रविवार, 7 मार्च 2021

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जरूरी होंगे ये सभी दस्तावेज




मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। 


1. *आधार कार्ड*

2. *वोटर आईडी कार्ड*

3. *पैन कार्ड*

4. *पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (थाने से व ऑनलाइन)*

5. *मूल निवास पत्र ऑनलाइन*

6. *संपत्ति का घोषणा पत्र जिसमें चल व अचल संपत्ति का विवरण हो (तहसील से)*

7. *जाति प्रमाण पत्र (ऑनलाइन)*

 8. *आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ने की स्थिति में संबंधित जाति का प्रमाण पत्र देना होगा।*

9. *जमानत राशि*

10. *शौचालय संबंधित प्रमाण पत्र (तहसील से)*

11. *शैक्षिक योग्यता*

12. *नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप4)*

13. *50 रुपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र, शपथ पत्र को नोटेरी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।*

14. *आयु प्रमाण: आवेदक की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी ।*

15. *पंचायत समिति, बैंक  या जिला परिषद से एनओसी ।*

डॉक्टर के मकान में चल रहा था सफेदपोशों का सैक्स रैकेट

 


नालंदा। जिले में सफेदपोशों के एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यह सेक्स रैकेट एक डॉक्टर के मकान में चल रहा था। पुलिस के छापे से वहां भगदड़ मच गई। 

एसपी हरि प्रसाथ एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में छापेमारी कर डॉक्टर के मकान से 4 सेक्स वर्करों (लड़कियों) को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने संचालक डॉ. उमेश कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल संचालक डॉक्टर नहीं, कंपाउंडर है। मोहल्ले में प्रभाव जमाने के लिए उसने अपने घर के बाहर नेम प्लेट पर नाम के पहले डॉक्टर लिख रखा था।

वर्षों पहले उमेश कुमार सिंह के घर से एक अपहृत बच्चे की बरामदगी हुई थी, इसका केस भी दर्ज है। पुलिस ने मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत संचालक के दो मंजिला मकान को सील कर दिया। उमेश कुमार वर्षों से मोहल्ले में देह व्यापार की दुकान चला रहा था। पुलिस ने मकान से सेक्स वर्धक दवाइयां, ग्राहकों के फोन नंबर की सूची समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

सूत्रों की मानें तो ग्राहकों की सूची में कई सफेदपोश का मोबाइल नंबर है। संचालक के मकान में पांच दरवाजे थे। जिस कारण छापेमारी की भनक पाकर कई ग्राहक फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने यह कार्रवाई सदर डीएसपी नेतृत्व में की। टीम में नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, महिला थानाध्यक्ष अनिता गुप्ता, डीआईयू के अधिकारी समेत अन्य कर्मी शामिल थे। 

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसपी हरि प्रसाथ एस के आदेश पर अवैध धंधे पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। गुप्त सूचना पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। मकान सील कर दिया गया है। संचालक के मकान से पूर्व में अपहृत बच्चे की बरामदगी हुई थी। जिसका केस दर्ज है।

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रमाणपत्र वितरित किए



मुजफ्फरनगर । अल-अक्सा इंटरनेशनल प्राइवेट आई०टी०आई० में कौशल योजना के अंतर्गत प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। 

रामपुरी स्थित अल-अक्सा इंटरनेशनल प्राइवेट आई०टी०आई० में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत चलाए जा रहे आरपीएल प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों को उनके सर्टिफिकेट वितरित किए गए! जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री श्रीमती सुषमा पुंडीर जी रही। सुषमा पुंडीर जी ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया,इसके साथ ही साथ संस्था की चेयरमैन श्रीमती कौसर जहां ने भी छात्रों को बेरोजगारी को दूर करने के लिए प्राप्त कौशल से और अन्य लोगों को रोजगार देने की बात कही ! इस मौके पर गौतम बुद्धा संस्था के कोऑर्डिनेटर श्री प्रियांशु राठी,ताहिर अली,महताब अली,शोएब अली,हुमेंरा अंसारी,दीपक ठाकुर,मोहिब हसन आदि मौजूद रहे। 

नावला के जैन परिवार में शोक


मुजफ्फरनगर । नरेंद्र कुमार जैन (नावला वाले) पारस T. M. T की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश जैन का आकस्मिक निधन आज रविवार 7 मार्च 2021 को सायं 8:00 बजे हो गया है 

अंतिम संस्कार कल सोमवार दिनांक 8 मार्च 2021 को प्रातः9 बजे शहर शमशान घाट नदी रोड पर किया जाएगा 

शोकाकुल

नावला जैन परिवार

शहीद राजा रतन चंद की जयंती मनाई


मुजफ्फरनगर । मीरापुर मुज़फ्फ़रनगर  में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रतन चंद जी की 357 वी जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई सर्वप्रथम सबने महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और हवन किया गया  जिसमे मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी अजय सिंघल जी,पूर्व ए डी जे नीरज संगल,उपभोक्ता फोरम जज सुधीर कुमार गुप्ता , केंद्रीय अध्यक्ष अजीत गुप्ता ,केंद्रीय उपाध्यक्ष अनीता राजवंशी,पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गोयल रहे।

