सोमवार, 15 मार्च 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 मार्च 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 06:49 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रेवती 16 मार्च प्रातः 04:44 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 07:47 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:17 से सुबह 09:47 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:48* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ह्रदय के लिए हितकर पेय* 🌷

☕ *रात को भिगोये हुए ४ बादाम सुबह छिलका उतारकर १० तुलसी पत्तों और ४ काली मिर्च के साथ अच्छी तरह पीस लें | फिर आधा कप पानी में इनका घोल बना के पीने से विभिन्न प्रकार के ह्रदयरोगों में लाभ होता है | इससे मस्तिष्क को पोषण मिलता है व् रक्त की वृद्धि भी होती हैं |*

🙏 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *दाँतों की मजबूती के लिए* 🌷

🐄 *देशी गाय का गौमूत्र ३-४ बार कपड़े से छान कर कोई मुंह में भरे और अच्छी तरह कुल्ला करें फिर थूक दे ... फिर भरे ...ऐसा ४-५ बार करें ....फिर साफ पानी से मुंह धो लें |*

😁 *उस आदमी को कभी dentist के पास नहीं जाना पड़ेगा | बुढ़ापे में भी दांत मजबूत रहेंगे | चौखट नहीं लगवानी पड़ेगी |*

🙏🏻 *-

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मीप्राप्ति व घर में सुख-शांति हेतु* 🌷

🌿 *तुलसी-गमले की प्रतिदिन एक प्रदक्षिणा करने से लक्ष्मीप्राप्ति में सहायता मिलती है |*

🌿 *तुलसी के थोड़े पत्ते पानी में डाल के उसे सामने रखकर भगवद्गीता का पाठ करे | फिर घर के सभी लोग मिल के भगवन्नाम - कीर्तन करके हास्य - प्रयोग करे और वह पवित्र जल सब लोग ग्रहण करे | यह प्रयोग करने से घर के झगड़े मिटते है, शराबी की शराब छुटती है और घर में सुख शांति का वास होता है |*

🙏🏻 *💐🙏🏻

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में साहस और लगन शीलता से काम करना होगा तभी आप के काम बनते नजर आ रहे हैं। आपके आत्मबल और विश्वास को देखकर आज आपके विरोधी परास्त नजर आएंगे। संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्य में भी शामिल हो सकते हैं। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय उत्तम है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपकी अपने किसी पुराने परिचित मित्र से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक होगी। आज आप अपने पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावग्रस्त रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी आज आपकी चिंता का कारण बनती नजर आएगी। गलत तरीके से धन कमाने से आज बचना होगा। आज आपको समझदारी से काम लेना होगा, नहीं तो आपके व्यवसाय में किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए परेशानी जनक रहेगा। परिवार में कुछ समस्या सिर उठा सकती हैं, लेकिन उनको सोच विचार कर निर्णय करें अन्यथा आपको आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। धन के लेन-देन में सावधानी बरतें। व्यापार व व्यवसाय में आपके द्वारा किए गए कार्यो का विरोध हो सकता है, लेकिन परेशान ना हो। उच्च अधिकारियों की कृपा से कार्यो में सफलता मिलेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सुख और दुख दोनों लेकर आएगा, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज अपने कुछ अधूरे कार्यो को आप किसी की सलाह व सूझबूझ से निपटा सकते हैं। कार्य व व्यवसाय के जिन क्षेत्रों में आप प्रयास कर रहे हैं, तो वह सफल होंगे। कई लोग मानसिक रूप से परेशान नजर आएंगे। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा। संतान आज अपनी आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए व्यवस्थाओं के मामले में अनुभव और वृद्धि करने वाला होगा। कारोबार में आज आपकी पहचान बढ़ेगी और आपकी कोई नई डील भी फाइनल हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी, जो लंबे समय से आप के अधूरे कार्य पड़े हैं, आज उनको पूरा करने का समय आ चुका है। आर्थिक मामलों में भी आज का दिन खर्चीला रहेगा। यदि आप कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। जीवन साथी से आज कोई नोकझोंक हो सकती है।

