शनिवार, 20 मार्च 2021

शहर कोतवाली प्रभारी समेत जिले के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला रियों

 सहारनपुर । डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने किए क़ई पुलिस इंस्पेक्टर इधर से उधर किए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के क ई अधिकारी शामिल हैं।

स्थानांतरित के लिए अधिकारियों में देशराज सिंह, राजेश चंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, यतेंद्र कुमार व कुमार पाल सिंह राठौर को सहारनपुर भेजा गया है। ममता गौतम, मनोज कुमार शर्मा, सुरेश चंद बेलवाल व गीता रानी का स्थानांतरण शामली के लिए किया गया है। बिजेंद्र सिंह रावत सहारनपुर से मुजफ्फरनगर भेजे गए हैं।



गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के व्याख्यान 22 मार्च से


मुजफ्फरनगर । मीनाक्षी चौक स्थित कोल्डस्टोरेज परिसर में जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार से जुडे पदाधिकारियों की एक बैठक कमल गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें पूज्यपालमहामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी के 22 मार्च को शुभागमन पर उनके प्रवचन तथा जिला कारागार में वहां के अधिकारियों के प्रति संबोधन पर चर्चा की गयी।

बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 मार्च की सांय साढे चार बजे मानव जीवन में गीता की उपयोगिता, गीता के माध्यम से संपूर्ण मानव जगत, प्राणीजगत का कल्याणएवं मानव मूल्यों के संरक्षण में गीता का महत्व आदि पर महाराजश्री व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 23 मार्च को महाराजश्री प्रात: 8 बजे जिला कारागार में सनातन ग्रंथों एवं महापुरुषों के जीवन व्रत से कैदियों को संबोधित करेंगे तथा सायंकालीन प्रवचन में जीओ गीता से संबोधन करेंगे। 24 मार्च को प्रात: यज्ञ कर ज्ञान गंगा कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करेंगे। बैठक में सुरेंद्र अग्रवाल, अमरकांत गुप्ता एडवोकेट संरक्षक, अध्यक्ष कमल गोयल, महामंत्री अतुल कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष इंजी. लोकेश चंद्रा, आरके मलिक एड., डा. आरके सिंघल, आचार्य होतीलाल शर्मा, अजय गर्ग, शैलेंद्र किंगर, आलोक कुमार गर्ग, गोपाल मिततल, स्कंद पंवार, संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा नेता की फेसबुक पर अश्लील वीडियो की धमकी


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता की फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। अज्ञात आरोपी ने भाजपा नेता से पैसों की भी मांग की। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

शहर के कलेक्ट्रेट कंपाउड निवासी भाजपा नेता विपुल त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसकी फेसबुक एकाउंट से छेड़छाड़ की। आरोपी ने फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। कुछ स्थानों पर इस वीडियो को भेजा भी गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा ने अज्ञात आरोपी से फोन पर बात की तो आरोपी ने वीडियो वायरल न करने की बात कहते हुए उससे पैसों की मांग की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच साइबर सैल को सौंपी गयी है। साइबर सैल ने अज्ञात आरोपी के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवायी है।

खतौली थाना क्षेत्र में दो बच्चों को हैवानियत, एक की मौत एक गंभीर


 मुजफ्फरनगर । दो बच्चों से हैवानियत के मामले सामने आए हैं। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामला दरअसल खतौली थाना क्षेत्र के गांव जसोला का है। जहां गांव के ही 2 बच्चों से हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव का है, जहां शनिवार को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। बता दें कि खेलने के दौरान गांव से लापता हुए दोनों मासूम बच्चों को गांव के ही रहने वाले आरोपी जबर और उसके दोस्तों ने जंगलों में ले जाकर उनके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद आरोपियों ने एक मासूम बच्के के हाथ पैर बांधने के बाद उसकी बेरहम तरीके से पिटाई की और उसके बाद फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी और दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। वही स्थानीय निवासियों ने दोनों मासूम बच्चों की तलाश की तो गांव के पास जंगल में खून से लथपथ हाथ पैर बंदा फांसी लगा हुआ 9 वर्षीय दीपांशु का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। जबकि दूसरा लापता 6 वर्षीय मासूम बच्चा अमन गंभीर हालत में जंगलों से मिला। जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।

पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी युवक जबर को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वही घटनास्थल पर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले में कड़ी कानूनी कार्यवाई करने का परिवार का आश्वासन दिया।इसकी जानकारी पुलिस को मिली सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी खतौली मौके पर पहुंचे। जैसे इसकी सूचना आलाअधिकारियों को मिली। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर मामले के जल्द खुलासे की बात कही साथ ही कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा साथ कड़ी कार्रवाई की बात कही।



