शनिवार, 6 मार्च 2021

सपा वफादारों पर लगाएगी पंचायत चुनाव में दांव


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय पर सपा की मासिक मीटिंग के बारे में सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई मीटिंग में प्रमुख मुद्दा जिला  पंचायत चुनाव रहा।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार केवल मजबूत वफादार व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर काबिज होगी इसके लिए पूरे जिले में मजबूत व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं से आवेदन 14 मार्च तक लिए जाएंगे।  पूर्व मंत्री उमा किरन व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जातियो से समावेश बनाकर उनको सम्मान देकर मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा।

पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने सपा में मौजूद सक्रिय संघर्षकारी कार्यकर्ताओ को जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता से चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया।

 सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रों से सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ से प्रत्याशियो के चयन में सुझव लेने की बात पर जोर देते हुए अन्य पार्टियो से सपा में आये लोगो को भी सम्मान देने पर जोर दिया।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने अपने सम्बोधन में पूर्व चुनाव में जीतकर पार्टी निर्देशो के विरुद्ध चुनाव में भूमिका निभाने वाले लोगो से  इस बार पार्टी को सचेत रहने के लिए सुझाव दिया।

 सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती एवम जिला महासचिव जिया चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार भाजपा सरकार की निरंकुशता सरकारी विभागों में फैले भ्र्ष्टाचार,बढ़ती महंगाई से जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश की स्थिति है इसका लाभ जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्यशियो को जिला पंचायत चुनाव में मिलने जा रहा है।मीटिंग को पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मुफ़्ती जुल्फकार, सपा के जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,राजीव बालियांन,मा कुशल पाल त्यागी, अजित सिंह बबलू प्रमुख,ओमपाल सैनी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व सपा एमएलसी प्रत्यशी गौरव जैन,असद पाशा,कारी अब्दुल गफ्फार,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा हरीश कुमार,महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम,असलम त्यागी,युवा सपा नेता हारून अली, नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट,मीरापुर नगर अध्यक्ष ऐश मौहम्मद मेवाती,हाजी गुफरान तेवड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डा इसरार अल्वी,अरशद मलिक,आशीष त्यागी,शमशाद अहमद,साबिर हसन प्रधान,अमरनाथ पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक आदि ने सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से शमीम फात्मा बेबी,बबली मेंनवाल, जिला पंचायत सदस्य दीप्ती पाल,शहजाद मैम्बर,इरशाद चौहान,विकिल गोल्डी अहलावत,तन्नू कुरैशी,दीपक बोबी त्यागी,अर्जुन पहलवान,शफीक थानवी,हसीब राणा,,उमर खान,सरताज मलिक,लियाक़त अंसारी, जगपाल सिंह गुर्जर,फैजान पहलवान,राव मेराजुद्दीन एडवोकेट,शादाब राणा,इकराम प्रधान,राशिद मलिक,मुस्तकीम प्रधान,दर्शन सिंह धनगर,परवेज त्यागी,काजी फराज,सुप्रिया पाल,मा सतबीर त्यागी,सुमित पंवार बारी,नवेद रँगरेज,सलमान त्यागी,दिलशाद भूरा प्रधान,सावन कुमार एडवोकेट,वसीम राणा,हाजी इकबाल,काजी सरफराज,आदि मौजूद रहे।

बिजली जूनियर इंजीनियरों ने मांगों लेकर ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग जूनियर इंजीनियर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर बीबी गुप्ता संचालन ओपी कुशवाह नें किया।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीवी पटेल महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश के द्वारा एसीपी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सितंबर 2020 को बनी सहमति का कार्यवृत्त जारी करने के बावजूद धरातल पर लागू न किए जाने के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मौन व्रत का संकल्प लेकर शक्ति भवन प्रांगण लखनऊ में विरोध दर्ज कराया गया था। जिसके समर्थन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंता (पारेषण एवं वितरण) नेंं संगठन की जनपद इकाई के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा कर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही 100 दिनों की महत्वपूर्ण योजना और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के घरेलू उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना का धरातल पर क्रियान्वयन कराने वाले संवर्ग का उत्पीड़न कर अपनी हठधर्मिता को प्रदर्शित कर रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है ।

जनपद मुजफ्फरनगर इकाई नेंं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अनुरोध किया कि प्रभावी हस्तक्षेप करके सितंबर 2020 की एसीपी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ बनी सहमति पर जारी कार्यवृत्त का क्रियान्वयन तत्काल लागू कराने हेतु ऊर्जा प्रबंधन को निर्देशित करें।

इस दौरान मुख्य रूप से इंजीनियर यूसी शर्मा क्षेत्रीय सचिव बीआर शर्मा इंजीनियर कपिल देव रामदयाल राजेश कुमार आई पी सिंह अजय यादव हृदय नारायण आजाद धीरेंद्र विकास मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