कन्या 

आज आप किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, जिससे दिन उत्तम बना रहेगा और मन में शांति का भाव रहेगा। पारिवारिक जीवन में जीवन साथी से सहयोग और तालमेल बना रहेगा, लेकिन संतान के भविष्य को लेकर आज थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। व्यापार व व्यवसाय में कार्यशील बुद्धि से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी। आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने किसी पड़ोसी के वाद-विवाद में ना उलझें।

तुला 

आज आप अपने कार्य क्षेत्र में सम्मान व प्रभाव से कुछ हासिल कर पाएंगे। कई दिनों से उलझे मामले भी आज सुलझ जाएंगे। आज आपको आंख और पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है, जिससे आपके कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं, लेकिन आपको आज बातों में समय नष्ट नहीं करना है। समय से काम करोगे तो आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को कुछ उपहार खरीद कर ला सकते हैं

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आर्थिक उन्नति के लिए कुछ लोग आज निवेश की नई योजनाएं बना सकते हैं, जो आगे चलकर उत्तम लाभ प्रदान करेंगे। संतान को शिक्षा को लेकर आज कुछ चिंतित नजर आएंगे, लेकिन देवी सरस्वती की आराधना करना आपके लिए शुभ रहेगा। पड़ोसियों से किसी भी मुद्दे को लेकर विवाद से बचना होगा। आज सगे संबंधियों के बीच तालमेल देखने को मिलेगा। जीवनसाथी से भी आपको आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। कुछ कठिन कार्य भी आज आपके बन सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।

धनु

आज आपके कार्यक्षेत्र का माहौल आपके लिए सुखमय रहेगा। आपको अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपकी बनाई हुई नीति पर कार्य करते देख लोगों को आपके मन में खर्च का भाव रहेगा। आज आप संतान के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक उत्सव पर बातचीत हो सकती है। आज आपको कुछ मामलों में अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। व्यस्तता के कारण आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी को प्रसन्नता का अनुभव होता रहेगा। लगन, धैर्य और परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेंगे। जिन लोगों के परिवार में कुछ समय से परेशानी का माहौल बना हुआ है, उनके संबंधों में आज सुधार होगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी। सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में आज रुचि बढ़ती दिखेगी।

कुंभ 

आज आपको अपने व्यवसाय के कामों पर पूरा फोकस करना होगा, तभी आपके कार्य बनते दिख रहे हैं। तर्क वितर्क से आज आपको नुकसान होगा, इसलिए उसमें ना पड़ें। आज आपको पिता और पैतृक पक्ष से सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है। यदि आज आप योजना बनाकर कार्य करेंगे, तो उसमें भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। आर्थिक मामले में दिन अनुकूल रहेगा। आपके घर परिवार में मित्रों व रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

मीन 

आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए आपको अपने खाने पीने पर ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो अपच और वायु विकार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के लिए आज दिन उत्साह से भरा रहेगा। पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा, लेकिन काम की जिम्मेदारियां अधिक होंगी। यदि कोई संपत्ति खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आज दिन उत्तम रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

कई राशि वालों की किस्मत बदल देगा यह सितारा




 एक बार फिर सितारे कुछ बड़ा बदलाव लेकर आ रहे हैं. 17 मार्च को शुक्र ग्रह 02 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यहां वह 10 अप्रैल तक विराजमान रहने वाले हैं. आपको बता दें कि वैसे तो शुक्र वृषभ और तुला के स्वामी होते हैं. लेकिन, फिलहाल वे कुंभ राशि में हैं. शुक्र ग्रह को सुख-सुविधाओं का ग्रह माना गया है. आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों पर इसका क्या प्रभाव शुक्र गोचर का क्या प्रभाव होगा 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों को शुक्र ग्रह के परिवर्तन का शुभ लाभ देखने को मिलेगा. इस दौरान नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि के योग है, जबकि कारोबार में भी लाभ होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं.


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को भी शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद लाभ देने वाला है. इस दौरान जातक के पदोन्नति की पूरी संभावना है. नौकरी के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक रूप से आप खुद को मजबूत पाएंगे. समाज में आपकी मान सम्मान बढ़ेगी.