सोमवार से लगेंगे होलाष्टक


मुजफ्फरनगर । रंगों का पर्व होली से पहले सोमवार से होलाष्टक शुरू होंगे। 

मान्यता है कि होली के दिन दैत्य सम्राट हिरण्यकश्यपु ने भगवान विष्णु की भक्ति में लीन अपने पुत्र प्रहलाद को जलाकर मारने के लिए अग्नि स्नान का वरदान प्राप्त अपनी बहन होलिका की गोद में बैठा कर जिंदा जलाने का प्रयास किया था लेकिन प्रभु कृपा से प्रहलाद बच गए और होलिका जल गई थी। हास परिहास और रंगों के त्योहार होली से आठ दिन पूर्व फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूर्णिमा तिथि तक होलाष्टक लग जाते हैं। मान्यता है कि होलाष्टम में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य और घर वाहन व भूमि की खरीद नहीं की जाती है।

महामृत्युंजय मिशन के संयोजक पंडित संजीव शंकर ने बताया कि होलिका दहन से आठ दिन पूर्व फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि से होलाष्टक प्रारंभ होते हैं। इस बार होलाष्टक 22 मार्च 2021 से 28 मार्च तक रहेंगे। हालांकि अष्टमी तिथि 21 मार्च को सुबह 7.10 बजे से आ जाएगी लेकिन उदयतिथि में अष्टमी 22 मार्च को होने के कारण उसी दिन से होलाष्टक का प्रारंभ रहेगा। होलिका दहन 28 मार्च को किया जाएगा और इसके बाद अगले दिन 29 मार्च को रंगों और गुलाल से होली खेली जाएगी। पंडित संजीव शंकर के अनुसार होलाष्टक के आठ दिन के समय में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य जैसे विवाह समारोह, नए मकान का मुर्हुत, गृहप्रवेश, किसी कार्य के लिए भूमि पूजन समेत अन्य मांगलिक कार्य नही किए जाते हैं। इसके अलावा नए वाहन आदि की खरीद को भी यदि इस अवधि में नही किया जाएं तो अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि होलाष्टक के आठ दिन के समय में दैत्य राजा हिरण्यकश्यपु ने अपने पुत्र प्रहलाद को यातनाएं दी थी। इसी कारण इन दिनों में मांगलिक कार्य नही होता है। पंडित संजीव शंकर के अनुसार फाल्गुन मास में भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है इसलिए होलाष्टक में भगवान की पूजा अर्चना करने से शुभ फल प्राप्त होता है। इसके अलावा हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की जानी चाहिए।

खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग से मचा हडकंप


मुजफ्फरनगर । होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेषकर खोया, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड, चिप्स एवं नमकीन, अन्य पदार्थ- बेसन, मैदा आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु शनिवार को अभिहित अधिकारी, डॉ. चमन लाल के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डॉ. अनिल कुमार कौशल, अशोक  कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मोहित कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रेम चन्द तथा कृष्ण कुमार व वारियाक्ष दीक्षित, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निर्माण स्थलों एवं विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।

मंसूरपुर स्थित योगेन्द्र राठी की दुकान से अरहर की दाल, पुरबालियान स्थित निसार केयहां से भैंस का दूध, मेघराजपुर में सौरभ सिंह पोसवाल के यहां से हल्दी पाउडर, मैदान, लाल मिर्च पाउडर, शाहबुद्दीनपुर रोड उत्तरी रामपुरी स्थित दिनेश कुमार की दुकान से सरसों का तेल तथा रूडकी रोड स्थित मौ. शादाब की दुकान से सरसों का तेल के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। समस्त नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिले में चार कोरोना पॉजिटिव केस पाए

मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के प्रकोप के बीच आज आई जाँच रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। 

सड़कों की गुणवत्ता और निर्माण की धीमी गति पर अंजू अग्रवाल ने ईओ से किया जवाब तलब


 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता पर पालिका के ईओ को पत्र लिख कर जवाब मांगा है। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ को लिखे पत्र में कहा है कि 14 तथा 15वें वित्त आयोग के तहत जो कार्य कराए जा रहे हैं उनकी गति काफी धीमी है। उन्होंने इन कार्यों को जल्द से जल्द संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि उनके संबंध में रिपोर्ट 31 मार्च तक दी जानी है। पालिका अध्यक्ष ने मालवीय चौक से लेकर अंसारी रोड की ओर बनने वाली सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए इसके निरीक्षण के लिए कहा है। उन्होंने सीवर लाइन के ढक्कन सडक में दबाने पर भी आपत्ति जताई है। 

