रविवार, 7 मार्च 2021

नई मंडी लूट का खुलासा, लाखों के जेवर और नकदी समेत शातिर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । बुजुर्ग दम्पत्तियों को नशीला पदार्थ देकर जैवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति से लूट का सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । थानाक्षेत्र नई मण्डी में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति के घर में घुसकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर 3.25 लाख रुपये के जैवरात व 34,800 रुपये चोरी किये गये थे। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।

उसके पास 04 अदद चुडियां (पीली धातु), 04 अदद अंगुठी (पीली धातु)  04 अदद कानों के कुण्डल (पीली धातु), 04 अदद कानों के टोप्स (पीली धातु), 01 अदद पेन्डेंट (पीली धातु), 01 अदद गले की चेन (पीली धातु), 34,800 रुपये नकद, 01 स्कूटी (घटना में प्रय़ुक्त) व  01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। 

अभियुक्त बुजुर्ग दम्पत्तियों की रेकी करता था तथा गैस पाइप ठीक करने वाला बनकर घर में प्रवेश करता था। बातों ही बातों में अभियुक्त बुजुर्ग महिला द्वारा पहने गये सोने के गहनों को गंदा बताकर उनहे साफ करने की बात करता था तथा मौका देखकर नशीला पदार्थ सुघाकर अथवा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बुजुर्गों को बेहोश करता था तथा नकदी व जैवरात चोरी कर भाग जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त हरदीप उपरोक्त पर हरियाणा,उत्तराखण्ड,मेरठ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में लूट, चोरी, धोखाधडी, गुण्डा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...