मंगलवार, 16 मार्च 2021

जल्द ही नोएडा बार्डर करेंगे अवरुद्ध : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि अपने गांव, जिला मुख्यालय को ही दिल्ली का धरना मान लें। उन्होंने कहा कि जल्द ही नोएडा बार्डर को भी अवरुद्ध किया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं, जौ और चना के फसल को अगर मंडी में एमएसपी नहीं मिल रही है तो किसान फसल को लेकर जिला मुख्यालय में जाए। एसडीएम के पास जाए, अगर उसे एमएसपी नहीं मिलेगी तो पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि एमएसपी थी है और रहेगी वो बात गलत थी। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी को लेकर कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक देश के किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा। अगर तीन बिल वापस नहीं होंगे तो देश के किसानों को लाभ नहीं होगा।

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अभी दिल्ली में नहीं है, 100 दिन हो गए 5 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली में हैं,लेकिन दिल्ली में सरकार गायब हो गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अब किसी पार्टी की सरकार नहीं रही है सरकार को बड़ी कंपनियां चला रही है।

बीकेयू नेता ने कहा कि देश के बुरे दिन आने वाले हैं, देश पर कंपनियों का राज होगा, किसी पार्टी की सरकार नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सभी विचारधारा के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। हमारे साथ सभी पार्टी के लोग हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...