सोमवार, 8 मार्च 2021

भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का सम्मान


 मुजफ्फरनगर । आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला पहुंचे। 

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही महिलाओं एवं पार्टी से जुड़ी हुई कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथियों ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा महिलाएं समाज का दर्पण होती हैं जो समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं आप इतिहास उठाकर देख ले आसमान से लेकर समुद्र तक महिलाओं ने अपने काम का डंका बजाया है मैं तो यहां तक कहती हूं जिस कुशलता से महिलाएं बड़ी से बड़ी कठिनाई को हंसते-हंसते झेला कर उसका समाधान निकाल लेती हैं वह सिर्फ एक महिला ही कर सकती है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा संकट आने पर महिला झांसी की रानी भी बन जाती है और मदर टेरेसा भी बन जाती है आप लोग ऐसे ही समाज में अपना योगदान देते रहें मेरी कभी आप लोगों को आवश्यकता अगर हो तो आप लोगों के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले हैं इस अवसर पर श्रीमती वंशिका अग्रवाल श्रीमती लूथरा डॉक्टर तारिणी तनेजा निधि चौधरी रेनू शर्मा अरुण त्यागी डॉ रुचि गुप्ता कंचन प्रभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेश्वर चौधरी जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर जिला मंत्री साधना सिंघल रेनू एवं पार्टी से जुड़े हुए अन्य महिलाएं के अलावा सभासद बिजेंदर पाल हनी पाल मनोज वर्मा राजीव शर्मा सचिन कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं पार्टी से जुड़े हुए अन्य लोग उपस्थित रहे।

आईपीएस प्लांट का निर्माण उमेश मलिक ने रुकवाया

 


मुजफ्फरनगर। शहर के कंपनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट के निर्माण को लेकर पिछले कईं दिनों से चल रहे विरोध के बाद आज भाजपा विधायक उमेश मलिक ने नागरिकों की गुहार सुनी। विधायक उमेश मलिक ने अधिकारियों को तत्काल काम रोकने का निर्देश देते हुए कल सुबह कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिकों को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से सीवरेज प्लांट से बदबू न आने की गारंटी मांगी तो अधिकारी बगल झांकने लगे।

महिला दिवस पर प्रशासन ने किया विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित

 मुजफ्फरनगर lआज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया l 

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा आज महिला दिवस बड़े धूमधाम के साथ पूरे देश भर में मनाया गया l मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा श्री राम कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण के महिला दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें रंगारंग कार्यक्रम श्री राम कॉलेज व अन्य कॉलेजों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुत किए गए lमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभिभाषण से शुरुआत के बाद राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया l 







अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान कार्यमक्रम का शुभारम्भ श्रीराम कोलेज के सभागार में आज विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियंवदा तोमर व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत लैगिंग हिंसा की रोकथाम और महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा उनके अधिकारों व महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिला उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने के साथ ही उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमें अपने संस्कारों को नही भूलना चाहिए। सदैव अपने से बडों का सम्मान करे ओर उनकी बातों केा माने।
जिलाधिकारी/मिशन शक्ति की जनपदीय नोडल अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, महिला अपराध के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं से लाभान्वित कर रहे है। उन्होने जिला, तहसील, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में महिलओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री का लाईव सम्बोधन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनसमूह द्वारा सुनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली महिलाओं 65 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया। 5 उद्मी महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर 20 बालिकाओं को साईकिल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग डा0 प्रियंवदा तोमर, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, पारूल मित्तल, प्रिसंपल एसआरसीजी प्रेरणा मित्तल, एसडीएम रितु चौधरी,एसआई संगीता चौधरी,बाल्मीकि नेता कुल्लन देवी,समाजसेविका बीना शर्मा, श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी,समाज कल्याण अधिकारी अर्चना वर्मा,जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार,डीपीओ मोहम्मद मुश्फेकिंन,नीना त्यागी,रेणु सिंह,पूजा सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण व महिला शक्ति उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकिंन के द्वारा किया गया l

