सोमवार, 15 मार्च 2021

ए एम यू में हो रहा उर्दू का शोषण : कलीम त्यागी


मुजफ्फरनगर: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू भाषा का शोषण लगातार हो रहा है। विश्वविद्यालय के किसी भी कार्यालय में उर्दू में लिखे गए  प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाते हैं, अफसोस की बात है विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्रोफेसर जो उर्दू की रोज़ी रोटी खाते हैं वो भी  विरोध में अपनी आवाज बुलन्द नहीं करते हैं। वर्तमान में, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने प्रॉस्पेक्टस से कक्षा 1 और 6 में उर्दू माध्यम शिक्षा को समाप्त कर दिया है। यह उर्दू के साथ एक बड़ी साजिश है। जिससे पूरे देश  के उर्दू प्रेमियों में रोष व्याप्त है।

 ये विचार आज  योगेन्द्रपुरी में स्थित उर्दू घर में एक बैठक के दौरान, उर्दू डेवेलपमेंट  ऑर्गनाइजेशन, मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के -2021-2022 के पाठ्यक्रम से पता चलता है कि कक्षा 1 और 6 से उर्दू माध्यम की शिक्षा समाप्त कर दी गई है। यह बहुत चिंताजनक और निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि एएमयू अपने शैक्षिक मानकों के मामले में सबसे आगे है, लेकिन उर्दू भाषा के प्रति इसकी उदासीनता अनुमान से परे है।

यूडीओ के संयोजक तहसीन अली ने कहा कि अगर अलीगढ़ में उर्दू भाषा को खत्म किया जा रहा है तो हम कहां उम्मीद कर सकते हैं कि उर्दू का इस्तेमाल किया जाएगा।

उर्दू बेदारी मुहिम के संयोजक मास्टर शहजाद अली ने कहा कि अब हमारे घरों में उर्दू को जीवित रखने का समय आ गया है अन्यथा इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।

यूडीओ के सदस्य औसाफ अहमद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फासीवादी शक्तियों के चंगुल में आ गया है। इसके लिए राष्ट्र को जागृत रहने की आवश्यकता है।

मास्टर शोएब अहमद ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने संस्था की नींव इसलिए नहीं रखी थी, कि यहां उर्दू को खत्म किया जाएगा। उन्होंने उर्दू के प्रचार के लिए साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना की थी। आज विश्वविद्यालय अपने उद्देश्य से भटक गया है जिससे उसकी लोकप्रियता में कमी आ सकती है।

उर्दू डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने इस संबंध में कुलपति को विरोध का पत्र भेजा है और उनसे उर्दू माध्यम में शिक्षा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है।

बैठक में कलीम त्यागी, तहसीन अली, शहज़ाद अली, शोएब अहमद, ओसफ अहमद, शमीम कस्सार, बदर  खान, मौलाना मूसा कासमी, साद हैदर आदि उपस्थित थे।

मूक बधिर बच्चों की आवाज बनेगा स्वास्थ्य विभाग

 


मुजफ्फरनगर । मूक-बधिर (गूंगे-बहरे) बच्चे सामान्य व्यक्ति की भांति बोल और सुन सकेंगे। यह सब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सच होने जा रहा है। शल्य चिकित्सा के माध्यम से शून्य से पांच  साल तक के मूक-बधिर बच्चों के कॉक्लियर (ध्वनियंत्र) इंप्लांट सर्जरी लिए मूक बधिरता निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च को जिला अस्पताल (पुरुष) में लगने वाले इस शिविर में मूक बाधिर बच्चों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्र जारी कर समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम लीडर, सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी किए हैं कि शून्य से पांच साल तक के गंगू-बहरे बच्चों की सूची तैयार कर लें, ताकि 19 मार्च को लगने वाले शिविर में इन बच्चों की जांच एवं उपचार किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि एडीपीआई योजना के अंतर्गत निशुल्क कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के लिए 19 मार्च को जिला अस्पताल(पुरुष) में मूक बाधिर निवारण स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शून्य से पांच साल तक के मूक-बधिर बच्चों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। ऐसे बच्चों की सूची समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम लीडर, सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी किए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी गांव वार सूची जिला नोडल अधिकारी को सौंपेगी। ताकि वह चिह्नित बच्चों के संबंध में उनके परिवार की सालाना आमदनी एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए कॉक्लियर इंप्लांट के लिए सूची उपलब्ध करा सकें। 

