सोमवार, 8 मार्च 2021

महिला दिवस पर प्रशासन ने किया विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित

 मुजफ्फरनगर lआज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया l 

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा आज महिला दिवस बड़े धूमधाम के साथ पूरे देश भर में मनाया गया l मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा श्री राम कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण के महिला दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें रंगारंग कार्यक्रम श्री राम कॉलेज व अन्य कॉलेजों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुत किए गए lमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभिभाषण से शुरुआत के बाद राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया l 







अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान कार्यमक्रम का शुभारम्भ श्रीराम कोलेज के सभागार में आज विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियंवदा तोमर व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत लैगिंग हिंसा की रोकथाम और महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा उनके अधिकारों व महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिला उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने के साथ ही उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमें अपने संस्कारों को नही भूलना चाहिए। सदैव अपने से बडों का सम्मान करे ओर उनकी बातों केा माने।
जिलाधिकारी/मिशन शक्ति की जनपदीय नोडल अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, महिला अपराध के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं से लाभान्वित कर रहे है। उन्होने जिला, तहसील, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में महिलओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री का लाईव सम्बोधन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनसमूह द्वारा सुनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली महिलाओं 65 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया। 5 उद्मी महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर 20 बालिकाओं को साईकिल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग डा0 प्रियंवदा तोमर, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, पारूल मित्तल, प्रिसंपल एसआरसीजी प्रेरणा मित्तल, एसडीएम रितु चौधरी,एसआई संगीता चौधरी,बाल्मीकि नेता कुल्लन देवी,समाजसेविका बीना शर्मा, श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी,समाज कल्याण अधिकारी अर्चना वर्मा,जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार,डीपीओ मोहम्मद मुश्फेकिंन,नीना त्यागी,रेणु सिंह,पूजा सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण व महिला शक्ति उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकिंन के द्वारा किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...