विद्युत विभाग ने जारी की नगर पालिका के ईओ के सरकारी आवास की आरसी

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका द्वारा पावर कारपोरेशन को जारी करीब 12 करोड के रिकवरी नोटिस के बाद फिर से पालिका और बिजली विभाग के बीच जंग छिड गई है। बिजली विभाग ने नगर पालिका ईओ के आवास की आरसी जारी की है। सदर तहसील से अमीन रिकवरी नोटिस लेकर नगर पालिका ईओ के कार्यालय में पहुंचा और उन्हें करीब साढे तीन लाख रुपए का रिकवरी नोटिस रिसिव कराया । ईओ के आवास पर पिछले कई माह से बिजली का करीब साढे तीन लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है।


वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च चल रहा है। जिसमें सभी सरकारी विभाग अपने राजस्व को बढ़ाने में लगे हुए हैं। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है । नगर पालिका पर बिजली विभाग का करीब दो करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। यह बिजली बिल पिछले कई वर्षों से बकाया चल रहा है। पावर कारपोरेशन के नोटिस के बाद भी नगर पालिका ने बिल जमा नहीं किया है। अब नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित करीब 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाते हुए लगभग 12 करोड रुपए का पावर कारपोरेशन को रिकवरी नोटिस भेजा है। पावर कारपोरेशन नगर पालिका की इस प्रक्रिया को नियम विरूद्ध बता रहा है। नगर पालिका ईओ के आवास पर करीब साढे तीन लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है। नोटिस के बाद भी ईओ के आवास का बिल जमा नहीं किया गया। जिस कारण बिजली विभाग ने आरसी जारी करते हुए ईओ को रिकवरी नोटिस भेजा है।

 पावर कारपोरेशन से करीब साढे तीन लाख रुपए का रिकवरी नोटिस आने पर नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह ने टैक्स विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है। ईओ ने बिजली विभाग से संबंधित चल रही सभी पत्रावलियों को देने के लिए कहा है। ईओ ने निर्देश दिए है कि बिजली विभाग पर नगर पालिका का नियमानुसार कितना टैक्स बैठता है इसकी तत्काल प्रभाव से जानकारी दी जाए।

स्कूल की दीवार गिरने से छह की मौत


खगड़िया। जिले में सोमवार को उच्चतर माध्यमिक स्कूल की एक दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई। गोगरी प्रखंड के चैधा बन्नी चंडी टोला की ये घटना है। इस हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत और बचाव के कार्य में स्थानीय लोगों की मदद से जुट गई। अभी तक पुलिस ने 6 शवों को बरामद कर लिया है। मलबे के नीचे कुछ और लोगों के फंसे की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी से दीवार का मलबा हटाने का काम जारी है। स्कूल के बगल में नाले का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान स्कूल की दीवार ढह गई।

टीएमसी के पांच विधायक भाजपा में शामिल


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के 5 और विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। ये सभी टिकट कटने से नाराज हैं। टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, जातू लाहिरी और सितल कुमार सरदार ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है। इनके अलावा टिकट देकर छीन लिए जाने से आहत सरला मुर्मू ने भी कुछ घंटों के भीतर ही भगवा दल में शामिल होकर टीएमसी को बड़ा झटका दिया है। ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। टीएमसी ने दो दर्जन से अधिक विधायकों और कई मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं दिया है। कुछ को उम्र तो कुछ को बीमारी या अन्य वजहों से टिकट देने से इनकार कर दिया गया है। टिकट कटने पर कई विधायकों ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

तृणमूल कांग्रेस ने मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवार सरला मुर्मू को बदलकर उनके स्थान पर प्रदीप बास्के को उम्मीदवार बनाने का सोमवार को फैसला किया। यह निर्णय मूर्मू को उनकी पसंदीदा सीट से कथित रूप से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद उनके भाजपा में शामिल हो सकने की अटकलों के बीच लिया।

ओजस्वी मातृशक्ति के रूप में शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी महिलाओं को किया सम्मानित

 



मुजफ्फरनगर l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्बा मीरापुर में शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी महिलाओं को ओजस्वी मातृशक्ति के रूप में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्या वंदना वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने की।

