सोमवार, 15 मार्च 2021

जुड़वां बेटियों को जन्म देने वाली महिला की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना में इसी सप्ताह दो बच्चियों को जन्म देने वाली एक मां का आज हस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। पति ने जब यह खबर सुनी तो वह बेहोश‌ हो गया। परिजनों ने एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना के मौहल्ला सैनी बाजार निवासी शाहआलम मंसूरी पुत्र नफीस दूधिया की पत्नी ने तीन दिन पूर्व बुढ़ाना के एक हॉस्पिटल में दो बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियां तो स्वस्थ रही लेकिन मां की हालत बिगड गई थी। आरोप है कि उसको महिला चिकित्सक ने गलत ट्रीटमेंट दे दिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने हाथ खड़े करते हुए महिला को रैफर कर दिया। जहां रविवार को मेरठ के एक हास्पिटल में महिला ने दम तोड दिया। उधर जैसे ही पति ने अपनी पत्नी की मौत की खबर सुनी तो वह भी अपनी पत्नी की मौत का समाचार सुनकर बेहोश हो गया। बताया जाता है कि देर शाम मृतका को बिना किसी कार्यवाही के बुढ़ाना के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस मामले में बुढ़ाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। उधर मृतका की मौत पर मौहल्ला सैनी बाजार में भारी शोक था और आसपास का बाजार भी बंद हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...