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मिलाजुला असर देने वाला है. इस दौरान यदि नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय साबित होगा. दांपत्य जीवन सुखद बीतेगा. किसी लक्ष्य के पीछे भाग रहे हैं तो वह पूरा होने की संभावना है. घर का माहौल सुखद होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस दौरान धन लाभ होने की संभावना है. व्यापार के साथ-साथ. आपको जॉब में भी आर्थिक लाभ होगा. समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. अधिकारी आपके कार्य से संतुष्ट रहेंगे. छात्रों के लिए भी समय काफी अच्छा साबित होगा. धन अर्जन के नए मार्ग खुल सकते हैं.


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास और मनोबल में भी कमी आयेगी. सकारात्मक सोच ना रखे तो मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का भी खतरा बढ़ सकता है. धन संपत्ति के मामले में धोखा मिलने की भी संभावना है, सावधान रहने की जरूरत है.


कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा साबित होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. जातक को नई जॉब व विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं. अपनी बातों से आप लोगों को आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे. गाड़ी चलाते समय ध्यान दें.


तुला राशि: तुला राशि के जातकों को शुक्र ग्रह का गोचर बुरा परिणाम दे सकता है. इस दौरान आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. आपकी जिंदगी में कोई उथल-पुथल आ सकती है जो मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. खर्चों पर अगर नियंत्रण न किया तो आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आप व्यर्थ की भागदौड़ व व्यस्तता में समय बिताएंगे.


वृश्चिक राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय खास रहने वाला है. इस दौरान सैलेरी इंक्रीमेंट व पदोन्नति के योग बन रहे हैं. नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा.


धनु राशि: शुक्र ग्रह के गोचर का असर धनु राशि के जातकों पर भी ठीक-ठाक पड़ेगा. परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. जमीन की खरीदारी या अन्य निवेश के लिए यह समय बेहद लाभदायक होगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. जीवन साथी का सपोर्ट हर मामले में मिलेगा.


मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर सामान्य रहेगा. इस दौरान आप किसी लंबी यात्रा पर निकल सकते हैं. सफलता के कई अवसर आपको मिलेंगे. जवान इसे आप आए नहीं. यदि रचनात्मक कार्य से जुड़े हैं तो नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को अचानक संपत्ति से कोई लाभ हो सकता है. परिवार के किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. इस दौरान आप यदि निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए समय काफी सुखद है. हालांकि, करियर को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है. घर पर कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.


मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा. इस दौरान आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. हालांकि परिवार का सहयोग हर मामले में मिलेगा. आर्थिक लिहाज से आप खुद को कमजोर पाएंगे. नए कारोबार की शुरुआत करने का विचार कर सकते हैं. जिसमें आपको लाभ भी मिलेगा.

रविवार, 14 मार्च 2021

पत्नी ने तलाक दिया तो पिता पुत्र ने खा लिया जहर


मेरठ । पत्नी ने तलाक दिया तो पिता और बेटे ने जहर खा लिया जिसमें बेटे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत बेहद नाजुक है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के अनुसार, साउथ दिल्ली के नारायणा विलेज निवासी नितिन तंवर अपने पिता राजपाल के साथ मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी फेज-2 में रहता था। रविवार सुबह दोनों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। नितिन तंवर की लाश बैड पर पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी और मुंह से झाग निकल रहे थे। जबकि राजपाल की सांसें चल रही थी। पुलिस ने राजपाल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से सल्फास के खाली पैकेट मिले हैं। घर से तलाकनामा मिला है। इसके अनुसार, 12 मार्च को नितिन का पत्नी विनीता से तलाक हो चुका है। विनीता मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस उससे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