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कहा है कि वे बताया कि अभी तक उन्होंने कितने स्थानों का निरीक्षण किया है तथा कार्यों गुणवत्ता तथा उनकी गति को बढ़ाने के लिए क्या उपाय किए हैं।

खतौली में कैमिस्टों को जागरूक किया


मुजफ्फरनगर ।  मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने केमिस्ट पदाधिकारियों के साथ जनपद के खतौली क्षेत्र में केमिस्टों को उनके हितों की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए संपर्क किया। सुभाष चौहान ने अपने केमिस्ट साथियों से आग्रह किया कि सभी दवा व्यापारी आम जन मानस को जाग्रत करें कि कोई भी ऑन लाइन दवा ना मंगाये।क्योंकि यदि आन लाईनद्वारा मँगाई गई दवाई से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट हो जाता है तो उसका जम्मेदार कोन होगा।क्योंकि आन लाइन द्वारा मँगाई गयी दवा की कोई विश्वसनीयता नहीं होती है।सुभाष चौहान ने कोरोना के पुनः खतरे को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनेटाइजर के नियमित उपयोग के लिए आग्रह किया।

सुभाष चोहान ने कहा कि प्रत्येक दवा व्यापारी को यह जानकारी कम से कम 20 लोगों को देनी चाहिए।,तभी इस विषय में लोग जागरूक हो पायेंगे।

सुभाष चौहान ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व लखनऊ में दवा व्यापार की सबसे बडी संस्था AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिन्दे ने देश के सभी दवा व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि कंपनियों से सम्बंधित ब्रेकेज़ , एक्सपायरी एवं कोई भी अन्य समस्या  होगी तो उसका अति शीघ्र निदान किया जायेगा।

आज के जागरूकता अभियान में विपुल चौहान, विकास कुमार, अतुल कुमार, राहुल देव ठाकुर, आशीष कुमार, फहीम अहमद,रोबिन कुमार,सन्दीप कुमार, संजय गुप्ता, मुकेश सोम,सतीश तायल, संजीव वर्मा, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा एवं अरुण प्रताप सिंह आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

चिकित्सक इस्तीफा मामले का पटाक्षेप ऐसे हुआ

 


मुजफ्फरनगर । जिले के चिकित्साधिकारियों द्वारा सामूहिक त्यागपत्र प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। डॉक्टरों ने बताया काम का बर्डन बढ़ने के कारण मानसिक तनाव में थे इसलिए त्यागपत्र दिया था। 

शनिवार को दस  चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सा अधिकारियों ने सामूहिक त्यागपत्र में बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ सीएचसी पर औचक निरीक्षण कर कई लापरवाही पकड़ी थी और सख्त लहजे में आगे से लापरवाही मिलने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी उसी से नाराज होकर कुछ डॉक्टरों ने त्यागपत्र दिया है। इस मामले में CMO एस के अग्रवाल ने सभी डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस दिया, लेकिन शाम ढलते ढलते त्यागपत्र देने वाले डॉक्टरों के सुर बदल गए और सभी ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर मीडिया के आगे जानकारी दी कि सारा मामला निपट चुका है, कुछ मुद्दे थे उनका निस्तारण हो गया है। त्यागपत्र देने वाले मेघा खेड़ी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महक सिंह ने बताया कि इस समय काम का बर्डन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है क्योंकि एकदम से सभी लोगों को वैक्सीनेट करना, ऊपर से जो कोविड-19 निकलना शुरू हो गए हैं, उनका दबाव कह लीजिए, या बहुत सारी योजनाएं हैं। एकदम से चल पड़ी, तो सभी लोग एक प्रेशर में आ गए थे, मानसिक तनाव महसूस कर रहे थे। सीएमओ डॉक्टर एस के अग्रवाल ने बताया कि कल हम लोगों की बैठकर बात हुई थी। सब ने तय किया था कि कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे इन लोगों ने त्यागपत्र दिया था मैंने उसे मंजूर नहीं किया, मेरा मानना है किसी प्रकार का काम का दबाव नहीं मानना चाहिए। सीएमओ एसके अग्रवाल से जब पूछा गया कि निरीक्षण में जो अनियमिताएं मिली थी क्या उन पर कार्यवाही होगी सीएमओ ने कहा कार्यवाही जरूर होगी। प्रेसवार्ता में सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल के साथ साथ 10 त्यागपत्र देने वाले डॉक्टरो की टीम भी मौजूद रही।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...