 शासन से सर्जरी के लिए चयनित कानपुर के डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी (कान, नाक एवं गला) फाउंडेशन के मैनेजर ऋषभ मेहरोत्रा का कहना है कि मूक-बधिर बच्चे में कॉक्लियर (ध्वनियंत्र) काम नहीं करता है, जिससे बच्चा सुन नहीं पाता है। कॉक्लियर इंप्लांट में टाइटेनियम धातु के कॉक्लियर से निष्क्रिय कॉक्लियर को बदल कर दिया जाता है, जिससे इलेक्ट्रॉस के माध्यम से बच्चे में सुनने की क्षमता विकसित हो जाती है। इसी के साथ करीब एक वर्ष की आडियोलॉजिस्ट से स्पीच थैरेपी कराई जाती है, जिससे बच्चा बोलने एवं सुनने लगता है। उन्होंने बताया कि कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी बच्चे में जितनी कम उम्र में होगी वह उतनी सफल रहेगी।

तीन फुटिया युवक के लिए लगी रिश्तों की कतार, सलमान खान ने भी दिया न्योता


 शामली। सदर कोतवाली में पहुंचकर शादी के लिए अनुरोध करने वाले तीन फुट के युवक का मामला वायरल होने के बाद अब दर्जनों लड़कियों की शादी के लिए फोन आ रहे हैं। खास बात यह है कि सलमान खान ने उसे मुंबई आने का न्योता दिया है। 

मीडिया में खबर चलने के बाद अब इस युवक की शादी के रिश्ते आ रहे हैं, वहीं बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी उन्हें मिलने के लिए मुंबई बुलाया है। इसके बाद, अजीम मंसूरी अब खुश हैं। अजीम मंसूरी अपने 6 भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। अगर अजीम के परिवार के सदस्यों की खबर पर विश्वास किया जाए, तो मोहम्मद अजीम मंसूरी की शादी के लिए खबरें आने लगी हैं। उनका परिवार कई छात्राओं से संपर्क कर चुका है।

अजीज मंसूरी कहते हैं कि मुंबई से भी मिलने के लिए कई फिल्मी हस्तियों से फोन आए। बॉलीवुड के सलमान खान का भी अजीज मंसूरी को फोन आया, जो खुद उनसे मिलने के लिए मुंबई आने के लिए बोल चुके हैं।

जिले में मिले 10 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l कोरोना अपने रुख में लगातार तेजी दिखा रहा है l जिले भर में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गएl



 स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र में कोरोना के मरीज पाए भोपा रोड 3, गांधी कॉलोनी 1,संजय मार्ग से 1,रामलीला टीला 1,अलमासपुर से 1 ,सुजडू 1, हरजूनपुर 1, खुरपुर 1 मिले है

राइफल धारी बदमाशों ने महंत को बंधक बना कर की लूटपाट


मुजफ्फरनगर । आधा दर्जन से अधिक राइफल व तमंचे धारी बदमाशों ने एक आश्रम में धावा बोलकर आश्रम के महंत को बंधक बना लिया तथा आश्रम में लूटपाट शुरू कर दी। आश्रम के महंत ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचों की बटों से महंत को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बदमाश आश्रम में रखी हजारों रूपये की नकदी व चांदी की अंगूठियां लूटकर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महंत को चिकित्सीय उपचार दिलाकर उसकी रकम लौटाने का आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ़ में करीब बीस वर्षों से अयोध्या निवासी राघव गिरी महाराज अपना आश्रम बनाकर रह रहे हैं। इस आश्रम में उनके द्वारा आवारा गोवंश को सहारा दिया जाता है। उनके साथ उनका भगत रतन भी रहता है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात्रि में आधा दर्जन बदमाश आश्रम में घुस आये।