अंजू अग्रवाल को आया गुस्सा तो ईओ ने टेंडर किए स्वीकृत


 मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष की ईओ को चेतावनी के बाद ईओ ने 14वें वित्त की करीब धनराशि से होने वाले सभी निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ईओ ने इन निर्माण कार्यों के टेंडरों को रोक दिया तो पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अब ईओ की स्वीकृति के बाद अब शहर के 50 वार्डों में करीब 19.50 करोड के विकास कार्यों की गंगा बहेगी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र के 50 वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों को दो भागों में रखा है। पहले भाग में 1 से 25 वार्ड तक 63 निर्माण कार्य और 26 से 50 वार्ड में 62 निर्माण कार्य रहे थे। यह सभी कार्य 14वें वित्त की धनराशि से होने है और 31 मार्च तक ही इस धनराशि का उपभोग किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र में होने वाले यह सभी निर्माण कार्य ई टेंडरिंग से होने है। इसके लिए 63 ई निविदाए आपलोड की गई थी। जिसमें से 23 ई निविदाए सिंगल प्राप्त हुई और 40 निविदाए दो या दो से अधिक प्राप्त हुई है। आरोप है कि ईओ ने 14वें वित्त की धनराशि से होने वाले सभी निर्माण कार्यों के टेंडर को रोक दिया। पालिकाध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए ईओ को चेतावनी पत्र जारी करते हुए दो दिन मेें स्पष्टीकरण मांगा। वहीं इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री स्तर पर भी दी गई। पालिकाध्यक्ष की चेतावनी के बाद ईओ ने टेंडरों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 23 ई निविदाए को दोबारा से अपलोड कर दिया है। कायाकल्प योजना से होने वाले प्राइमरी स्कूलों के सौन्दर्यकरण की पत्रावली पर भी ईओ ने स्वीकृति कर दी है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि ईओ स्तर पर निर्माण कार्यों के टेंडर रूके हुए थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब शहरी क्षेत्र में चौतरफा विकास कार्य नजर आएगे।

मनीषी ज्ञानानंद महाराज जी का गीता सत्संग 22 मार्च से

 मुजफ्फरनगर l गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज ज्ञान की अमृत वर्षा करने के लिए आ रहे हैं। उनके द्वारा यहां पर तीन दिवसीय गीता सत्संग का कार्यक्रम तय किया गया है। इसी को लेकर जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार ने एक बैठक कर दिव्य गीता सत्संग की तैयारियों की रूयरेखा तैयार की। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 22 मार्च को मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।



रविवार को मीनाक्षी चौक पर पुराने बर्फखाने में सुरेन्द्र अग्रवाल के कार्यालय पर जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार की एक बैठक का आयोजन किया गया। जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार के संरक्षक अमरकान्त गुप्ता एडवोकेट और महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि गीता सत्संग हेतु दीक्षित परिवारों के अलावा गुरूदेव ज्ञानानन्द महाराज से जुड़े सभी परिवारों के लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैठक में 22 मार्च से 24 मार्च तक जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित कराये जा रहे । दिव्य गीता सत्संग को लेकर चर्चा की। अतुल गर्ग ने बताया कि यह सत्संग अर्पण बैंकट हॉल में आयोजित होगा। इसमें श्री कृष्ण कृपा परिवार के गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज अपने श्रीमुख से गीता का ज्ञान लोगों में बांटेंगे और चिंता मुक्त जीवन जीने का मूूलमंत्र उनके द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 23 मार्च तक सायं 4.30 बजे से 7 बजे तक ज्ञानानन्द महाराज गीता सत्संग करेंगे। 24 मार्च को यह सत्संग प्रात: 7.30 बजे से 10 बजे तक होगा। अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि 23 मार्च को गीता मनीष ज्ञानानन्द महाराज जिला कारागार में भी कैदियों को प्रवचन देते हुए गीता ज्ञान की ओर आकर्षित कर सुधार के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए जिला कारागार से मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया है। इस दौरान अमरकांत गुप्ता एडवोकेट, सुरेन्द्र अग्रवाल, कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष चन्द गर्ग, डा. आरके सिंघल, आरके मलिक, शैलेन्द्र किंगर, सुनील कुमार वर्मा, कृष्णकांत शर्मा, अजय गर्ग, अमित गर्ग, अजय कुमार गर्ग, मुकेश बिन्दल, पवन काबरा, आलोक गर्ग, गोपाल दास मित्तल, होतीलाल शर्मा, स्कन्द पंवार व श्यामलाल बंसल आदि मौजूद रहे।

शब ए बारात 28 मार्च को

मुजफ्फरनगर । शहर काजी  काजी तनवीर आलम ने बताया  की  आज  14 मार्च 2021 को शाबान का चांद नजर आया। लिहाजा शब ए बारात 28 मार्च 2021 को मनाई जाएगी।

