सोमवार, 8 मार्च 2021

विद्युत विभाग ने जारी की नगर पालिका के ईओ के सरकारी आवास की आरसी

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका द्वारा पावर कारपोरेशन को जारी करीब 12 करोड के रिकवरी नोटिस के बाद फिर से पालिका और बिजली विभाग के बीच जंग छिड गई है। बिजली विभाग ने नगर पालिका ईओ के आवास की आरसी जारी की है। सदर तहसील से अमीन रिकवरी नोटिस लेकर नगर पालिका ईओ के कार्यालय में पहुंचा और उन्हें करीब साढे तीन लाख रुपए का रिकवरी नोटिस रिसिव कराया । ईओ के आवास पर पिछले कई माह से बिजली का करीब साढे तीन लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है।


वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च चल रहा है। जिसमें सभी सरकारी विभाग अपने राजस्व को बढ़ाने में लगे हुए हैं। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है । नगर पालिका पर बिजली विभाग का करीब दो करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। यह बिजली बिल पिछले कई वर्षों से बकाया चल रहा है। पावर कारपोरेशन के नोटिस के बाद भी नगर पालिका ने बिल जमा नहीं किया है। अब नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित करीब 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाते हुए लगभग 12 करोड रुपए का पावर कारपोरेशन को रिकवरी नोटिस भेजा है। पावर कारपोरेशन नगर पालिका की इस प्रक्रिया को नियम विरूद्ध बता रहा है। नगर पालिका ईओ के आवास पर करीब साढे तीन लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है। नोटिस के बाद भी ईओ के आवास का बिल जमा नहीं किया गया। जिस कारण बिजली विभाग ने आरसी जारी करते हुए ईओ को रिकवरी नोटिस भेजा है।

 पावर कारपोरेशन से करीब साढे तीन लाख रुपए का रिकवरी नोटिस आने पर नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह ने टैक्स विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है। ईओ ने बिजली विभाग से संबंधित चल रही सभी पत्रावलियों को देने के लिए कहा है। ईओ ने निर्देश दिए है कि बिजली विभाग पर नगर पालिका का नियमानुसार कितना टैक्स बैठता है इसकी तत्काल प्रभाव से जानकारी दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...