बदमाशों के हाथों में तमंचे व राईफलें थी। बदमाशों ने आश्रम में रतन को बंधक बना लिया और लूटपाट करने लगे। बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट का जब राघव गिरी महराज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने राघव गिरी के सिर पर तमंचों की बटों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बदमाशों ने आश्रम में जमकर लूटपाट की और जो भी मिला लूटकर ले गये। राघव गिरी के अनुसार आश्रम में 14 हजार रूपये की नकदी व तीन चांदी की अंगूठी रखी हुई थी, जिसे बदमाश उठाकर ले गये हैं। बदमाश राघव गिरी की जैकेट भी उठाकर ले गये हैं।

लूटपाट की घटना की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महाराज का उपचार कराकर उसे वापिस उसके आश्रम में छोड़ दिया। राघव गिरी महाराज का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे आश्वासन दिया है कि वह उसकी लूट की रकम दे देंगे।

इसलिए इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज ना करायें। महाराज के साथ हुई घटना की सूचना जब उनके समर्थकों व संत समाज को लगी, तो उनमें रोष फैल गया और सोमवार की सुबह आश्रम में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। संत समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जो स्वयं एक संत हैं और संतों की सरकार में संतों पर ही अन्याय हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की, तो संत समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

मंत्री कपिल देव ने लगवाया कोरोना का टीका

 


मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल में कोरोना की पहली वेक्सीन की डोज लगवाई। आज पूर्व सांसद अमीर आलम खां और भाजपा नेता शिवराज त्यागी भी कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

इस दौरान जिला चिकित्सालय पहुँचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाते हुए डॉक्टर की टीम को बधाई दी। इस दौरान कोविड 19 की प्रथम डोज लगवाने के बाद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में स्थित कोविड रूम का निरीक्षण करने के साथ अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया।  इस कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान जिला चिकित्सालय पहुँचे राज्य कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री लगातार कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास करते रहे है,ओर अब कोरोना न के बराबर रह गया है। हमारा भारत पूरी दुनिया ने नम्बर वन है। हिंदुस्तान  द्वारा अपने मित्र देशों को कोविड 19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जो हिंदुस्तान में बनकर  तैय्यार हो रही है। प्रधान मंत्री  ने आह्वान किया है कि भाजपा के मंत्री, सांसद व कार्यकर्ता नजदीकी जिला चिकित्सालय,सीएचसी,पीएचसी पर जाकर कोविड 19 का टीका लगवाने वाले व्यक्तियों से मिले और उन सब की मदद करे।ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें कंपल्सरी कोरोना का टीका लगना है।आज मैंने भी यहां जिलाचिकित्सालय में कोविड 19 का टीका लगवाया है और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के इस टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है वही निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।

पंचायत चुनाव पर 2021 की आरक्षण व्यवस्था पर हाईकोर्ट की रोक

 लखनऊ। कोर्ट ने इसे 2015 के आधार पर करने को कहा साथ ही सरकार से 10 दिन के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। सरकारी मशीनरी से लेकर चुनाव में दावेदारी ठोक चुके लोगों से लेकर आरक्षण के बाद मायूस होने वालों को इस फैसले का बेसब्री से इंतजार था।सरकार को 25 मई तक चुनाव संपन्न कराने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही 27 मार्च तक संशोधित आरक्षण सूची जारी करने का निर्देश भी दिया है। प्रदेश सरकार इससे पहले 17 मार्च को ही आरक्षण की संशोधित सूचित जारी करने की तैयारी में थी। इससे पहले हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव को 15 मई तक पूरा करने आदेश दिया था।

दरअसल, आरक्षण की अंतिम सूची जारी होने के बाद आई आपत्तियों का निस्तारण कर जिला प्रशासन को अंतिम सूची जारी करनी थी। इस बीच लखनऊ हाईकोर्ट ने आधार वर्ष का मुद्दा उठाने वाली एक याचिका पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण और आवांटन को अंतिम रूप देने की कार्रवाई पर 15 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी।


