रविवार, 7 मार्च 2021

जियो के आए कई धांसू प्लान

 नई दिल्ली। रिलायंस Jio ने देश में अपने जियो फोन यूजर्स के लिए नया डाटा प्लान लांच किया है। इन प्लान की कीमत 22 रुपये से शुरू होकर 152 रुपये तक है। एनडीटीवी के मुताबिक, जियो का यह नया प्लान केवल डाटा बेनेफिट ही प्रदान करते हैं। 

आइए जानें इन पांच नए प्लान के बारे में



1. 22 रुपये वाला जियो प्लान - 22 रुपये के नए डाटा प्लान में जियो 2 जीबी 4G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। यह 28 दिनों के लिए मान्य है। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।


2. 52 रुपये का डेटा पैक - 52 रुपये के डाटा पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी हाई-स्पीड में डेटा प्राप्त होता है, जिसकी वैधता भी 28 दिन की ही है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो ऐप का वहीं सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी मुफ्त मिलेगा।


3. 72 रुपये का डेटा पैक - 72 रुपये के डेटा पैक में डेली 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस पैक में आपको कुल मिलाकर 14 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है।


4. 102 रुपये का डेटा पैक - जियो 102 रुपये का भी डाटा पैक लेकर आया है, जिसमें प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। 102 रुपये वाले पैक में कुल मिलाकर 28 जीबी 4जी डाटा उपलब्ध कराया जाता है।


5. 152 रुपये का डेटा पैक - आपको बता दें कि 152 रुपये वाले पैक में डेली 2 जीबी डेटा मिलता है। 152 रुपये वाले इस पैक में जियो फोन यूजर्स को कुल मिलाकर 56 जीबी 4जी डाटा मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...