                 हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सह-प्रभारी पं.दीपक कृष्णात्रेय द्वारा आई.पी.ई.टी कॉलेज में आयोजित ओजस्वी मातृशक्ति कार्यक्रम में शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी महिलाओं में वंदना वर्मा, डॉ.सिम्मी सहोता,सुनीता आहूजा,अनिता शर्मा,मधुलिका शर्मा,विभा रस्तौगी,मनीषा जैन,नीना पांडेय,अंजू नागर,मंजू डागा,शिखा शर्मा,अमिता राजपूत आदि महिलाओं को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अमिता राजपूत ने किया।कार्यक्रम के दौरान मनमोहक प्रस्तुतियां देने वाली दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज,ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल मीरापुर व मां पीताम्बरा कन्या विद्यालय की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

                  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वंदना वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने पैरों पर खड़े होकर समाज मे अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिये।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।उन्हें कमतर आंकना किसी भी प्रकार से उचित नही है।

             इस दौरान शिक्षाविद पं.कीर्तिभूषण शर्मा,शिक्षाविद विनोद नागर,वरिष्ठ समाजसेवी पंकज संगल,समाजसेवी उपेंद्र भारद्वाज,व्यापारी नेता ब्रजभूषण अग्रवाल,समाजसेवी राहुल शर्मा,आफताब आलम,भाजपा मीरापुर मण्डल के अध्यक्ष शिवम राजवंशी,शैलेंद्र कुमार,सचिन शर्मा,नीरज शर्मा,जोनी दीवान,अंकुर पहलवान,अब्बास जैदी,सुशील प्रजापति,दीपक प्रजापति,विक्रांत शर्मा,दीपराज प्रजापति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

तेल व रिफाईंड की महंगाई से बिलबिलाई घर की रसोई

 मुजफ्फरनगर l खाद्य तेलों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है l अंतरराष्ट्रीय बाजारों कच्चे माल की तेजी के चलते और साथ ही भारत में त्योहारी मौसम में बढ़ी मांग को देखते हुए खाद्य तेलों में जबरदस्त तेजी पिछले कुछ दिनों में नजर आयी है l आपको बता दें कि सरसों के दामों में अचानक 

आयी तेजी के कारण और साथ ही सरसों की फसल की उपज कम होने के कारण भी बाजारों में तेल व रिफाईंड में तेजी का माहौल बना हुआ है l


साथ ही व्यापार विशेषज्ञों द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि आने वाले कुछ और महीने तेल और रिफाईंड के दामों में भारी रूप में बढ़ोतरी होने की आशंका लगायी जा रही है l आगे आने वाले तीन माह में शादियों के मौसम में भी काफी उछाल की संभावना मानी जा रही है lतेल व रिफाइंड पर चलती इस महंगाई की मार को देखते हुए घर की रसोई भी इसको झेल रही है l

नये सत्र से खुल जाएंगे आईटीआई

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को आत्मीनिर्भर व उनका कौशल विकास कर सपनों को पूरा करने में जुटी है। युवाओं को इंडस्ट्री से जोड़ने से लेकर उनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम किया जा रहा है। आईटीआई के जरिए युवाओं को दक्ष बनाने के लिए प्रदेश सरकार नए सत्र में पीपीपी माॅडल पर 14 नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई खोलने जा रही है। अभी प्रदेश में 300 से अधिक आईटीआई संचालित किए जा रहे हैं।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदेश सरकार पीपीपी माॅडल पर 14 नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बनवाने जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक अगस्त 2021 तक नए आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया होना शुरू हो जाएगी। 14 नए आईटीआई खुलने के बाद फिटर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टेक्निशियन, प्रोग्रामिंग असिस्टेंसट, कम्प्यूटर आपरेटर जैसे कोर्सों में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। इससे छात्रों को दाखिला मिलने में काफी आसानी होगी। अभी यूपी के 305 आईटीआई संचालित हो रहे हैं। इसमें 1.72 लाख छात्र-छात्राएं विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार नए आईटीआई खोलने में उन तहसीलों व विकास खंडों या अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। जहां पर कोई प्रशिक्षण संस्थापन नहीं है।