समारोह का संचालन केंद्रीय महामंत्री पंकज गर्ग द्वारा किया गया। समारोह मै बेस्ट टीचर का अवॉर्ड अंजू गुप्ता,वरिष्ठ युगल का अवॉर्ड जगमोहन गोयल एड, और समाजिक सेवाओं के लिए मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ सपा नेता और समाज सेवी शलभ गुप्ता एड को अतिथियों द्वारा समाज की सेवा करने हेतु  मोमेंटो दे पुरस्कृत किया गया और उन्हें ऐसे ही समाज की सेवा करने के लिए शुभकामनाए दी गई।

शलभ गुप्ता एड ने सभी का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे ही समाज सेवा करते रहने का वायदा किया और देश भक्ति पर एक कविता सबको सुनाई।

कार्यकर्म मै मुख्य रूप से मीरापुर सभा से अशोक कुमार जी,अचल कुमार एड,लोकेश कुमार ,देहरादून से अशोक गुप्ता,मुजफ्फरनगर सभा से राजकुमार गोयल,अमित गुप्ता एड,राजेंद्र गर्ग,योगेश गर्ग,पंकज गुप्ता,सौरभ एड, विजय गर्ग ,गीता संगल जी,वीनू एरन ,अंजू गुप्ता आदि सैकड़ों राजवंश बन्धु मोजूद रहे।

आरक्षण में स्वर्ण समाज के साथ अन्याय का आरोप


 मुजफ्फरनगर । राजपूत समाज ने ग्राम पंचायत आरक्षण में स्वर्ण बहुल गांवों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है। 

ग्राम बिरालसी में स्थित एक फार्म हाउस में राजपूत एकता महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व महासम्मेलन के संयोजक राकेश पुंडीर ने कहा कि राजपूत समाज ही एक ऐसा समाज है, जिसने हमेशा देशहित व सर्वसमाज के हित की लड़ाई लड़ी है। कभी भी अपने स्वार्थ की लड़ाई ना लड़कर हमेशा अन्याय के विरुद्ध बिगुल बजाया है।

रविवार को आयोजित महासम्मेलन में राकेश पुंडीर ने कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप व पृथ्वी चौहान जैसे वीरों देश व सर्व समाजहित की रक्षा के लिए भूखों रहकर भी दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया था, वही दुश्मनों से लड़ते हुए खजाना खाली होने पर सर्वसमाज के सेठ भामाशाह जैसे महान पुरुषों ने उन्हें सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि जब-जब भी राजपूत वीरों ने देश की रक्षा के लिए तलवार उठायी है,तब तब ही सर्वसमाज के लोगों ने राजपूत वीरों का भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज, एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें और युवाओं को नशाखोरी से बचाकर समाज व देश सेवा के लिए एक प्रेरित कर उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर दिया जाये। उन्होंने राजपूत युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं की तलवार जब भी उठे,तो वह अन्याय के विरुद्ध ही उठे। उन्होंने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सवर्ण जाति के 90 प्रतिशत गांव आरक्षित कर दिए गए,जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के तर्ज पर सामान्य वर्ग का भी अलग से आरक्षण किया जाने की मांग की। जिसमें अन्य जातियों का हस्तक्षेप न हो। वही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस पंचायत आरक्षण में संशोधन नही होता,तो सवर्ण समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा। महासम्मेलन में किसान स्वाभिमान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश, सन्दर सिंह सोम, नरेश चौहान, उदय सिंह पुंडीर, नरेन्द्र मुखिया, इमलाख प्रधान, बबली राणा, अरविंद कुमार, डा. ब्रह्माननद चौहान, तोप सिंह पुंडीर, भूपसिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश राणा, राहुल कुमार, सन्दीप पुंडीर, मांगेराम कश्यप, शाहआलम, लोकेश कुमार,तिरसपाल आदि उपस्थित रहे।

जानसठ ब्लॉक के बाबू मनोज वालिया को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल

मुज़फ्फरनगर l


जानसठ ब्लॉक में बाबू के पद पर कार्यरत भोपा निवासी मनोज वालिया मुज़फ्फरनगर से कार्यलय के किसी कार्य को सम्पन्न करके भोपा घर जा रहे थे मख्याली के पास अचानक से सामने से किसी अज्ञात वाहन ने उनको टककर मार दी।भोपा निवासी मोनू गैस वालो ने उनको तत्काल इवान हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहा उनके परिजन भी समय से पहुच गए डॉ द्वारा पैर में फैक्चर बताया गया ।।

हेमा मालिनी के सामने मुजफ्फरनगर के दानिश ने किया धमाल


 मुजफ्फरनगर । इंडियन आइडल में आज हेमा मालिनी के सामने दानिश खान ने ड्रीम गर्ल और आजा तेरी याद आईं गाना गाया. 1976 की चरस फिल्म का ये गाना धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था. इस की शूटिंग भारत से बाहर हुई थी. उन दिनों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, जब वो और धर्मेंद्र एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने कहा जब वो दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे तब उस शूटिंग में हेमा मालिनी के पिता उनके साथ आते थे ताकि वो धर्मेंद्र के साथ अकेले में वक्त ना बिता सकें. पिता के सामने हेमा मालिनी भी कुछ कर नहीं पाती थीं. 

