ति नहीं है तथा निजी सम्पत्ति है इसलिए तीन वर्ष व्यतीत होने के बाद भी सम्बन्धित भूमि को शत्रु सम्पत्ति घोषित नहीं की जा रही है I उल्लेखनीय है की यदि वास्तव में भूमि शत्रु सम्पत्ति है तो यह समस्त 570 बीघे भूमि को सरकार में निहित क्यों नहीं की गयी व कब्ज़ा नही लिया गया I हमारे साथ–साथ आम जनमानस भी संशय की स्तिथि  में है I भूमि का क्रय -विक्रय ठप्प हो गया है I सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है की कस्टोडियन मुज़फ्फरनगर ने दिनांक 26-02-1953 को प्रमाण पत्र जारी किया है की यह सम्बन्धित भूमि निजी सम्पत्ति है तथा कस्टोडियन की सम्पत्ति नहीं है I अत: निस्क्रांत सम्पत्ति नहीं है I जब स्वयं कस्टोडियन ने प्रमाण पत्र दिनांक 26-02-1953 को जारी कर दिया तो इस पर अब कोई भी किसी प्रकार का विवाद न्यायोचित नहीं है तथा समझ से परे है I कस्टोडियन प्रमाण पत्र दिनांक 26-02-1953 माननीय हाई कोर्ट आदेश 11-05-1949 तथा सुप्रीम कोर्ट आदेश दिनांक 18-11-1953 के अनुशार निजी सम्पत्ति माना है I यह भी आश्चर्य का विषय है की कस्टोडियन प्रमाण पत्र दिनांक 26-02-1953 जब विभाग के पास विभागीय दस्तावेजो में है तो इस अहम् दस्तावेज को विपरीत नोटिस इत्यादि को कार्यवाही में लाना नियम विरुद्ध है I विभाग भली-भांति सारे  तथ्यों को जानता और समझता है और यही कारण है की शत्रु सम्पत्ति घोषित न करके प्रकरण की सुनवाई नहीं की जा रही है तथा जानबूझकर प्रकरण को लंबित रखा जा रहा है I कोरोना काल में आदेश संख्या 32 बिना सुनवाई के जल्दबाजी में पारित करना तथा अब हमारी उस आदेश में रिकाल प्रार्थना पत्र दिनांक 27-01-2021 को लंबित रखना भी एक गंभीर सवाल है I रिकाल प्रार्थना पत्र पर माननीय अधिकारी द्वारा बिना किसी भी पक्ष द्वारा स्थगन प्राथना पत्र दिए माननीय अधिकारी स्वयं अग्रिम तारीख दिनांक 12-02-2021 ,19-02-2021 ,24-02-2021 ,03-02-2021 ,10-03-2021 ,19-03-2021 लगाना भी स्पष्ट दर्शाता है कि सुनवाई का मौका नहीं देना चाहते है तथा फिर से इस प्रकरण को लंबित रखना चाहते है। उपरोक्त सभी तथ्यों से यह भी स्पष्ट है की उक्त प्रकरण सामान्य प्रकरण की भांति न चलकर किसी दबाव में , जो लगता है  कुछ अधिकारियो पर भी पर अवश्य है दबाव किसका है तथा क्यों है इसकी भी जांच अवश्य होनी चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है की वाद 32 दिनांक 15-06-2020 नोटिस निर्गत होने से एक पक्षीय कार्यवाही करने तक सारी प्रक्रिया महज 5 माह में समाप्त कर दी गयी , जबकी इसी कार्यालय में मेरे स्वयं के 35 वाद आज भी लंबित चले आ रहे है जिस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है मेरे कुछ वाद तो वर्षो पुराने है। ऐसे में सारी वस्तु-स्तिथि मिडिया के माध्यम से आम-जनमानस के सामने रखने से पूरा प्रकरण लोगो को समझ में आ जायेगा। हम मिडिया के माध्यम से अधिकारी वर्ग से भी यह अनुरोध करते है की वे भी बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर कार्य करे ,ताकि न्याय व्यवस्था पर लोगो का भरोसा बना रहे तथा हमे भी इंसाफ मिल सके। इससे जहाँ इनकी छवि भी निखरेगी वे न्यायिक प्रक्रिया के गंभीर परिणामो से भी बच सकेंगे । इस दौरान आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप, प्रणव स्वरूप, अभिनव स्वरूप, एडवोकेट तरूण गोयल एवं मुश्ताक आदि मौजूद रहे। 

वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बनी बुजुर्गों के लिए वरदान



मुजफ्फरनगर । वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस से आज बुजुर्गों को टीका लगवाने की शुरुआत हो गई है। 

जनपद में कल वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने किया था वही आज दिन निकलते ही कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए बुजुर्गों को वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस ने उनके घरों से लेकर जिला अस्पताल ले जाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत कराई वहीं उन्हें आधा घंटा हॉस्पिटल में रेस्ट करा कर उनके घर तक भी वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस छोड़ने गई वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस में बैठे बुजुर्गों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का धन्यवाद व आभार जताया कि उन्होंने इस वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस की शुरुआत बुजुर्गों के लिए सहायता करने के लिए कराइ वही बुजुर्गों ने जनप्रतिनिधियों का आभार भी जताया इस वैक्सीनेशन एक्सप्रेस की कमांड नगर क्षेत्र में अभिषेक कुमार सिंह द्वारा सम्भाली जा रही है।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव


 देहरादून l देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसी बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम ये यह जानकारी ट्विट करे दी। तीरथ सिंह रावत ने ट्विट किया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार का तीन दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फागुन मेला 24 मार्च से

 


मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर नई मंडी स्थित गणपति धाम पर प्रेस वार्ता कर गणपति धाम ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों ने बताया की श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति द्वारा गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के द्वारा तीन दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फागुन मेला 24 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें 24 मार्च को रात्रि 8:00 बजे से पारंपरिक भजनों चंग धमाल के साथ केसर चंदन की होली बाबा श्याम के साथ खेली जाएगी 25 मार्च 2021 को प्रातः 9:00 बजे निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी बाबा श्याम लीले घोड़े पर सवार होकर अपने पूर्ण स्वरूप के रथ पर विराजमान होकर भ्रमण करेंगे निशान यात्रा शिव चौक से झांसी की रानी बालाजी चौक मालवीय चौक से भोपा पुल होते हुए गौशाला रोड से मुड़कर ट्वीट बाजार जोड़ी गली बिंदल बाजार स्वीट्स कॉर्नर चौराहे से मुड़कर डाक खाने से होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेगी एवं रात्रि 8:00 बजे से विशाल जागरण मंदिर प्रांगण में होगा जिसमें भजन प्रमाणिक मनीष भट्ट मुंबई से पारस लाडला होडल से विशेष रूप से पधार रहे हैं रात्रि 8:00 बजे से फागुन बधाई उत्सव एवं भंडारा होगा तथा 29 मार्च 2021 को शाम 4:00 बजे भगवान गणपति संघ फूलों की होली खेली जाएगी।

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि गणपति धाम मंदिर परिसर मे शिवमंदिर का निर्माण किया गया 

 इस अवसर पर अनिल गोयल अमरीश गोयल जे.पी गोयल अशोक गर्ग बिजेन्द्र कुमार रानो सोम कुच्छल कुलदीप आदि उपस्थित रहे

बदला मौसम का मिजाज, अंधेरा छाया, तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार


नई दिल्ली। गर्मी के कहर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्‍तर में पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। सोमवार की सुबह दिल्ली.एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में अंधेरा छा गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली.एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वानुमान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से सोमवार से बुधवार तक बारिश का अनुमान है। जिसके तहत सोमवार व मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की गति से बारिश होने के आसार हैं। वहीं बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकेगी। जिसके तहत दिल्ली का अधिकतम तापमान 3 डिग्री से अधिक की गिरावट के साथ गुरुवार तक 32 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद एक बार फिर अधिकतम तापमान में धीरे .धीरे बढ़ोतरी होगी।