अब सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। शनिवार और रविवार को राजनीति से जुड़े रहने वाले लोग इस मसले पर चर्चाओं में मशगूल रहे। आरक्षण सूची में मन मुताबिक, सीटों के आने के बाद चुनाव में दावेदारी ठोक चुके लोगों के चेहरों पर उदासी देखी गई थी। पोस्टर, बैनर छपवाकर प्रचार-प्रसार में लग जाने वाले दावेदार परेशान थे। उन्हें चिंता सता है कि लगी कि, कहीं आरक्षण में अब फिर हाथ आई उनकी सीट हाथ से तो नहीं निकल न जाए। ठीक उलट उन लोगों को आस बंध गई है, जिनके हाथ से सीट निकल गई थी। वह उम्मीद लगाए बैठे है कि शायद कुछ बदलाव हो जाए। सीटों के उलटफेर में मन माफिक सीट होने से चुनावी जंग में उतरने का एक मौका उन्हें भी मिल जाए।

जुड़वां बेटियों को जन्म देने वाली महिला की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना में इसी सप्ताह दो बच्चियों को जन्म देने वाली एक मां का आज हस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। पति ने जब यह खबर सुनी तो वह बेहोश‌ हो गया। परिजनों ने एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना के मौहल्ला सैनी बाजार निवासी शाहआलम मंसूरी पुत्र नफीस दूधिया की पत्नी ने तीन दिन पूर्व बुढ़ाना के एक हॉस्पिटल में दो बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियां तो स्वस्थ रही लेकिन मां की हालत बिगड गई थी। आरोप है कि उसको महिला चिकित्सक ने गलत ट्रीटमेंट दे दिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने हाथ खड़े करते हुए महिला को रैफर कर दिया। जहां रविवार को मेरठ के एक हास्पिटल में महिला ने दम तोड दिया। उधर जैसे ही पति ने अपनी पत्नी की मौत की खबर सुनी तो वह भी अपनी पत्नी की मौत का समाचार सुनकर बेहोश हो गया। बताया जाता है कि देर शाम मृतका को बिना किसी कार्यवाही के बुढ़ाना के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस मामले में बुढ़ाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। उधर मृतका की मौत पर मौहल्ला सैनी बाजार में भारी शोक था और आसपास का बाजार भी बंद हो गया था।

पारासौली में भाजपा नेताओं ने लगाया किसानों को भ्रमित करने का आरोप


 बुढ़ाना। गांव परासौली में केंद्रीय अनुसंधान बोर्ड के निदेशक रामकुमार सहरावत पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक भी रहे। यहां पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई। यहां पर जिला पंचायत के वार्ड 22 से चुनाव लडने वालों में जिन उम्मीदवारों ने अपने अपने बायोडाटा उक्त नेताओं को सौंपे उनमें मुस्लिम समाज से एकमात्र उम्मीदवार हुसैन राणा के अलावा तीरथ सैनी और पंकज सैनी हैं। यहां पर तीनों नेताओं ने किसान बिल को सही बताते हुए कहा कि इस बिल से किसी भी किसान को नुकसान नहीं होगा। कुछ लोग किसानों को दिग्भ्रमित कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। यहां पर हुसैन राणा जौला अपने जत्थे के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और पार्टी से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवारी का टिकट मांगा। बताया जाता है कि इस वार्ड से कौन चुनाव मैदान में आयेगा ये तो पता नहीं लेकिन उक्त तीनों उम्मीदवारों में से एक को भाजपा निश्चित रूप से चुनाव मैदान में उतार सकती है ऐसी चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही हैं। इस दौरान यहां पर शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश सैनी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश राजपूत, मुकेश शर्मा और सुधीर सैनी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज से बैंकों की 2 दिन लगातार हड़ताल

 

नई दिल्ली l प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में नौ यूनियनों के सम्मिलित संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। कर्मचारी संगठनों के हड़ताल से सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ने एक बयान में दावा किया है कि बैंकों के लगभग 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में भाग लेंगे। भारतीय स्टेट बैंक सहित कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि यदि हड़ताल होती है, तो उनका सामान्य कामकाज शाखाओं और कार्यालयों में प्रभावित हो सकता है। बैंकों ने यह भी बताया कि वे बैंक शाखाओं और कार्यालयों के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।


अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि 4, 9 और 10 मार्च को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई बैठकें बेनतीजा रही अत: हड़ताल होगी।यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन , नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज , ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक इम्प्लॉइज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं। इंडियन नेशल बैंक एम्पलाईज फेडरेशन , इंडियन नेशनल बैंक आफीसर्स कांग्रेस , नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स और नेशन आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स भी हड़ताल की अपील में शामिल हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...