रविवार, 7 मार्च 2021

खापों में खींचतान, चौधरी लखनऊ तो ट्रैक्टर पहुंचे गाजीपुर



गाजियाबाद। भाजपा विधायक उमेश मलिक कुछ खाप चौधरियों को अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंचे थे। मीडिया के माध्यम से यह खबर मिली तो खापों में हलचल शुरू हो गई। खाप चौधरियों ने रविवार को गाजीपुर बार्डर पर आकर ताल ठोंक दी। मंच से अपने संबोधन में बाबा श्याम सिंह मलिक बहाबड़ी ने गर्जना भरी। सरकार खापों में घुसने का प्रयास न करे। हमारा यह सामाजिक ताना-बाना अपने लोगों की समस्याओं  का निस्तारण करता है, लोगों को जोड़ता है, और पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि लखनऊ में जो हुआ उसका जबाब हम गाजीपुर बार्डर से देने आए हैं। शाम को गठवाला और बत्तीसा खाप के 50 से अधिक ट्रैक्टर आंदोलन स्थल पर पहुंच गए। राकेश टिकैत के बाहर चलने जाने के चलते भारतीय किसान यूनियन (युवा) के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने गाजीपुर बार्डर पर इन ट्रैक्टरों का स्वागत किया।

बत्तीसा खाप के बाबा सूरजमल ने अपने प्रतिनिधि के रूप में कंवरपाल मालैंडी को गाजीपुर बार्डर भेजा है। इसके अलावा गाजीपुर बार्डर पहुंचने वालों में बाबा रविंद्र मलिक लाख, बाबा आजाद मलिक पुरामहादेव, थांबेदार वीरसेन मलिक लिसाड़ और निर्वाल खाप से सतपाल पहलवान रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चल मंच पर मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि खाप पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ हैं। बाबा श्याम सिंह ने मंच से सरकार को चेताया कि हम घर में राजनीति करने से बाज आए। मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे धर्मवीर सिंह निर्वाल ने सोशल मीडिया पर एक सवाल के जबाब में खुद कहा है कि निर्वाल खाप के बाबा चौधरी भलेराम निर्वाल हैं।  

धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी।

जियो के आए कई धांसू प्लान

 नई दिल्ली। रिलायंस Jio ने देश में अपने जियो फोन यूजर्स के लिए नया डाटा प्लान लांच किया है। इन प्लान की कीमत 22 रुपये से शुरू होकर 152 रुपये तक है। एनडीटीवी के मुताबिक, जियो का यह नया प्लान केवल डाटा बेनेफिट ही प्रदान करते हैं। 

आइए जानें इन पांच नए प्लान के बारे में



1. 22 रुपये वाला जियो प्लान - 22 रुपये के नए डाटा प्लान में जियो 2 जीबी 4G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। यह 28 दिनों के लिए मान्य है। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।


2. 52 रुपये का डेटा पैक - 52 रुपये के डाटा पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी हाई-स्पीड में डेटा प्राप्त होता है, जिसकी वैधता भी 28 दिन की ही है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो ऐप का वहीं सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी मुफ्त मिलेगा।


3. 72 रुपये का डेटा पैक - 72 रुपये के डेटा पैक में डेली 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस पैक में आपको कुल मिलाकर 14 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है।


4. 102 रुपये का डेटा पैक - जियो 102 रुपये का भी डाटा पैक लेकर आया है, जिसमें प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। 102 रुपये वाले पैक में कुल मिलाकर 28 जीबी 4जी डाटा उपलब्ध कराया जाता है।


5. 152 रुपये का डेटा पैक - आपको बता दें कि 152 रुपये वाले पैक में डेली 2 जीबी डेटा मिलता है। 152 रुपये वाले इस पैक में जियो फोन यूजर्स को कुल मिलाकर 56 जीबी 4जी डाटा मिलता है।

