सोमवार, 22 मार्च 2021

जिले में बढ रहा कोरोना, आज मिले दस मामले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के दस नये मामले मिले हैं। इनमें सात शहरी इलाके में पाए गए। शहर में आज मिले मामले प्रेमपुरी, सुमन विहार, खालापार, आबकारी, साकेत, टीचर कॉलोनी और ब्रह्म पुरी से पाए गए हैं। इसके अलावा गोयला से एक, नोना मंसूरपुर से एक, रामराज से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि सात को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 66 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...