मंगलवार, 16 मार्च 2021

भाजपा के अम्बेडकर सम्मान यात्रा रथ में तोड़फोड़


कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के रथ में फिर तोड़फोड़ की गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा के रथ में तोड़फोड़ की गई है और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है। पुरुलिया में टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी की रैली के बाद तोड़फोड़ की गई। 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोतुलपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं और यहीं से ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा’ का शुभारंभ करना था. प. बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा ने दो यात्रा-एक कारदीप और कुतुलपुर से अम्बेडकर यात्रा तय की थी। एक यात्रा कुतुलपुर से जो मैंने प्रारंभ की लेकिन कारदीप की यात्रा को टीएमसी के गुंडो ने रोकने का प्रयास किया और वहां तोड़फोड़ की। बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है।

राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

 


मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की एक सभा कम्पनी बाग की बराबर में मधुबन रेस्टुरेंट पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा के मेरठ जिला अध्यक्ष हबीब अंसारी ने की व संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फरमान अब्बासी ने किया। सभा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अक़ील राणा ने इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया। अक़ील राणा ने कहा कि मोर्चा हर वक्त जनता की सेवा में मौजूद रहता है। गरीबो, मजलूमो, किसानों की लड़ाई हम साथ मिलकर लड़ेंगे। देश मे महंगाई चरम सीमा पर हैं। महंगाई से आम आदमी त्रस्त है।  इद्रजीत सिंह ने कहा कि मैं अक़ील राणा को 2 दशको से जानता हूँ। वह हमेशा गरीबो की आवाज़ उठाते आये हैं। अब मिलकर गरीबो, मजदूरों, किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। हबीब अंसारी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम ही नही बल्कि रसोई गैस सिलेंडर भी आसमान छू रहा है। मीटिंग के पश्चात मीटिंग स्थल पर ही आकर नगर मजिस्ट्रेट ने महंगाई सहित अनेक  मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमे उत्तर प्रदेश में बिजली के बेलगाम बिल व पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सिलेंडर तथा कृषि कानूनी की वापसी की मांग की गई।  मोर्चे में रोहन त्यागी को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया, और नईम सिद्दीकी को मण्डल महासचिव एवं शाहनवाज़ सिद्दीकी को मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा जिला अध्यक्ष नदीम अब्बासी व नगर अध्यक्ष अनीस अल्वी ने जिला एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा भी की। इस दौरान राजकुमार, हनीफ सैफी, वारिश राणा, अजय भारद्वाज, शमीम त्यागी, ताहिर अब्बासी, आबिद मलिक, आबाद कुरैशी,  शजील अब्बासी, अंकुर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

जिले में एक अप्रैल से 48 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जनपद में 1 अप्रैल से गेहू  की खरीद शुरू की जायेगी। उन्होने बताया कि किसानों के लिए जनपद में नवीन मण्डी स्थल सहित 48 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐंसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे किसानों को क्रय केन्द्र में गेहू लाने में कोई दिक्कत न हो। कि किसानों को क्रय केन्द्रों से सीधे कृषक के बैक खाते में भुगतान किया जायेगा। सभी कृषक आवश्यक प्रपत्र अपने साथ रखे ताकि उनको भुगतान मेें कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहू खरीद केन्द्रो का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि गेहू खरीद से सम्बन्धित सभी तैयारियां भण्डारण, बोरों की आवश्यकता, क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराने वाली सामग्री, पानी की व्यवस्था,टेन्ट आदि की व्यवस्था किसानों के बैठने आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चत कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि  क्रय केन्द्रों के औचक निरीक्षण किये जायेगे। उन्होने कहा कि तौल कांटे आदि सही होने चाहिए। किसानों द्वारा किसी प्रकार  की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। उनहोने निर्देश दिये कि गेहू खरीद से सम्बन्धित जो भी बाते है उन सभी बातो का प्रचार प्रचार गांव गांव कराया जाये और लेखपाल, ग्राम सचिव के माध्यम से जानकारी दी जाये। ताकि गेहू लेकर आने वाले किसान केा किसी परेशानी का सामना न करना पडे। उनहोने कहा गेहू क्रय का पैसा सीधे आरटीजीएस के माध्यम से दिया जाये। और इसमें विलम्व न किया जाये। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रवार समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा कि ऐंसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे किसान को दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू क्रय केन्द्रों पर कोविड नियमो का पालन सुनिश्चत किया जाय। किसानों को पीने के पानी शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चत की कराई जाये।