एनसीवीटी से मिली मान्यता, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता 

आईटीआई अधिकारियों के मुताबिक यूपी के आईटीआई से कोर्स करने के बाद उसको जो प्रमाण पत्र मिलेगा। वह राष्ट्रीय स्तर पर मान्या होंगे। विभाग की ओर से पिछले चार सालों में 1 लाख 7 हजार 489 सीटों की मान्यता नेशनल काउंसिल फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग से हासिल की जा चुकी है। जो विभाग की बड़ी उपलब्धि है। इन सीटों पर पढ़ने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्य प्रमाण पत्र मिलेगा। प्रदेश में अब 1 लाख 51 हजार 508 सीटों पर मान्यता मिल चुकी है। इसके अलावा राजकीय आईटीआई में आईटी लैब, स्मांर्ट क्लाास व सोलर एनर्जी प्लांकट स्थापित करने के साथ-साथ छात्रों को औद्योगिक ईकाईयों से जोड़ कर ट्रेनिंग दिलाए जाने का काम भी किया जा रहा है।

क्या आप जानते हैं रुद्राक्ष का चमत्कारिक प्रभाव

 


*रूद्राक्ष का चमत्कारिक रहस्य:*

रूद्राक्ष को मनुष्य जाति के लिए चमत्कार पूर्णं तथा वरदान स्वरूप बताया गया है। इसकी उत्पत्ती मानव मात्र के कल्याण के लिए भगवान शंकर ने अपने अश्रुओं से किया है। कहा जाता है कि रूद्राक्ष धारण करने वाला व्यक्ति भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है।

जो व्यक्ति किसी भी रूप में रूद्राक्ष धारण कर लेता है उसके सारे समस्याओं का निराकरण स्वतः ही होने लगता है, तथा वह समस्त प्रकार के संकटों से बचा रहता है। ऐसे व्यक्ति की कभी भी आकस्मिक दुर्घटना नहीं होती वह हर प्रकार के अला-बलाओं से मुक्त रहता है। रूद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के पापों का क्षय होता है चाहे वह गोहत्या अथवा ब्रह्म हत्या जैसा पाप ही क्यों न हो।

रूद्राक्ष की माला को तंत्र शास्त्रों में अत्यधिक महत्व पूर्णं एवं चमत्कारिक माना गया है।

इसे धारण करने वाले व्यक्ति को दीर्घायु जीवन की प्राप्ति होती है तथा उसकी अकाल मृत्यु कभी नही हो सकती। जो मनुष्य रूद्राक्ष धारण करता है उसे जीवन में धर्म, अर्थ, काम, तथा मोक्ष की प्राप्ति सहज ही हो जाती है, साथ ही साथ मनुष्य के अनेकों शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक समस्याओं का समाधान होने लगता है तथा मन में असिम शांति का अनुभव होने लगता है।

रूद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के उपर भुत-प्रेत, जादू-टोना, तथा किए-कराए का कोइ आर नही पड़ता। रूद्राक्ष धारण करने वाला व्यक्ति रूद्र तुल्य हो जाता है उसके पाप, ताप, संताप पूर्णतः समाप्त हो जाते हैं। चाहे कोई संयासी हो अथवा गृहस्थ सभी के लिए रूद्राक्ष सामान रूप से उपयोगी माना गया है। जिस घर में नित्य रूद्राक्ष का पूजन किया जाए उस घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है तथा उसके घर में अचल लक्ष्मी का सदा वास होता है।

रूद्राक्ष के मुखों के अनुसार पुराणों मे इसका महत्व तथा उपयोगिता का उल्लेख मिलता है। मुख्यतः एक मुख से लेकर इक्किस मुखी तक रूद्राक्ष प्राप्त होता है तथा प्रत्येक रूद्राक्ष का अपना अलग-अलग महत्व तथा उपयोगिता होती है।

*एकमुखी रूद्राक्ष*

पुराणों मे एकमुखी रूद्राक्ष को साक्षात रूद्र का स्वरूप कहा गया है यह चैतन्य स्वरूप पारब्रह्म का प्रतिक है। एकमुखी रूद्राक्ष को अत्यंत दुर्लभ तथा अद्वितिय माना गया है क्योंकि सौभाग्य शाली मनुष्य को ही एक मुखी रूद्राक्ष प्राप्त होता है।

