मंगलवार, 9 मार्च 2021

भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ दंगे में दर्ज मामले में फाइनल रिपोर्ट मंजूर

 


मुजफ्फरनगर। 2013 में कवाल कांड के समय भाजपा के फायर ब्रांड  विधायक संगीत सोम पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर पुलिस की फाइनल रिपोर्ट मंजूर कर ली गई है। 

याद रहे कि 27 अगस्त, 2013 को  जानसठ थानाक्षेत्र के गांव कवाल में मलिकपुरा निवासी ममेरे भाइयों सचिन और गौरव की  हत्या  के बाद दंगे भडक उठे थे। आरोप लगाया गया कि एक वीडियो वायरल  होने से क्षेत्र में सांप्रदायिक उन्माद फैल गया था। मामले में भाजपा नेता संगीत सोम, शिवम कुमार तथा अज्ञात के विरुद्ध शहर कोतवाली में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने तथा 66 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई को सौंपी गई। विवेचना में साक्ष्य नहीं मिलने के कारण 14 अप्रैल 2017 को मुकदमे में एफआर लगा दी गई। कोर्ट की ओर से वादी मुकदमा तत्कालीन रामलीला टिल्ला चैकी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को नोटिस जारी हुए। लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके और ना ही पुलिस की ओर से फाइनल रिपोर्ट का विरोध किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान पैरोकार सचिन कुमार ने कोर्ट में सुबोध कुमार की 2018 में हत्या  की सूचना देते हुए उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी दाखिल किया। इसके उपरांत अदालत  ने एफआर को स्वीकार कर फाइल बंद कर दी।

चेयरमैन व भाजपाध्यक्ष ने किया 26 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास


 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रुप से रुड़की चुंगी से मदीना चैक लिंक रोड के मध्य जनकपुरी मौहल्ले में स्थित श्मशान घाट पर अंकन 26 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। सभासदगण की मौजूदगी में कार्य का शुभारंभ करते हुए अंजू अग्रवाल ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि मिट्टी भराव और चार दिवारी के अलावा मृतक बच्चों को मिट्टी के सुपुर्द करने की भी व्यवस्था करें। साथ ही मेन गेट ड्राइंग डिजाइन के आधार पर मानक एवं गुणवत्ता परक निर्माण कराए जाने के भी पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ओम सिंह, अरविंद धनगर, विपुल भटनागर, अमित बाॅबी, हनी पाल, विकास गुप्ता सभी सभासदगण के अलावा नौशाद कुरेशी, राजकुमार, अनु कुरेशी सभासद पति के अतिरिक्त लिपिक अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, ठेकेदार अंशुल सिरोही तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

 मुजफ्फरनगर। कोरोना वैक्सीनाईजेशन के तहत आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ जिला महिला चिकित्सा जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई।

आज महिला अस्पताल पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष ने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद आम पब्लिक से उनका हालचाल जाना। उन्होंने सभी को मास्क लगाने हाथों को सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ पुष्पेंद्र अग्रवाल इंजीनियर, अशोक अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, पुष्पा गर्ग, प्रभा अग्रवाल, मंजू गर्ग भी मौजूद रहे। 

इसके बाद पालिकाध्यक्षा अंजू अग्रवाल द्वारा अंसारी रोड पर जेसीबी मशीन एवं मैनुअली तली झाड़ नाले का निरीक्षण किया गया तथा नालों की सफाई के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। मैनुअली नाला सफाई टीम के कार्य से प्रसन्न होकर पालिका अध्यक्ष सफाईकर्मियों को कार्यस्थल पर ही पुरस्कृत भी किया। निरीक्षण दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ सभासद प्रवेज आलम एवं विपुल भटनागर के अतिरिक्त अंसारी रोड के व्यापारीगण उपस्थित रहे । व्यापारियों ने भीनाला सफाई एवं अंसारी रोड निर्माण कराए जाने पर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।



डीएम ने लगाया तहसील में चंदन का पेड़



 मुजफ्फरनगर l तहसील स्थित प्रांगण में आज  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज चंदन का पेड़ लगाकर मुजफ्फरनगर को एक नई सौगात दी वही चंदन के पेड़ के सहयोगी पेड़ मोरपंखी का भी साथ मे वृक्षारोपण भी किया तहसील पहुंचने पर जिलाधिकारी का एसडीएम व तहसीलदार ने फूलों का बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया वृक्षारोपण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसडीएम सदर दीपक कुमार, तहसीलदार मौजूद रहे



 

3 चलती कारें एक लड़की और एक दर्जन बलात्कारी, वीडियो वायरल

 जयपुर । तीन चलती कारों में एक दर्जन लोगों ने एक लडकी के साथ दुष्कर्म किया। मामला छह माह तक दबा रहा, क्योंकि दुष्कर्मी वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे। अब दुष्कर्मियों ने ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो हडकंप मच गया।

सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ गैंगरेप का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना करीब 6 महीने पहले की है, जिसमें एक लड़की के साथ तीन अलग-अलग कारों में सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो जांच में सामने पता चला कि घटना राजस्थान के जयपुर की है। वीडियो की जांच में पता चला कि पीड़िता यूपी की रहने वाली है । इसके बाद पुलिस ने उसे जयपुर बुलाकर केस दर्ज करवाया और मामले में तीन आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी का केस दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया है कि वह बीते साल 2020 के अक्टूबर की 19 तारीख को न्यू सांगानेर रोड स्थित साईं कृपा होटल में रुकी थी। इसी दौरान उसके जान-पहचान का एक संजू बंगाली नाम का युवक मिला। संजू ने युवती को पैसों का लालच देकर उसे एक दूसरे लड़के के साथ भेज दिया। उस लड़के ने पीडिता को मांग्यावास में एक कार में बैठा लिया। लड़के ने उसे जिस कार में बैठाया, उसमें पहले से ही चार अन्य लोग बैठे हुए थे। कार में बैठते ही युवकों ने महिला का मोबाइल छीन लिया और उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया। वहीं, आरोपी युवकों ने इस दरिंदगी का वीडियो शूट कर लिया। पीड़िता ने बताया कि वे युवक उसके साथ मारपीट कर ही रहे थे कि दो कारों से कुछ और लोग वहां पहुंच गए और उसे खींचकर दूसरी कार में ले गए और दुष्कर्म किया। मामले में करीब 12 लोगों को आरोपी माना जा रहा है जो कि युवती के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना में शामिल थे। पीड़ित लड़की ने बताया कि वह इन आरोपियों में केवल गुलाब और अभिषेक नाम के आरोपी को जानती है। गुलाब ही ने उसे धमका कर कहा था कि यदि इस बारे में किसी को कुछ बताएगी तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसी के चलते महिला पिछले छह महीने से चुप थी।

उन्होंने बताया कि इस गंभीर मामले में वायरल वीडियो के सामने आते ही हमने तत्काल एक्शन लेते हुए कई पुलिस टीमें बनाई। जांच प्रक्रिया में रविवार सुबह जाकर पता चला कि पीड़िता यूपी के हरदोई की थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उसे जयपुर बुलाकर मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया। साथ ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर 161 सीआरपीसी के बयान करवा दिये हैं। पीड़िता के वायरल हो रहे वीडियो को भी आईटी टीम की मदद से रुकवाया गया है। इसके बाद पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस टीमों ने लखनऊ, इंदौर और जयपुर के कई इलाकों में दबिश देकर अभिषेक, मोंटी और संजू बंगाली को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लाम्बा ने आगे कहा कि हमें इन तीनों आरोपियों से पता चला है कि यह गैंग अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम करता है। साथ ही हम अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दे रहे हैं, उम्मीद है कि सभी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।


मुजफ्फरनगर की कचहरी में आज भी रहेगा नो वर्क

 मुजफ्फरनगर । नईम अब्बास जैदी एडवोकेट नगला सैदपुर वालों के निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा 9 मार्च मंगलवार को कम्प्लीट नोवर्क रखा गया है ।


त्रिवेंद्र सिंह रावत ही रहेंगे उत्तराखंड के मुखिया

देहरादून l उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से चले रहे सियासी तूफान फिलहाल थमता नजर आ रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक मुन्ना सिंह चौहान सोमवार देर रात नई दिल्ली में दावा किया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।


यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को हटाए जाने पर हाईकमान विचार कर रहा है, चौहान ने कहा कि उनकों लेकर अफवाहें फैलाई जा रह थीं, जो पूरी तरह से गलत थीं। चौहान ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा में सांसद, विधायक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में किसी भी प्रकार से कोई गतिरोध नहीं है। पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर डबल इंजन सरकार को मजबूती देने के लिए कार्य कर रहे हैं। भाजपा का कोई भी विधायक असंतुष्ट नहीं है और सभी विधायक सरकार के साथ खड़ें हैं।  

संसदीय बोर्ड की बैठक पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चौहान ने कि मुख्यमंत्री पद किसको बैठाना है या हटाना है यह संसदीय बोर्ड की बैठक और पार्टी हाईकमान का फैसला होता है। फिलहाल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी को कुछ भी खतरा नहीं है। चौहान ने कहा कि पार्टी की ओर से मंगलवार को भाजपा विधानमंडल की बैठक नहीं बुलाई गई है। सीएम आज नई दिल्ली में रात्रि विश्राम कर मंगलवार सुबह 10-11 बजे राजधानी देहरादून के लिए रवाना होंगे। चौहान ने दावा किया है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नई दिल्ली दौरा पार्टी हाईकमान के आदेशों के बाद हुआ था नकि उनकों पद से हटाने के लिए। चूंकि, 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार अपना चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है, इसलिए बैठकों का दौर जारी था। सोमवार देर शाम को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नहीं बुलाया गया था। शनिवार को आयोजित भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नड्डा और शाह को कमेटी की रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट को आधार मानकर ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाग्य का फैसला होना था।