उस घटना को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया, ‘आमतौर पर शूटिंग के लिए मेरी मां या मेरी चाची मेरे साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग में मेरे फादर मेरे साथ थे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं मैं और धरम जी अकेले में वक्त ना बिता रहे हों. उन्हें पता था कि हम दोनों खास दोस्त हैं. मुझे याद है जब हम कार में जाते थे, तो मेरे पिता तुरंत मेरे बाजू वाली सीट पर बैठ जाते थे, लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे, वो दूसरे बाजू की सीट पर बैठ जाते थे.’ धर्मजी कहते थे नहीं नहीं मुझे भी आपके साथ ही आना हैं. ये सब मजेदार था लेकिन दिलचस्प भी था.। दानिश के मामा भी आज अलग अंदाज में दिखे और उन्होंने हेमा मालिनी को गुलाब भी भेंट किया।

कोरोना से बाबा की मौत, झोपड़ी में मिले लाखो रुपये

 मऊ l नगर में रहने वाले एक बाबा की कोरोना से मौत के बाद उनकी झोपड़ी से चार बक्सों में नोट और सिक्के भरे मिले हैं। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और एसओ कोतवाली डीके श्रीवास्तव की मौजूदगी में घंटों सिक्कों और नोटों की गिनती पूरी हो सकी।


पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनीधापा मैदान के पास रहने वाले बाबा की एक वर्ष पहले कोरोना के दौरान मौत हो गई थी। आसपास के लोगों के आग्रह पर आज उनकी झोपड़ी को खंगाला गया तो चार बक्सों में बड़ी संख्या में एक, दो, पांच रुपये के सिक्कों के अलावा दस, बीस, पचास औऱ सौ रुपयों के नोट मिले। इन्हें देखकर पुलिस और लोग हैरान रह गए।

सभी बक्सों को सिटी मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में कोतवाली लेकर पहुंचे और गिनती शुरू कराई। आधा दर्जन लोगों ने तीन घंटों बाद गिनती पूरी की। झोपड़ी से 1 लाख 56 हजार 382 रुपया मिला है। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि सोनीधापा के पास फुटपाथ के पास झोपड़ी बनाकर बृदा नामक एक बाबा रहता था। भीख मांगकर उसका गुजारा चलता था। कोरोना संक्रमण में बीते वर्ष उसकी मौत हो गई थी। रविवार को पुलिस के साथ उसकी झोपड़ी की जांच के दौरान चार बाक्सों में बड़ी संख्या में सिक्के और नोट मिले हैं। इन रुपयों को ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है।

रामशरण कश्यप को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर।  सपा के पुराने संघर्षकारी निडर नेता चौधरी रामशरण कश्यप की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ संजीव कश्यप व समाज के अन्य नेताओं द्वारा कृषि मंडी परिसर मुजफ्फरनगर में  आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सपा नेताओ व उनके समाज के खाप चौधरियो व समर्थको ने पहुंचकर श्रदांजलि अर्पित की ।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने चौधरी रामशरण कश्यप को सपा का निष्ठावान जुझारु नेता बताते हुए उनके योगदान को याद किया।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व सपा के युवा नेता चन्दन चौहान ने स्व:रामशरण कश्यप को सक्रिय जुझारु नेता बताते हुए कहा कि वह हर समय अपने समाज व समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए संघर्ष करते रहे।

सपा नेता साजिद हसन व पूर्व प्रमुख सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल ने उनके  साथ रहकर अनेक आंदोलन करने के संस्मरण सुनाते हुए उनको निडर नेता बताते हुए श्रदांजलि दी। 

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा ने  कहा कि रामशरण कश्यप जी ने जो सँघर्ष किये व जो सपने अधूरे रह गए समाज से जुड़े उनके समर्थक उनको पूरा करके सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करे।

स्वर्गीय सपा नेता रामशरण कश्यप के पुत्र डॉ संजीव कश्यप व कश्यप समाज के नेता नवीन कश्यप ने समाज के खाप चौधरियो को पगड़ी पहनाकर व रामशरण कश्यप जी की सँघर्ष पुस्तिका भेंट कर सभी का आभार प्रकट किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...