किसानों के साथ धोखा नहीं होगा : चौ नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज डोईवाला (उत्तराखंड) में एक विशाल किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बिल्कुल निश्चिंत रहें उनके साथ धोखा नहीं होगा । संयुक्त किसान मोर्चा जो निर्णय लेगा, भाकियू उसी के साथ हैं। उन्होंने कहा सरकार की तरफ से उन्हें कई प्रकार के ऑफर आए, लेकिन हमने सरकार को साफ बता दिया है कि वह सिर्फ किसान संघर्ष मोर्चा के साथ हैं

। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि  किसानों  के आंदोलन की बदौलत ही भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का सामाजिक बहिष्कार शुरू हो गया है। केंद्र की पूर्ण बहुमत की सरकार मैं सरकार ही कैद है ।इन काले कानूनों से मंडिया बंद हो जाएंगी, जिससे सात करोड़ लोगों की  आजीविका प्रभावित होगी और बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा। चौधरी नरेश टिकैत ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री को दस हजार हत्याओं का दोषी बताया और कहा कि गोधरा कांड इसका जीता जागता उदाहरण है । चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार को किसानों को ना छेड़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को आंदोलन के दौरान छेड़ा गया तो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं होगा और उनकी विचारधारा से जुड़े लोगों को दिक्कत होगी ।

चौधरी नरेश टिकैत ने लाल किले के बारे में स्पष्ट शब्दों में बताया कि लालकिला तो सरकार ने पहले ही बेच दिया है जिस पर इतना हा हुल्ला  किया जा रहा है ।लाल किला जाने वाले लोगों को सरकार की सरपरस्ती में ही रास्ता दिया गया और उन्हें रोका नहीं गया है। टिकैत ने कहा कि वह रामचंद्र जी के वंशज हैं और 84 गांव उनके वंशजों के हैं सरकार को कोई दिक्कत है तो रामचंद्र जी के वंशज  उनकी दिक्कत दूर करेंगे ।

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को इस आंदोलन में सक्रिय रहने के लिए जरूरी बताया कि यह किसानों के सम्मान की लड़ाई है।

चौधरी नरेश टिकैत ने इस दौरान यह भी कहा कि यह  सरकार चालबाजो की सरकार है वर्ष 2013 में इन्होंने दंगे कराए थे जिसमें बहुत लोग इनकी चाल में फंस गए थे। लेकिन अब वह सब कुछ समझते हैं । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरदार कौम को बहादुर और वफादार कौन  बताया।

 हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहार ने कहा कि किसानों की लड़ाई मान सम्मान की लड़ाई है और वह सिर कलम कराने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब यह लड़ाई एमएसपी लागू करने और काले कानूनों को वापस कराने की नहीं बल्कि पगड़ी की लड़ाई है  ।यह सरकार हिंदू ,मुसलमान ,मराठा, गैर  मराठा ,सिख ,इस्लाम ,हिंदू, ईसाई के बीच बीच लड़ाई कर आती है लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में कहां की सरदार कभी गद्दार नहीं हो सकता ,संघी कभी वफादार नहीं हो सकता। देश के प्रधानमंत्री मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं ।उन्होंने दो करोड़ रोजगार देने का और 15 लाख  देने का वादा किया था, जो बिल्कुल झूठा निकला। उन्होंने कहा सरकार 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाएं, साथ ही उन्होंने सरकार के साथ हुई ग्यारह मीटिंग का ब्यौरा देते हुए  कि मीटिंग में सिर्फ किसानों को गुमराह करने की बात हुई। सरकार की नियत और  नीति में बहुत फर्क है। उन्होंने विश्व के 36 देशों के  रिपोर्ट के आधार पर भारत में किसानों को 4500000 करोड रुपए दिए जाने की बात कही।

 

उधम सिंह नगर से आए किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन सिर्फ किसानों और मजदूरों का ही नहीं है। इस काले कानूनों में लड़ाई पशुपालकों ,सब्जी बेचने वालों, छोटे दुकानदारों के लिए भी है। साथ ही कहा कि जिस व्यक्ति के साथ पेट जुड़ा हुआ है उस व्यक्ति के  लिया यह लड़ाई है उन्होंने मोदी सरकार को अडानी के चश्मे से पूरे देश को देखने की बात कही और कहा कि इन काले कानूनों से पूरे देश के किसानों का नुकसान और चंद उद्योगपतियों को ही फायदा मिलेगा।

   कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब और हरिद्वार जिले से भारी संख्या में किसान यूनियन के नेता पहुंचे और उन्होंने अपने विचार रक्खें। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह खालसा और उमेद बोरा ने किया। महापंचायत को ओमप्रकाश ,कमरुद्दीन ,अब्दुल रज्जाक, अश्वनी बहुगुणा, मोहित उनियाल, सागर मनवाल, भारत भूषण पहले शमशेर अली आदि ने संबोधित किया। महापंचायत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह  , किसान चिंतक,कमल मित्तल,राजीव बालियान ,ईश्वर चंद्र  पाल, बुद्धदेव सेमवाल ,धर्मेंद्र चौधरी दलजीत सिंह ,रणजीत बॉबी जाहिद अंजुम ,सुबोध उनियाल, सुबोध  जायसवाल ,राहुल सैनी मनोज नौटियाल, इस्लामुद्दीन, प्रमोद  कपूर खान ,अमित मनवाल ,हाजी अमीर हसन, सुरेंद्र सिंह सजवान ,अंशुल त्यागी ,शुभम कांबोज ,जसविंदर सिंह ,जसवंत सिंह, फुरकान अहमद कुरेशी, हरेंद्र बालियान, गुरविंदर सिंह, गोपी राहुल खरोरा, कमल प्रताप सिंह गौरव मल्होत्रा ,प्रमोद कपूर,  विमल प्रकाश आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है l जिले में आज 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि दो को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र में 5 कोरोना के मरीज पाए गए हैं अग्रसेन विहार से 1, डिस्टिक हॉस्पिटल से दो ,गांधी कॉलोनी से एक ,तहसील सदर से एक ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पिपलहेड़ा से एक, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से एक कोरोना का मरीज मिला है जिसके बाद जिले में 36 कोरोना के मरीज टोटल रह गए हैं l


स्टेट कबड्डी में मुजफ्फरनगर ने जीता गोल्डमेडल




मुज़फ्फरनगर । ग्राम काकड़ा में (यश स्पोर्ट्स एकेडमी) में 47वीं महिला स्टेट कबड्डी चेम्पियनशिप में मुज़फ़्फ़रनगर टीम ने गोल्ड मेडल लिया। 

जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम काकड़ा में (यश स्पोर्ट्स एकेडमी) दिनांक 12 से 14 मार्च  2021 तक आयोजित होने वाली 47वीं महिला स्टेट कबड्डी चेम्पियनशिप का समापन हुआ। इस चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय पशुधन व डेयरी मंत्री डॉ संजीव बालियान, भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णवीर चौधरी,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, उप्र कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान यशपाल सिंह काकड़ा, सिविल बार के सचिव बिजेंद्र मलिक, विजय दुलहरा, सतेंद्र प्रधान, सचिव रामपाल व योगेश काकड़ा असद फ़ारूक़ी व ज़ीनत तावली उपस्थित थे।कबड्डी एसो. के चेयरमैन अशोक बालियान व यश स्पोर्टस एकेडमी के एमडी नवीन बालियान ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने प्रदेश में आई विजेता टीम मुज़फ़्फ़रनगर व उप विजेता टीम बनारस को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया।इस राज्य स्तर की चैम्पियनशिप के लिए ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिला। ये चैम्पियनशिप तीन दिन चली।

गर्मी में यूपी वालों को मिलेगी सस्ती बीयर


लखनऊ । एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश में बीयर की बोतल और केन के दामों में करीब 20 रूपये की कमी आएगी। 

प्रदेश में आगामी पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ नया आबकारी सत्र भी शुरू होगा। इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे। आबकारी सूत्रों के अनुसार पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि बीयर का एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रूपये की है जो कि पहली अप्रैल से 110 रूपये की हो जाएगी। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी। मौर्य के अनुसार देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

उन्होंने बताया कि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में पहली अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोत्तरी के पीछे लाइसेंस फीस में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि मुख्य कारण है। हालांकि बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई मगर राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम किये जा रहे हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...