शनिवार, 6 मार्च 2021

जिस दिन किसान की जमीन बिकेगी इस्तीफा दे दूंगा : संजीव बालियान

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कृषि बिल कि वजह से किसी की जमीन बिकी तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। जीआईसी मैदान में मंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनपद के अंदर 4000 कोल्हू है सब जानते हैं कि कोल्हू कौन चलाता है 6 गरीब लोग इकट्ठे हुए और पैसे इकट्ठे करके कोल्हू चलाते हैं और अपना गुड मंडी में बेचते हैं 2,5% टैक्स लगता था जो सरकार ने ढाई पर्सेंट टैक्स हटाते हुए किसानों के लिए दूसरे प्रदेशों में भी फसल बेचने के रास्ते खोल दिए हैं। किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है हम लोग पहले भी अपनी जमीन बंटाई पर देते थे। वही आज कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग है मैं आज भरी जनसभा से कहता हूं और विश्वास दिलाता हूं अगर कर्षि बिल में किसी की भी जमीन बिकती है तो सबसे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान संसद से अपना इस्तीफा देकर मुजफ्फरनगर वापस आ जाएगा। इसकी गारंटी लेता हूं लेकिन यह कृषि बिल किसानों के लिए हितकारी है इसका विरोध ना करे गन्ने का रेट बढ़ना चाहिए। मैंने ऊपर भी गन्ना का रेट बढ़ाने के लिए बात की है और मैं भी चाहता हूं कि किसानों का गन्ने का रेट बड़े और उन्हें वाजिब दाम मिले। लगातार यह बात में संसद मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कर चुका हूं कि किसानों का गन्ने का रेट बड़े जिससे वो अपना जीवन यापन सही से गुजार सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...