मंगलवार, 16 मार्च 2021

भाजपा के अम्बेडकर सम्मान यात्रा रथ में तोड़फोड़


कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के रथ में फिर तोड़फोड़ की गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा के रथ में तोड़फोड़ की गई है और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है। पुरुलिया में टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी की रैली के बाद तोड़फोड़ की गई। 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोतुलपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं और यहीं से ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा’ का शुभारंभ करना था. प. बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा ने दो यात्रा-एक कारदीप और कुतुलपुर से अम्बेडकर यात्रा तय की थी। एक यात्रा कुतुलपुर से जो मैंने प्रारंभ की लेकिन कारदीप की यात्रा को टीएमसी के गुंडो ने रोकने का प्रयास किया और वहां तोड़फोड़ की। बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...