सूत्रों की मानें तो, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फिलहाल कुर्सी बची हुई है। बैठक खत्म होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सांसद अनिल बलूनी के घर पहुंचे थे। करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात पर उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक हलचलों पर चर्चा हुई थी। इसके बाद, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर की ओर रुख किया था। वहां भी, दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत चली। 


सोमवार दोपहर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उत्तराखंड में आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में ही लड़ा जाएगा। प्रदेश में हो रहे नेतृत्व परिवर्तन की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भगत ने कहा था कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कोई गुंजाइश नहीं है। भाजपा के कई विधायकों के दिल्ली में डेरा डालने के सवाल पर भगत ने कहा था कि मंत्रियों व विधायकों का दिल्ली आना-जाना लगा रहता है ताकि केंद्र की विकास योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र में लागू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का 18 मार्च को चार साल का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है, इसलिए सांसदों व विधायकों के साथ बैठक भी की जा रही है। वहीं, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में शनिवार को चले सियासी ड्रामे के बीच अब असंतुष्ट विधायकों को साधने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हुईं थीं। 

किसान आंदोलन ब्रिटेन की संसद में भी गूंजा


लंदन। भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ब्रिटेन की संसद में भी चर्चा हुई। हालांकि सरकार ने इसे भारत का घरेलू मामला बताया। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम करने की कोशिश की योजना के टूल किट के तहत यह मामला उठाया गया। 

आंदोलन कर रहे किसानों की सुरक्षा और मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटेन की संसद में डाली गई याचिका के बाद यह चर्चा हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस याचिका पर एक लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे।

लंदन के पोर्टकुलिस हाउस में 90 मिनट तक चली चर्चा के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी की थेरेसा विलियर्स ने साफ कहा कि कृषि भारत का आंतरिक मामला है और उसे लेकर किसी विदेशी संसद में चर्चा नहीं की जा सकती। वहीं चर्चा पर जवाब देने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए मंत्री निगेल एडम्स ने कहा कि कृषि सुधार भारत का 'घरेलू मामला' है, इसे लेकर ब्रिटेन के मंत्री और अधिकारी भारतीय समकक्षों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। एडम्स ने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत के माध्यम से कोई पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा।

लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी के नेतृत्व में 36 ब्रिटिश सांसदों ने किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रमंडल सचिव डोमिनिक राब को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में सांसदों ने किसान कानून के विरोध में भारत पर दबाव बनाने की मांग की गई थी। सांसदों के गुट ने डोमिनिक रॉब से कहा है कि वे पंजाब के सिख किसानों के समर्थन विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालकों के जरिए भारत सरकार से बातचीत करें।

ससुराल में पत्नी की पिटाई होने पर पति जिम्मेदार

 


नई दिल्‍ली। ससुराल में अपनी पत्‍नी की पिटाई के आरोपी व्‍यक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने सोमवार को कहा कि यदि ससुराल में महिला की पिटाई होती है तो उसकी चोटों के लिए मुख्‍य रूप से उसका पति जिम्‍मेदार होगा, भले ही पिटाई उसके रिश्‍तेदारों ने की हो। अदालत जिस शख्‍स की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, यह उसकी तीसरी शादी थी और महिला की दूसरी।

शादी के सालभर बाद, 2018 में उन्‍हें एक बच्‍चा हुआ। पिछले साल जून में महिला ने लुधियाना पुलिस में पति और ससुराल वालों शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप था कि दहेज की बढ़ती मांगों को पूरा न कर पाने पर उसे उसके पति, ससुर और सास ने बुरी तरह पीटा।

कोलकाता में आग से नौ की मौत, ममता ने सेंकी सियासी रोटियां


 कोलकाता। स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 दमकलकर्मी, एक एसआई और 2 आरपीएफ के जवान शामिल भी हैं। सूचना पर मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं। उन्होंने मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। इसमें रेलवे के कार्यालय हैं। हालांकि, इस दर्दनाक हादसे पर चुनावी सियासत दिखी। 

घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा कि यह संपत्ति रेलवे की है, यह उनकी जिम्मेदारी है मगर वे भवन का नक्शा मुहैया करने में असमर्थ रहे। मैं इस त्रासदी पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं, मगर रेलवे का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं आया है। हालांकि रेलवे अधिकारी पहले से वहां मौजूद थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...