सोमवार, 15 मार्च 2021

मंत्री कपिल देव ने लगवाया कोरोना का टीका

 


मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल में कोरोना की पहली वेक्सीन की डोज लगवाई। आज पूर्व सांसद अमीर आलम खां और भाजपा नेता शिवराज त्यागी भी कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

इस दौरान जिला चिकित्सालय पहुँचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाते हुए डॉक्टर की टीम को बधाई दी। इस दौरान कोविड 19 की प्रथम डोज लगवाने के बाद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में स्थित कोविड रूम का निरीक्षण करने के साथ अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया।  इस कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान जिला चिकित्सालय पहुँचे राज्य कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री लगातार कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास करते रहे है,ओर अब कोरोना न के बराबर रह गया है। हमारा भारत पूरी दुनिया ने नम्बर वन है। हिंदुस्तान  द्वारा अपने मित्र देशों को कोविड 19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जो हिंदुस्तान में बनकर  तैय्यार हो रही है। प्रधान मंत्री  ने आह्वान किया है कि भाजपा के मंत्री, सांसद व कार्यकर्ता नजदीकी जिला चिकित्सालय,सीएचसी,पीएचसी पर जाकर कोविड 19 का टीका लगवाने वाले व्यक्तियों से मिले और उन सब की मदद करे।ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें कंपल्सरी कोरोना का टीका लगना है।आज मैंने भी यहां जिलाचिकित्सालय में कोविड 19 का टीका लगवाया है और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के इस टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है वही निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...