मंगलवार, 16 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर का युवक प्रेमिका संग दबोचा तो उतारा दोनों का भूत

 मेरठ। गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा में मुजफ्फरनगर का एक युवक प्रेमिका को लेकर पहुंचा तो वहां पहुंची पत्नी ने दोनों को देखकर उनका इश्क का भूत सरेआम उतार दिया। 


मुजफ्फरनगर का यिुवक मेरठ में निजी अस्पताल चलाता है। महिला कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका पति दो महीने से उसे छोड़कर किसी और महिला के संपर्क में है। नौचंदी क्षेत्र में नई सड़क स्थित एक दुकान पर कपड़े खरीदते वक्त महिला ने पति व सौतन को दबोच लिया। दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान नौचंदी पुलिस आ गई। सूचना पर नौचंदी पुलिस पहुंच गई और उन्हें थाने ले आई। पति ने पुलिस के सामने कहा कि वह पत्नी को पूर्व में तलाक दे चुका है। पुलिस उन्हें थाने पर ले गई। यहां पर पति तलाक से संबंधित कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया। महिला ने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा की तहरीर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...