आज और कल पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्‍थानए पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्‍थान में तेज गरज के साथ ओले गिरने की संभावना है। 

जब देश में 360 कोरोना के मरीज़ तो जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन, अब 47 हजार तो लॉकडाउन क्यों नहीं

 


नई दिल्ली l बीते दो सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सोमवार को सामने आए आंकड़े में बीते एक दिन में 46,951 केस मिलने की बात सामने आई है। पिछले साल आज ही के दिन यानी 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा था और यही महीनों चले लॉकडाउन के ट्रेलर जैसा था। उस दौर की बात करें तो भारत में तब कोरोना ने दस्तक दी ही थी और 21 मार्च, 2020 तक 360 केस सामने आए थे। इनमें भी 41 मामले विदेशियों के थे। उसी दौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जिसे जनता ने पूरा सहयोग दिया था। देश भर में सड़कें पूरी तरह सूनी पड़ी थीं और लोग अपने घरों में थे ताकि कोरोना बाहर ही रहे। लेकिन अब नई लहर पिछले साल से भी ज्यादा कहर बरपाती दिख रही है, जिसने एक बार फिर से 2020 में लगी पाबंदियों के दिनों की यादें ताजा कर दी हैं। जनता कर्फ्यू के एक साल पूरा होने के मौके पर यह जानना जरूरी है कि आखिर कोरोना से जंग में हम कहां तक पहुंचे हैं।


पिछले साल जनता कर्फ्यू लगने से पहले तक देश में सिर्फ 360 केस थे, जो आंकड़ा अब बढ़कर 1,16,46,081 पहुंच गया है। इसके अलावा एक्टिव केसों की बात करें तो अकेले महाराष्ट्र में ही आंकड़ा 2 लाख के पार है और देश भर में फिलहाल 3,34,646 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में स्थिति चिंताजनक है और एक बार फिर से कोरोना विस्फोटक होता दिख रहा है। मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में देश के कुल कोरोना केसों के 86 फीसदी मामले हैं। अब तक देश भर में 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस अब भी हैं।

खासतौर पर महाराष्ट्र में ही देश भर के 60 फीसदी के करीब मामले हर दिन मिल रहे हैं। मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहर कोरोना के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। भले ही बीते साल की तरह फिलहाल किसी जनता कर्फ्यू या लॉकडाउन का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पाबंदियों के दिन लौटते हुए जरूर दिख रहे हैं। एक तरफ पंजाब के 11 शहरों में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां हैं तो राजस्थान में किसी भी बाहरी शख्स को एंट्री तभी मिलेगी, जब उसके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट हो। यही नहीं मध्य प्रदेश ने भी राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया है। कई राज्यों में प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

दम घुटने से 5 मासूम बच्चों की मौत


जयपुर। बीकानेर में गलती से कंटेनर के बंद हो जाने की वजह से दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। एक अन्य हादसे में मिट्टी की ढांग खिसकने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के नापासर थानाक्षेत्र में अनाज के भंडारण कंटेनर के अंदर दम घुटने से चार बच्चियों सहित पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग के हैं। कंटेनर लगभग खाली था और खेलते समय बच्चे उसके अंदर एक के बाद एक कूद गये। उन्होंने बताया कि अचानक कंटेनर बाहर से बंद हो गया और बच्चे बाहर नहीं आ सके। इस हादसे में आसपास में रह रही तीन बालिकाओं और उनके भाई और एक अन्य बालिका की मौत हो गई। जब चार बच्चों की मां घर पहुंची तो बच्चे घर पर नहीं मिले। इसके बाद तलाशी के दौरान उन्होंने कंटेनर खोला तो सभी बच्चों को कंटेनर के अंदर पाया। सभी बच्चों सेवाराम (4), रविना (7), राधा (5), पूनम (8) और माली को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में शनिवार शाम को मिट्टी ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। चार बच्चे मिट्टी के टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे। अचानक मिट्टी ढह जाने से चारों बच्चे उसमें दब गये, चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान सात वर्षीय प्रिंस, सुरेश और 10 वर्षीय सोना के रूप में की गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...