कोरोना टीकाकरण के लिए महिला दिवस पर खास अभियान

 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं तथा 45 से 60 आयु वर्ग में गंभीर बीमारी से ग्रस्त महिलाओं के लिए तीन स्थानों पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए ही सत्रों का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही जनपद मे समस्त ब्लॉक स्तरीय समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रौ  पर महिला एवं पुरुष दोनों अपना टीकाकरण करा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि कि कल जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर जिला महिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही जनपद में समस्त 9 ब्लॉक पर 52 स्थानों पर 64 सत्रों में निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा तथा छह निजी हॉस्पिटल में से सशुल्क टीकाकरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कल सदर ब्लाक में मेघाखेड़ी जड़ौदा व मखियाली में, बघरा ब्लॉक में हरसौली, पीनना, जसोई काजी खेड़ा, कुटबा एवं बघरा में, चरथावल ब्लॉक में चरथावल, बलवाखेड़ी, दूधली, बिरालसी कूटेसरा व रोहाना में, पुरकाजी ब्लॉक में फलौदा, पुरकाजी, बरला, महरायपुर,, तेजलहेड़ा शेरपुर व तुगलकपुर में, शाहपुर ब्लॉक में गोयला, शाहपुर, सिसौली, पुरबालियान,व सौहजनी में, बुढाना ब्लॉक में बुढ़ाना, नगरीय बुढ़ाना, कुरालसी, मोहम्मदपुर राय सिंह,व रियावली नगला में, जानसठ ब्लॉक में जानसठ, राजपुर कला ,मीरापुर, रामराज व सिखेड़ा में, मोरना ब्लॉक में मोरना,भोपा ,ककरोली, तेवड़ा,सिकंदरपुर व भोकरहेड़ी में, खतौली ब्लॉक में ग़ालिबपुर, बडसू, बोपाड़ा, मंसूरपुर , व नावला के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा इसके साथ ही निजी चिकित्सालयों में शांति मदन हॉस्पिटल, रामा देवी आई हॉस्पिटल ,हार्ट एंड इमरजेंसी सेंटर टाउन हॉल, निवाल हॉस्पिटल एवं आई क्यू हॉस्पिटल में भी सशुल्क टीकाकरण कराया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 टाउन हॉल मैदान से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा तथा उसके पश्चात नगर पालिका सभागार  टाउन हॉल में एक जन जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

सैफई में जुटा मुलायम सिंह यादव का पूरा कुनबा

सैफई। पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के दिवगत भतीजे और सैफई के प्रथम ब्लॉक प्रमुख स्व. रणबीर सिंह यादव की छोटी बेटी एवं मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की इकलौती बहन दीपाली यादव की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में एक बार फिर से राजनैतिक मतभेदों को मिटाकर पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया। हालांकि इस आयोजन में सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया था लेकिन इसके बाद भी वहां पर काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे। मालूम हो कि जसराना इलाके के नंगला फरीदा निवासी अश्वनी यादव के साथ शादी तय हुई है वह चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल यूनीवर्सिटी में एसोसियेट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। आज सादगी पूर्वक रखे गये इस आयोजन में मुलायम सिंह यादव के परिवार के अधिकांश सदस्यों के अलावा लालू यादव परिवार के कई प्रमुख राजनैतिक सदस्य मौजूद रहे । नेताजी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इस रिंग सेरेमनी का यह पूरा आयोजन बहुत ही सीमित रखा गया था। कहने को तो बुलाया तो बड़ी तादात में बुलाया जा सकता था लेकिन कोरोना काल मे इस आयोजन में परिवार के अलावा बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए ।

2019 के संसदीय चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब मुलायम परिवार के अधिकाधिक सदस्य किसी वैवाहिक समारोह में एक साथ शामिल हुए हो।

जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,डिंपल यादव, सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव,अक्षय यादव,धर्मेंद्र यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पत्नी सरला यादव,अंकुर यादव पीसीएफ के चेयरमैन,धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद,राजपाल यादव,प्रेमलता यादव पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष,अभिषेक यादव,अभयराम सिंह यादव,राम सिंह शाक्य पूर्व सासंद,सोबरन सिंह यादव विधायक करहल,राजू यादव मैनपुरी, सुभाष चंद्र यादव पूर्व राज्यमंत्री, प्रदीप यादव पूर्व विधायक, प्रेमदास कठेरिया पूर्व सांसद,गोपाल यादव,जिलाध्यक्ष, फुरकान अहम,चंदगीराम यादव,संतोष शाक्य,रामनरेश यादव प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

यहां सौ रुपये सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर


नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बीच कम कीमत पर सिलेंडर खरीदने का मौका मिले तो क्या बात है। वो भी सौ रुपये का फायदा। आप पेटीएम के एक ऑफर से ऐसा कर सकते हैं और आपको पेटीएम के जरिए सिलेंडर की बुकिंग करनी होगी, इससे आपको सिलेंडर सस्ते में मिल जाएगा। अगर आप भी 100 रुपये सस्ता सिलेंडर चाहते हैं तो आप पेटीएम से ऐसा कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पहले पेटीएम से एलपीजी बुक करना होगा और उसके बाद आपको 100 रुपये की कीमत वाला स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। इस स्क्रैच कार्ड में आपको कैशबैक या 100 रुपये तक की शॉपिंग का वाउचर मिल सकता है। ऐसे में आप एक सिलेंडर पर 100 रुपये तक बचा सकते हैं। 


क्या करना होगा?

- इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको पेटीएम की ऐप पर जाना होगा और उसके बाद लॉगिन करें.

- फिर 'Book Gas Cylinder' पर जाएं. इसमें अपना गैस प्रोविडर का चयन करें, जिसमें भारत गैस, एचपी गैस, इंडेन जैसे कई ऑप्शन आएंगे.

