सोमवार, 22 मार्च 2021

दम घुटने से 5 मासूम बच्चों की मौत


जयपुर। बीकानेर में गलती से कंटेनर के बंद हो जाने की वजह से दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। एक अन्य हादसे में मिट्टी की ढांग खिसकने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के नापासर थानाक्षेत्र में अनाज के भंडारण कंटेनर के अंदर दम घुटने से चार बच्चियों सहित पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग के हैं। कंटेनर लगभग खाली था और खेलते समय बच्चे उसके अंदर एक के बाद एक कूद गये। उन्होंने बताया कि अचानक कंटेनर बाहर से बंद हो गया और बच्चे बाहर नहीं आ सके। इस हादसे में आसपास में रह रही तीन बालिकाओं और उनके भाई और एक अन्य बालिका की मौत हो गई। जब चार बच्चों की मां घर पहुंची तो बच्चे घर पर नहीं मिले। इसके बाद तलाशी के दौरान उन्होंने कंटेनर खोला तो सभी बच्चों को कंटेनर के अंदर पाया। सभी बच्चों सेवाराम (4), रविना (7), राधा (5), पूनम (8) और माली को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में शनिवार शाम को मिट्टी ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। चार बच्चे मिट्टी के टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे। अचानक मिट्टी ढह जाने से चारों बच्चे उसमें दब गये, चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान सात वर्षीय प्रिंस, सुरेश और 10 वर्षीय सोना के रूप में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...