सोमवार, 8 मार्च 2021

ओजस्वी मातृशक्ति के रूप में शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी महिलाओं को किया सम्मानित

 



मुजफ्फरनगर l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्बा मीरापुर में शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी महिलाओं को ओजस्वी मातृशक्ति के रूप में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्या वंदना वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने की।

                 हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सह-प्रभारी पं.दीपक कृष्णात्रेय द्वारा आई.पी.ई.टी कॉलेज में आयोजित ओजस्वी मातृशक्ति कार्यक्रम में शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी महिलाओं में वंदना वर्मा, डॉ.सिम्मी सहोता,सुनीता आहूजा,अनिता शर्मा,मधुलिका शर्मा,विभा रस्तौगी,मनीषा जैन,नीना पांडेय,अंजू नागर,मंजू डागा,शिखा शर्मा,अमिता राजपूत आदि महिलाओं को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अमिता राजपूत ने किया।कार्यक्रम के दौरान मनमोहक प्रस्तुतियां देने वाली दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज,ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल मीरापुर व मां पीताम्बरा कन्या विद्यालय की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

                  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वंदना वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने पैरों पर खड़े होकर समाज मे अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिये।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।उन्हें कमतर आंकना किसी भी प्रकार से उचित नही है।

             इस दौरान शिक्षाविद पं.कीर्तिभूषण शर्मा,शिक्षाविद विनोद नागर,वरिष्ठ समाजसेवी पंकज संगल,समाजसेवी उपेंद्र भारद्वाज,व्यापारी नेता ब्रजभूषण अग्रवाल,समाजसेवी राहुल शर्मा,आफताब आलम,भाजपा मीरापुर मण्डल के अध्यक्ष शिवम राजवंशी,शैलेंद्र कुमार,सचिन शर्मा,नीरज शर्मा,जोनी दीवान,अंकुर पहलवान,अब्बास जैदी,सुशील प्रजापति,दीपक प्रजापति,विक्रांत शर्मा,दीपराज प्रजापति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...