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि गंेहू खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही है। 2 लाख 70 हजार बोरे, तौल कांटे आदि की पूर्ण व्यवस्था है। उन्होने बताया कि इस बार गेंहू क्रय केन्द्रो में गेंहू खरीद मूल्य 1975 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित हुआ है। गेहू क्रय केन्द्र प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुलेगे। उन्हांेने बताया कि किसानों से गेहू उतराई, छनाई सफाई के 20 रूपये प्रति कुन्तल लिये जायेगे जो वापस नही किये जायेगे।

उन्हांेने बताया कि खाघ विभाग नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फरनगर पी0सी0एफ0 में मार्केटिग नवीन मण्डी स्थल, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित एस0एस0एस0 जट मुझेडा, डी0सी0डी0एफ0, 159बी नवीन मण्डी स्थल, डी0सी0डी0एफ0 सिसोना, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग बघरा में पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार, जसोई, एस0एस0लि0 बघरा एट बुढीना खुर्द। खाघ विभाग पुरकाजी पी0सी0एफ0 के0एस0एस0 छपार, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित डी0सी0डी0एफ0 शेरपुर,डी0सी0डी0एफ0 बरला, डी0सी0डी0एफ0 कम्हेडा, डी0सी0डी0एफ0 बढीवाला एवं सहकारी क्रय विक्रय समिति धमात पुल, खाद्य विभाग चरथावल पी0सी0एफ0 के0एस0एस0 बिरालसी, एस0एस0एस0 दूधली, के0एस0एस0 बहेडी खाद्य विभाग जानसठ पी0सी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 सिखरेडा, के0एस0एस0 कासिमपुर खौला, एफ0एस0एस0 भूम्मा, के0एस0एस0 मन्दौड एवं एस0एस0एस0 सम्भलहेडा, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र सहकारी क्रय विक्रय समिति सिखेडा, खाद्य विभाग मोरना के पीसी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 तिस्सा, एस0एस0 भोपा, एफ0एस0एस0 मोना एट मोरना संघ एवं एफ0एस0एस0 ककरौली, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार सिकन्दरपुर सीकरी, डी0सी0डी0एफ0 जौली, खाद्य विभाग खतौली, पी0सी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 बडसू, एफ0एस0एस0 नावला, एफ0एस0एस0 खेडा चैगांव, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र डी0सी0डी0एफ0 रतनपुरी,खाद्य विभाग बुढाना पी0सी0एफ0 एफ0एस0एस0 खेडामस्तान, एफ0एस0एस0 टोडा तथा खाद्य विभाग शाहपुर पी0सी0एफ0 एस0एस0एस0 सिसौली, एस0एस0 पुरा, एफ0एस0एस0 ताहिरपुर भभीसा तथा पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र के0एस0एस0 गोयला गेहूॅ क्रय केन्द्र बनाये गये है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, सभी एसडीएम, पी.सी.एफ., पीसीयू के अधिकारी, एआर-काॅपरेटिव, खाद्य विपण अधिकारी सहित क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।

गांधी कॉलोनी में तीन सहित पांच और कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के पांच नये मामले पाए गए । इनमें तीन गांधी कालोनी में मिले हैं। आज दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल 46 एक्टिव मामले रह गए हैं। लद्दावाला वाला और ब्रह्मपुरी में एक एक मामला सामने आया है।



