रविवार, 7 मार्च 2021

सैफई में जुटा मुलायम सिंह यादव का पूरा कुनबा

सैफई। पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के दिवगत भतीजे और सैफई के प्रथम ब्लॉक प्रमुख स्व. रणबीर सिंह यादव की छोटी बेटी एवं मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की इकलौती बहन दीपाली यादव की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में एक बार फिर से राजनैतिक मतभेदों को मिटाकर पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया। हालांकि इस आयोजन में सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया था लेकिन इसके बाद भी वहां पर काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे। मालूम हो कि जसराना इलाके के नंगला फरीदा निवासी अश्वनी यादव के साथ शादी तय हुई है वह चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल यूनीवर्सिटी में एसोसियेट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। आज सादगी पूर्वक रखे गये इस आयोजन में मुलायम सिंह यादव के परिवार के अधिकांश सदस्यों के अलावा लालू यादव परिवार के कई प्रमुख राजनैतिक सदस्य मौजूद रहे । नेताजी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इस रिंग सेरेमनी का यह पूरा आयोजन बहुत ही सीमित रखा गया था। कहने को तो बुलाया तो बड़ी तादात में बुलाया जा सकता था लेकिन कोरोना काल मे इस आयोजन में परिवार के अलावा बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए ।

2019 के संसदीय चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब मुलायम परिवार के अधिकाधिक सदस्य किसी वैवाहिक समारोह में एक साथ शामिल हुए हो।

जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,डिंपल यादव, सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव,अक्षय यादव,धर्मेंद्र यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पत्नी सरला यादव,अंकुर यादव पीसीएफ के चेयरमैन,धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद,राजपाल यादव,प्रेमलता यादव पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष,अभिषेक यादव,अभयराम सिंह यादव,राम सिंह शाक्य पूर्व सासंद,सोबरन सिंह यादव विधायक करहल,राजू यादव मैनपुरी, सुभाष चंद्र यादव पूर्व राज्यमंत्री, प्रदीप यादव पूर्व विधायक, प्रेमदास कठेरिया पूर्व सांसद,गोपाल यादव,जिलाध्यक्ष, फुरकान अहम,चंदगीराम यादव,संतोष शाक्य,रामनरेश यादव प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...