इसे धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार का अभाव नही रहता तथा जीवन में धन, यश, मान-सम्मान, की प्राप्ति होती रहती है तथा लक्ष्मी चिर स्थाई रूप से उसके घर में निवास करती है। एकमुखी रूद्राक्ष को धारण करने से सभी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक रोगों का नाश होने लगता है तथा उसकी समस्त मनोकामनाएं स्वतः पूर्णं होने लगती हैं।

परंतु ध्यान रखें गोलाकार एकमुखी रूद्राक्ष को ही सर्वश्रेष्ठ माना गया है यह अत्यंत दुर्लभ है। काजू दाने की आकार वाली एकमुखी रूद्राक्ष सरलता से प्रप्त होती है परंतु यह कम प्रभावी होता है।

*दोमुखी रूद्राक्ष*

शास्त्रों में दोमुखी रूद्राक्ष को अर्धनारिश्वर का प्रतिक माना गया है। यह शिव भक्तों के लिए उचित एवं उपयोगी माना गया है। इसे धारण करने से मन में शांति तथा चिŸा में एकाग्रता आने से आध्यात्मीक उन्नती तथा सौभाग्य में वृद्धि होती है।है।

*तीनमुखी रूद्राक्ष*

तीनमुखी रूद्राक्ष को साक्षात अग्नि स्वरूप माना गया है। इस रूद्राक्ष में त्रिगुणात्मक शक्तियाँ समाहित होती हैं। इसे धारण करने वाला व्यक्ति अग्नि के समान तेजस्वी हो जाता है उसके सभी मनोरथ शीघ्र पुरे हो जाते हैं। तथा घर में धन-धान्य, यश, सौभाग्य की वृद्धि होने लगती है। तीनमुखी रूद्राक्ष धारण करने से परीक्षा, इन्टरव्यु, नौकरी तथा रोजगार के क्षेत्र में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होती है।

*चारमुखी रूद्राक्ष*

चारमुखी रूद्राक्ष को ब्रह्म स्वरूप माना जाता है। यह शिक्षा के क्षेत्र में पूर्णं रूप से सफलता दिलाने में समर्थ है। इसे धारण करने वाले व्यक्ति कि वाक शक्ति प्रखर तथा स्मरण शक्ति तीव्र हो जाती है और शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति अग्रणी हो जाता है।

*पाँचमुखी रूद्राक्ष*

पाँचमुखी रूद्राक्ष को साक्षात रूद्र स्वरूप है। यह रूद्रावतारी हनुमान का प्रतिनिधित्व करता है। इसे कालाग्नी नाम से भी जाना जाता है, यह प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध होता है। माला के लिए इसी रूद्राक्ष का उपयोग किया जाता है। पंचमुखी रूद्राक्ष को किसी भी साधना में सिद्धि एवं पूर्णं सफलता दायक माना गया है। इसे धारण करने से सांप, बिच्छु, भुत-प्रेत जादू-टोने से रक्षा होती है तथा मानसिक शांति और प्रफुल्लता प्रदान करते हुए मनुष्य के समस्त प्रकार के पापों तथा रोगों को नष्ट करने में समर्थ है।

*छःमुखी रूद्राक्ष*

इसे भगवान कार्तिकेय का स्वरूप माना गया है। छःमुखी रूद्राक्ष को धारण करने से मनुष्य की खोई हुई शक्तियाँ पुनः जागृत होने लगती हैं। स्मरण शक्ति प्रबल तथा बुद्धि तीब्र होती है। छःमुखी रूद्राक्ष धारण करने से ब्रह्महत्या से भी बड़ा पाप नष्ट हो जाता है। तथा धर्म, यश तथा पुण्य प्राप्त होता है। इसे धारण करने से हृदय रोग, चर्मरोग, नेत्ररोग, हिस्टिरीया तथा प्रदर रोग जैसे विकार नष्ट हो जाते हैं।

 *सातमुखी रूद्राक्ष*

सातमुखी रूद्राक्ष सप्तऋषियों के स्वरूप है। इसे धारण करने से धन, संपति, कीर्ति और विजय की प्राप्ति होती है तथा कार्य व्यापार में निरंतर बढ़ोतरी होती है। सप्तमुखी रूद्राक्ष को दुर्घटना तथा अकाल मृत्यु को हरण करने वाला तथा पूर्णं संसारिक सुख प्रदान करने वाला बताया गया है।

