मंगलवार, 16 मार्च 2021

जिले में एक अप्रैल से 48 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जनपद में 1 अप्रैल से गेहू  की खरीद शुरू की जायेगी। उन्होने बताया कि किसानों के लिए जनपद में नवीन मण्डी स्थल सहित 48 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐंसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे किसानों को क्रय केन्द्र में गेहू लाने में कोई दिक्कत न हो। कि किसानों को क्रय केन्द्रों से सीधे कृषक के बैक खाते में भुगतान किया जायेगा। सभी कृषक आवश्यक प्रपत्र अपने साथ रखे ताकि उनको भुगतान मेें कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहू खरीद केन्द्रो का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि गेहू खरीद से सम्बन्धित सभी तैयारियां भण्डारण, बोरों की आवश्यकता, क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराने वाली सामग्री, पानी की व्यवस्था,टेन्ट आदि की व्यवस्था किसानों के बैठने आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चत कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि  क्रय केन्द्रों के औचक निरीक्षण किये जायेगे। उन्होने कहा कि तौल कांटे आदि सही होने चाहिए। किसानों द्वारा किसी प्रकार  की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। उनहोने निर्देश दिये कि गेहू खरीद से सम्बन्धित जो भी बाते है उन सभी बातो का प्रचार प्रचार गांव गांव कराया जाये और लेखपाल, ग्राम सचिव के माध्यम से जानकारी दी जाये। ताकि गेहू लेकर आने वाले किसान केा किसी परेशानी का सामना न करना पडे। उनहोने कहा गेहू क्रय का पैसा सीधे आरटीजीएस के माध्यम से दिया जाये। और इसमें विलम्व न किया जाये। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रवार समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा कि ऐंसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे किसान को दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू क्रय केन्द्रों पर कोविड नियमो का पालन सुनिश्चत किया जाय। किसानों को पीने के पानी शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चत की कराई जाये।

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि गंेहू खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही है। 2 लाख 70 हजार बोरे, तौल कांटे आदि की पूर्ण व्यवस्था है। उन्होने बताया कि इस बार गेंहू क्रय केन्द्रो में गेंहू खरीद मूल्य 1975 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित हुआ है। गेहू क्रय केन्द्र प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुलेगे। उन्हांेने बताया कि किसानों से गेहू उतराई, छनाई सफाई के 20 रूपये प्रति कुन्तल लिये जायेगे जो वापस नही किये जायेगे।

उन्हांेने बताया कि खाघ विभाग नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फरनगर पी0सी0एफ0 में मार्केटिग नवीन मण्डी स्थल, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित एस0एस0एस0 जट मुझेडा, डी0सी0डी0एफ0, 159बी नवीन मण्डी स्थल, डी0सी0डी0एफ0 सिसोना, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग बघरा में पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार, जसोई, एस0एस0लि0 बघरा एट बुढीना खुर्द। खाघ विभाग पुरकाजी पी0सी0एफ0 के0एस0एस0 छपार, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित डी0सी0डी0एफ0 शेरपुर,डी0सी0डी0एफ0 बरला, डी0सी0डी0एफ0 कम्हेडा, डी0सी0डी0एफ0 बढीवाला एवं सहकारी क्रय विक्रय समिति धमात पुल, खाद्य विभाग चरथावल पी0सी0एफ0 के0एस0एस0 बिरालसी, एस0एस0एस0 दूधली, के0एस0एस0 बहेडी खाद्य विभाग जानसठ पी0सी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 सिखरेडा, के0एस0एस0 कासिमपुर खौला, एफ0एस0एस0 भूम्मा, के0एस0एस0 मन्दौड एवं एस0एस0एस0 सम्भलहेडा, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र सहकारी क्रय विक्रय समिति सिखेडा, खाद्य विभाग मोरना के पीसी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 तिस्सा, एस0एस0 भोपा, एफ0एस0एस0 मोना एट मोरना संघ एवं एफ0एस0एस0 ककरौली, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार सिकन्दरपुर सीकरी, डी0सी0डी0एफ0 जौली, खाद्य विभाग खतौली, पी0सी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 बडसू, एफ0एस0एस0 नावला, एफ0एस0एस0 खेडा चैगांव, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र डी0सी0डी0एफ0 रतनपुरी,खाद्य विभाग बुढाना पी0सी0एफ0 एफ0एस0एस0 खेडामस्तान, एफ0एस0एस0 टोडा तथा खाद्य विभाग शाहपुर पी0सी0एफ0 एस0एस0एस0 सिसौली, एस0एस0 पुरा, एफ0एस0एस0 ताहिरपुर भभीसा तथा पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र के0एस0एस0 गोयला गेहूॅ क्रय केन्द्र बनाये गये है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, सभी एसडीएम, पी.सी.एफ., पीसीयू के अधिकारी, एआर-काॅपरेटिव, खाद्य विपण अधिकारी सहित क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...