- फिर Consumer No. या मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी लिखनी होगी

- साथ ही गैस एजेंसी का चयन करना होगा.

- सभी जानकारी भरने के बाद नीचे ऑफर्स में 100 रुपये कैप्शन वाला ऑप्शन चुन लें.

पंकज मलिक के ट्रैक्टर पर सवार हुई प्रियंका गांधी


मेरठ । सरधना में आज कांग्रेस की रैली में पूर्व विधायक पंकज मलिक ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। ट्रैक्टर पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सवार रहे।

जब डीएम सेल्वा कुमारी जे ने की झोटा बुग्गी की सवारी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने झोटा बुग्गी की सवारी कर सबको हैरत में डाल दिया। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है । 

झोटा बुग्गी पर सवाल डीएम सेल्वा कुमारी जे की तस्वीर वायरल हो गई । लोग  आईएएस सेल्वा कुमारी के इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अपनी बेटी के साथ रविवार को अवकाश के दिन फुर्सत के क्षणों में खुद हाथ में भैंसे की लगाम को थामकर बुग्गी चलाई। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी आवास के बाहर मेरठ रोड पर भी कुछ दूरी तक बुग्गी की सवारी की। इसके बाद डीएम आवास में भी काफी देर तक बुग्गी चलाई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इसकी फोटो ट्वीट भी की है। इस पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। इसे लोग री ट्वीट भी कर रहे हैं।

इस बारे में डीएम ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर पोस्टिंग के बाद जब गांवों में विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकली तो वहां पर भैंसा-बुग्गी चलते हुए देखा। उनकी इच्छा थी कि वह स्वयं इसे चलाकर देखें। आज उन्हें बुग्गी चलाने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में धीरे-धीरे चलती बुग्गी की सवारी सुकून देने वाली रही है। इस दौरान उनकी बेटी मोबाइल फोन पर इसे रिकार्ड करते हुए दिखी।

Aइस फोटो के साथ आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खुद ट्वीट कर लिखा है कि। I am in Muzzaffarnagar, I had to try this 😇 and I Loved it 🥰

भाजपा के वार्ड 41 प्रभारी सचिन सिंघल ने ली बूथ अध्यक्षों की बैठक

 



 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है वह इसी कड़ी में आज वार्ड 41 के प्रभारी बीजेपी के जिला मंत्री सचिन सिंघल ने ग्राम गादला में बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और उन्से चर्चा में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट देकर जिताये वही बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एकमत से प्रभारी सचिन सिंघल कि बात का समर्थन किया और कहा कि हम तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं और चुनाव में भी भाजपा को ही भारी मतों से जिताएंग l


संजीव बालियान बालियान ने किया सड़क का लोकार्पण



मुजफ्फनगर ।  खतौली विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा क्षेत्र के जानसठ क्षेत्र के गांव जंडेधी में सड़क का केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व विधायक विक्रम सेनी ने फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सड़क का लोकार्पण करने पर क्षेत्रीय किसानों ने किया दोनो जनप्रतिनिधियों का फूलमालाएं पहनाकर  ज़ोरदार स्वागत साथ मे रहे वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत ,अक्षय पुंडीर  ,योगेन्द्र सिंह व सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे। 

नई मंडी लूट का खुलासा, लाखों के जेवर और नकदी समेत शातिर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । बुजुर्ग दम्पत्तियों को नशीला पदार्थ देकर जैवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति से लूट का सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । थानाक्षेत्र नई मण्डी में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति के घर में घुसकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर 3.25 लाख रुपये के जैवरात व 34,800 रुपये चोरी किये गये थे। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।

उसके पास 04 अदद चुडियां (पीली धातु), 04 अदद अंगुठी (पीली धातु)  04 अदद कानों के कुण्डल (पीली धातु), 04 अदद कानों के टोप्स (पीली धातु), 01 अदद पेन्डेंट (पीली धातु), 01 अदद गले की चेन (पीली धातु), 34,800 रुपये नकद, 01 स्कूटी (घटना में प्रय़ुक्त) व  01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। 

अभियुक्त बुजुर्ग दम्पत्तियों की रेकी करता था तथा गैस पाइप ठीक करने वाला बनकर घर में प्रवेश करता था। बातों ही बातों में अभियुक्त बुजुर्ग महिला द्वारा पहने गये सोने के गहनों को गंदा बताकर उनहे साफ करने की बात करता था तथा मौका देखकर नशीला पदार्थ सुघाकर अथवा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बुजुर्गों को बेहोश करता था तथा नकदी व जैवरात चोरी कर भाग जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त हरदीप उपरोक्त पर हरियाणा,उत्तराखण्ड,मेरठ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में लूट, चोरी, धोखाधडी, गुण्डा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...