*अष्टमुखी रूद्राक्ष*

इसे अष्टभुजी देवी माँ दुर्गा का स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने से दिव्य ज्ञान की प्राप्ति, चित्त में एकाग्रता तथा केश मुकदमों में सफलता प्राप्त होती है। अष्टमुखी रूद्राक्ष को धारणा करने से आँखों मे अजीब सा सम्मोहन शक्ति आ जाती है जिससे सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित किया जा सकता है। इसके माध्यम से कुण्डलिनी शक्ति को भी जागृत किया जा सकता है।

 *नौमुखी रूद्राक्ष*

नौमुखी रूद्राक्ष नवदुर्गा, नवग्रह, तथा नवनाथों का प्रतिक माना जाता है। इसे धारण करने से समस्त प्रकार की साधनाओं मंे सफलता प्राप्त होती है। यह अकाल मृत्यु निवारक, शत्रुओं को परास्त करने, मुकदमों में सफलता प्रदान करने तथा धन, यश तथा कीर्ति प्रदान करने में समर्थ है।

 *दसमुखी रूद्राक्ष*

दसमुखी रूद्राक्ष को दसो दिशाओं का सुचक तथा दिग्पाल का प्रतिक है। इसे धारण करने से सभी प्रकार के लौकिक तथा पारलौकिक कामनाओं की पूति होती है। समस्त प्रकार के विघ्न बाधाओं तथा तांत्रिक बाधाओं से रक्षा करते हुए सुख-सौभाग्य की

 प्राप्ति होती है।

*ग्यारहमुखी रूद्राक्ष* 

ग्यारहमुखी रूद्राक्षको हनुमान स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने पर किसी भी चीज का अभाव नही रहता तथा सभी प्रकार के संकट और कष्ट दुर हो जाते हैं। इसे धारण करने से संक्रामक रोगों का नाश होता है। यदि बंध्या स्त्री को भी इसे धारण कराया जाए तो निश्चय ही उसकी संताने पैदा हो जाती है।

*बारहमुखी रूद्राक्ष*

बारह मुखी रूद्राक्ष को आदित्य स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने वाला व्यक्ति तेजस्वी तथा शक्तिशाली बनता है तथा उसके चेहरे पर हमेशा ओज और तेज झलकता रहता है साथ ही सभी प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक व्याधियों से मुक्ति मिल जाती है। इसे धरण करने से आँखों की रोशनी बढ़ जाती है तथा आँखों में सम्मोहन शक्ति बढ़ती है।

*तेरहमुखी रूद्राक्ष*

इसे इन्द्र स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने से समस्त प्रकार के सिद्धियों मे सफलता प्राप्त होती है। शारीरिक सौन्दर्य मे वृद्धि तथा जीवन में यश, मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।

*चौदहमुखी रूद्राक्ष*

इसे साक्षात त्रिपुरारी स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने से स्वास्थ्य लाभ शारीरिक, मानसिक तथा व्यापारिक उन्नती मे सहायक होता है। यह स्मस्त प्रकार के आध्यात्मीक तथा भौतिक सुखों को प्रदान करने में समर्थ है।

*गौरीशंकर रूद्राक्ष*

इसे शिव तथा शक्ति का मिश्रीत स्वरूप माना गया है। यह प्राकृतिक रूप से वृक्ष पर ही जुड़ा हुआ उत्पन्न होता है। इसे धारण करने पर शिव तथा शक्ति की संयुक्त कृपा प्राप्त होती है, यह आर्थिक दृष्टि से पूर्णं सफलता दायक होता है। पारिवारिक सामंजस्य आकर्षण तथा मंगल कामनाओं की सिद्धि में सहायक होने के साथ-साथ लड़का-लड़की के विवाह में आ रही बाधाओं को समाप्त कर वर अथवा बधू की प्राप्ति मे भी सहायक है।


*डाॅ.रवि नंदन मिश्र*

*असी.प्रोफेसर*

( *पं.रा.प्र.चौ.पी.जी.काॅलेज,वाराणसी*) *सदस्य- अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद, वाराणसी  एवं उत्तरप्रदेशअध्यक्ष - वीर ब्राह्मण महासंगठन,हरियाणा*

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...