उमेश मलिक के दांव से कौन हुआ चित्त


 लखनऊ। किसान आंदोलन को लेकर बनी गरमाहट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बन रहे हालातों के बीच भाजपा किसानों को मनाने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी है। इसके लिए भाजपा किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव जा रही है तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों बिरादरी में एक प्रभावी पकड़ रखने वाले जाट समाज के खाप चौधरियों को भी कृषि कानूनों का लाभकारी पक्ष दिखाते हुए मनाने का प्रयास हो रहा है। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक उमेश मलिक के खाप चौधरियों के साथ यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव सौरम में पिछले दिनों भाजपा के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान का विरोध होने पर किसानों की पिटाई कर दिये जाने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा।सौरम जाट समाज की खाप पंचायतों का केन्द्रीय संगठन का मुख्यालय है। यहां पर भाजपा डेमेज कंट्रोल में जुटी है। यह गांव बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां से भाजपा के उमेश मलिक विधायक है।

उमेश मलिक ने जाट समाज की खापों के चौधरियों के साथ सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने किसान खाप पंचायत के प्रतिनिधियों से किसान आंदोलन और तीनों कृषि बिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों पर चर्चा की। विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आए खाप चौधरियों ने भी किसानों की पीड़ा और समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

बता दें कि उमेश मलिक जाटों की गठवाला खाप से आते हैं। जाट समाज में गठवाला खाप को सबसे बड़ा माना जाता है। वह पूर्व में गठवाला खाप के प्रवक्ता भी रहे हैं और गठवाला खाप के मुखिया बाबा हरिकिशन सिंह मलिक के साथ मिलकर कई सामाजिक आंदोलन भी किये।

सीआरपीएफ के जवान की पत्नी ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा के निवासी सीआरपीएफ में तैनात अर्धसैनिक बल के जवान अनुज की पत्नी ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के भाई ने थाने पर मृतका के पति, सास, ससुर व देवर पर दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही मृतका का पति गांव काकड़ा के लिए रवाना हो गया है।

गांव काकड़ा निवासी चन्दकिरन का पुत्र अनुज सीआरपीएफ में असम में तैनात है। उसकी शादी 10 फरवरी 2019 को सहारनपुर के उमरी मजमात गांव निवासी गुड्डन पुत्री रामकुमार के साथ हुई थी। शनिवार की सुबह अनुज के परिजनों के अनुसार वे जंगल मे गए हुए थे घर पर उनकी पुत्रवधु 26 वर्षीय गुड्डन अकेली थी जब वे वापस आये तो उनकी पुत्रवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई थी। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी आगये तथा घटना की सूचना पुलिस व उसके मायके में दी। सूचना पर पँहुचे थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। सीओ बुढाना अजय गौतम मौके पर पँहुचे व पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पीएम को भेजा।

सूचना पर गांव काकडा पँहुचे गुड्डन के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी ना कर पाने के कारण हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका के भाई अनुज पुत्र रामकुमार ने मृतका की सास ईश्वरी, ससुर चन्दकिरन पति अनुज व देवर अजय के विरुद्ध दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका का पति अनुज सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गया है। शादी के दो साल बाद भी अभी तक उनके पास कोई संतान नही थी।

बरला के पास तेज रफ्तार कार पलटी हादसों में तीन मरे


 मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार क्षेत्र में बरला के निकट तेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवकों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए। इसके अलावा बिजोपुरा चौराहे पर टाटा-मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर अपनी नाराजगी जताई। पुलिस ने समझाबुझाकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत किया।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में सिक्योरिटी कंपनी चला रहे पांच साझेदार युवक शुक्रवार देर रात को घूमने के लिए कार से हरिद्वार जा रहे थे। दिल्ली-दून हाईवे पर गांव बरला के निकट पीछे से किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला टायर फट गया। कार बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने हरियाणा प्रांत के जिला रोहतक की एसजीएम कॉलोनी निवासी भरत यादव (37 वर्ष) और जनपद रेवाड़ी के गांव मीरपुर निवासी मुकेश (36 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में दिल्ली के नांगलोई निवासी दीपक, गुरुग्राम निवासी प्रवेश कुमार और रोहतक निवासी अशोक शामिल हैं। मृतक मुकेश के भाई महेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

दूसरी ओर , दिल्ली-दून हाईवे के बिजोपुरा चौराहे के निकट शनिवार सुबह रॉंग साइड चल रहे टाटा-मैजिक वाहन ने सामने से आती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गांव बिजोपुरा निवासी संजय (42 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पीड़ित परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर जा पहुंचे और मैजिक चालक पर जान-बूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे।

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने ताकत झोंकी

मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है वह इसी कड़ी में आज वार्ड 41 के प्रभारी बीजेपी के जिला मंत्री सचिन सिंघल ने ग्राम जट मुझेड़ा व ग्राम तिगरी में बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और उन्से चर्चा में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट देकर जिताये वही बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एकमत से प्रभारी सचिन सिंघल कि बात का समर्थन किया और कहा कि हम तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं और चुनाव में भी भाजपा को ही भारी मतों से जिताएंगे