जल्द ही नोएडा बार्डर करेंगे अवरुद्ध : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि अपने गांव, जिला मुख्यालय को ही दिल्ली का धरना मान लें। उन्होंने कहा कि जल्द ही नोएडा बार्डर को भी अवरुद्ध किया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं, जौ और चना के फसल को अगर मंडी में एमएसपी नहीं मिल रही है तो किसान फसल को लेकर जिला मुख्यालय में जाए। एसडीएम के पास जाए, अगर उसे एमएसपी नहीं मिलेगी तो पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि एमएसपी थी है और रहेगी वो बात गलत थी। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी को लेकर कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक देश के किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा। अगर तीन बिल वापस नहीं होंगे तो देश के किसानों को लाभ नहीं होगा।

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अभी दिल्ली में नहीं है, 100 दिन हो गए 5 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली में हैं,लेकिन दिल्ली में सरकार गायब हो गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अब किसी पार्टी की सरकार नहीं रही है सरकार को बड़ी कंपनियां चला रही है।

बीकेयू नेता ने कहा कि देश के बुरे दिन आने वाले हैं, देश पर कंपनियों का राज होगा, किसी पार्टी की सरकार नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सभी विचारधारा के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। हमारे साथ सभी पार्टी के लोग हैं।

मुजफ्फरनगर का युवक प्रेमिका संग दबोचा तो उतारा दोनों का भूत

 मेरठ। गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा में मुजफ्फरनगर का एक युवक प्रेमिका को लेकर पहुंचा तो वहां पहुंची पत्नी ने दोनों को देखकर उनका इश्क का भूत सरेआम उतार दिया। 


मुजफ्फरनगर का यिुवक मेरठ में निजी अस्पताल चलाता है। महिला कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका पति दो महीने से उसे छोड़कर किसी और महिला के संपर्क में है। नौचंदी क्षेत्र में नई सड़क स्थित एक दुकान पर कपड़े खरीदते वक्त महिला ने पति व सौतन को दबोच लिया। दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान नौचंदी पुलिस आ गई। सूचना पर नौचंदी पुलिस पहुंच गई और उन्हें थाने ले आई। पति ने पुलिस के सामने कहा कि वह पत्नी को पूर्व में तलाक दे चुका है। पुलिस उन्हें थाने पर ले गई। यहां पर पति तलाक से संबंधित कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया। महिला ने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा की तहरीर दी है।

जितेंद्र दीक्षित को पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

 मुजफ्फरनगर। दिवंगत पत्रकार जितेंद्र दीक्षित की पुण्य तिथि पर आज उन्हें श्र(ांजलि देने बडी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जुटे।


समाजवादी पार्टी नेता राकेश शर्मा के आवास पर आयोजित इस सभा में तमाम लोगों ने पत्रकारिता और सामाजिक जीवन में जितेंद्र दीक्षित के योगदान को याद करते हुए कहा उन्होंने पत्रकारिता को धर्म की तरह पालन किया और निरपेक्ष पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, राजीव गर्ग, कांगे्रस नेता उमादत्त शर्मा व सुधीर शर्मा, त्रिलोचन सिंह गंभीर, पंडित अवध राज आचार्य, अमलेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, शिशु प्रधान, )षिराज राही, रणबीर सैनी, सोराज सिंह, रजत शर्मा, शरणदीप (शिशु प्रधान), अमित शर्मा, सोराज सिंह, अशोक शर्मा, पवन अरोरा आदि मौजूद रहे। संचालन बीबी अरोरा ने किया। राकेश शर्मा ने उन्हें अपना आदर्श बताते हुए कहा कि जल्द ही उनकी याद में बडा आयोजन अगले साल किया जाएगा।


अंजू अग्रवाल ने दी शहर को करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात





 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा मुजफ्फरनगर शहर को करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात दी गई।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा नगर विकास को गति देते हुए लगभग 2 करोड रुपए की लागत से नगर में विभिन्न वार्डो मैं होने वाले विकास कार्यों का माननीय संबंधित सभासदगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ कार्यों का शिलान्यास किया। सबसे पहले वार्ड संख्या 25 स्वर्गीय सुनील शर्मा के वार्ड के बाद वार्ड संख्या 24 विकास गुप्ता, वार्ड संख्या 32 विपुल भटनागर,वार्ड संख्या 10 श्रीमती संगीता चैधरी के वार्ड में प्रकाश चैक से महावीर चैक की तरफ नाले का निर्माण, वार्ड संख्या 01 श्रीमती ममतेश के वार्ड में घास मंडी से रैदासपुरी तक सड़क एवं नाली निर्माण के अलावा वार्ड संख्या 14 श्री हनी पाल सभासदगणों के वार्ड में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। सभासद गण के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों में भी खुशी की लहर दिखाई दी एवं उनके द्वारा मुस्कान से प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर स्वर्गीय सुनील शर्मा की पत्नी एवं राजेश पाराशर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के मंडल विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, पवन चैधरी, हनी पाल सभासदगण, मनीष कुमार सभासद पति एवं शिवम चैधरी मान्य सभासद पुत्र के अलावा अशोक धींगरा, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल लिपिकगण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं भारी संख्या में वाडो की जनता मौजूद रही।


महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में भगवान शिव और दक्षिणेश्वर काली मां की पूजा

 हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ और दक्षिणेश्वर काली के एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उत्तरी हरिद्वार के भारत माता पूरम में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में भगवान शिव और दक्षिणेश्वर काली मां की पूजा का नियमित कार्यक्रम चल रहा है। 

बताते चलें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर डा. स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने शाश्वतम् फाउन्डेशन, माॅरीशस डिवाइन श्री राम इन्टरनेशनल चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से महाकुंभ 2021 के पहले शाही स्नान शिवरात्रि स्नान से भारत माता पुरम भूपतवाला में निर्माणाधीन आश्रम में भगवान शिव और दक्षिणेश्वर काली माता की स्थापना की गई है। जिसमें काशी के विद्वान पंडितों से नियमित भगवान शिव का रूद्राभिषेक और शतचण्डी यज्ञ कराया जा रहा है। ऐसा आयोजन पूरे कंभ में कही भी देखने को नहीं मिलेगा। इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें मुम्बई से आये कलाकारों द्वारा प्रतिदिन

शाय 7 से 8 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती ने कहा कि 

करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र कुंभ का पर्व है। इस पर्व में सभी वर्ग के लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। 12 साल के बाद आयोजित होने वाला कुंभ महापर्व एकमात्र ऐसा पर्व है जिस पर पूरी दुनिया की नजर लगी रहती है। उत्तराखंड सरकार कुंभ की व्यवस्था कराने में पूरी तरह से फेल साबित हुई। कुंभ का पैसा बंदरबांट


की भेंट चढ़ गया। इसके परिणाम स्वरूप कुंभ के बीच में ही सीएम को अपने पद से हाथ धेना पड़ा। उन्होंने कहा कि आगामी 16 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक श्री राम कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संतों ने सरकार बनाने को लेकर भाजपा का समर्थन किया था लेकिन कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर संत खासे नाराज चल रहे थे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी ने कई बार सरकार से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिविर आदि लगाने का अनुरोध किया था जिसे सरकार ने नकार दिया था करुणा के नाम पर सरकार कुंभ को डालने का प्रयास कर रही थी सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा था। आखिरकार संतो के विरोध के चलते ही उत्तराखंड के सीएम को अपने पद से हाथ धेना पड़ा है। उन्होंने कहा नए सीएम से संतो को आशा जगी है उम्मीद है कि नए सीएम के नेतृत्व में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होगा।

भाजपा नेताओं ने लगवाया कोरोना का टीका

 मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता देवव्रत त्यागी, राजीव गर्ग, अचिंत मित्तल एवं शरदशर्मा ने कोरोना का टीका लगवाया है।





 

आज जिला चिकित्सालय पहुंच कर देवव्रत त्यागी, अचिंत मित्तल, देशबंधु तोमर और शरद शर्मा टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सरकार की इस पहल का सबको लाभ उठाना चाहिए।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...