एम एल सी अश्विनी त्यागी का किया सम्मान


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अश्वनी त्यागी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तम, महामंत्री सुषमा पुंडीर, मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत तमाम पार्टी नेता भी मौजूद रहे।एम.एल.सी एवं प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर कार्यकर्ता को सम्मान देती है बूथ स्तर तक का कार्य करने वाले कार्यकर्ता का सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है आज आप सब के बीच में इस कार्यक्रम में मैं एम.एल. सी के नाते नही अपने परिवार के बीच में आया हूँ आपके द्वारा दिया गया सम्मान मेरा सम्मान न होकर आप सब का सम्मान है उन्होने सभी कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धिया को जन जन तक पुहचाकर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियो की जीत सुनिश्चित करने का कार्य करें। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद डॉ० संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं विधायक कपिल देव अग्रवाल, यशपाल पंवार, देववृत त्यागी, सोहनवीर सिंह, विधायक प्रमोद ऊटवाल, विक्रम सैनी, उमेश मलिक, डॉ० वीरपाल निर्वाल, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, सुरेन्द्र देव शर्मा, जितेन्द्र त्यागी, शिवराज त्यागी, डॉ० सुभाष चन्द शर्मा, मनीष ऐरन, डॉ० आर.एन. त्यागी, प्रवेन्द्र भडाना, श्रीमोहन तायल, संजय अग्रवाल, सतपाल पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी. सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, अमित चौधरी, राजीव गुर्जर, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राकेश आडवानी, जिला मंत्री रेनु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, सुधीर खटिक, रमेश खुराना, प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजीव गर्ग, विकास पंवार, संजीव संगम, यंनेश तंवर, कर्नल सुधीर, जगदीश पांचाल, हिमांशु सैनी, रजत त्यागी, तरूण त्यागी, रविकान्त त्यागी, उत्कर्ष त्यागी, संजय अग्रवाल, विकास पंवार, महेशो चौधरी, सुनील सिंघल, नितीश मलिक, गौरव चौधरी, सुनील तायल, अतुल सैनी, अमिता चौधरी, नरेन्द्र चौधरी सभी मण्डल अध्यक्ष सभी वार्ड प्रभारी व संयोजक उपस्थित रहे ।

जिस दिन किसान की जमीन बिकेगी इस्तीफा दे दूंगा : संजीव बालियान

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कृषि बिल कि वजह से किसी की जमीन बिकी तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। जीआईसी मैदान में मंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनपद के अंदर 4000 कोल्हू है सब जानते हैं कि कोल्हू कौन चलाता है 6 गरीब लोग इकट्ठे हुए और पैसे इकट्ठे करके कोल्हू चलाते हैं और अपना गुड मंडी में बेचते हैं 2,5% टैक्स लगता था जो सरकार ने ढाई पर्सेंट टैक्स हटाते हुए किसानों के लिए दूसरे प्रदेशों में भी फसल बेचने के रास्ते खोल दिए हैं। किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है हम लोग पहले भी अपनी जमीन बंटाई पर देते थे। वही आज कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग है मैं आज भरी जनसभा से कहता हूं और विश्वास दिलाता हूं अगर कर्षि बिल में किसी की भी जमीन बिकती है तो सबसे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान संसद से अपना इस्तीफा देकर मुजफ्फरनगर वापस आ जाएगा। इसकी गारंटी लेता हूं लेकिन यह कृषि बिल किसानों के लिए हितकारी है इसका विरोध ना करे गन्ने का रेट बढ़ना चाहिए। मैंने ऊपर भी गन्ना का रेट बढ़ाने के लिए बात की है और मैं भी चाहता हूं कि किसानों का गन्ने का रेट बड़े और उन्हें वाजिब दाम मिले। लगातार यह बात में संसद मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कर चुका हूं कि किसानों का गन्ने का रेट बड़े जिससे वो अपना जीवन यापन सही से गुजार सके।

महिला वकील की अश्लील वीडियो ने फैलाई सनसनी


दिल्ली। कड़कड़डूमा कोर्ट की एक महिला वकील की एडिट पॉर्न फिल्म व्हॉट्सअप पर फॉरवर्ड करने व पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड करने से सनसनी फैल गई।  मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की जा रही है। आरोप कोर्ट के कुछ अन्य वकीलों पर ही है। जिनमें एक महिला वकील भी शामिल है। पीड़ित महिला की शिकायत पर शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के फर्श बाजार थाने में इंर्फोमेशन टेक्नॉलिजी एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। लोकल पुलिस के अलावा डिस्ट्रिक्ट की साइबर सेल मामले की छानबीन कर रही है।

मीरापुर में चला कूड़ा डालने वालों के खिलाफ रोको टोको अभियान

 मुजफ्फरनगर l स्वच्छ सर्वेक्षण के मध्य नजर नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु टीमें जनपद में प्रमाणीकरण के लिए पहुंच चुकी है जिसके मद्देनजर नगर पंचायत मीरापुर में सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ रोको टोको अभियान चलाया गया नगर पंचायत में नालियां, नाले,सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय एवम वार्डो में डोर टू डोर,कूड़ा पृथक्करण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए जिससे की नगर पंचायत मीरापुर स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन कर सके l अभियान में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमलकांत राजवंशी,सभासद  संतोष एवं नगर पंचायत की टीम उपस्थित रही जनपद से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के डीपीएम सरदार बलजीत सिंह एवं जिला समन्वयक अजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे जनपद के सभी निकायों का स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन रहे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है..




Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...