शनिवार, 6 मार्च 2021

भोपा थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत से युवक का शव मिलने के बाद सनसनी


 मुजफ्फरनगर l गंगा खादर क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई l इसकी सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा आगे की कार्रवाई शुरू की l

 मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना स्थित गंगा खादर में गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ l पुलिस ने उसकी पहचान के लिए संपर्क करना शुरू किया तो पता लगा कि मृतक नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेर नगर मूसा निवासी प्रवीण मोतला है l जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया l

परंतु अभी यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि यह हत्या या आत्महत्या l

भारी भीड के साथ बाबा साहब की प्रतिमा का अभिषेक, कश्मीर रवाना












मुजफ्फरनगर। देश में जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कानून बनाने की मांग के साथ कश्मीर में धारा 370 हटाने पर भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना का अभिषेक जीआईसी मैदान में हिंद मजदूर किसान समिति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ सजीव बालियान तथा परमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन भी उपस्थित रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर की 15 फीट ऊंची संगरमरमर की मूर्ति का 5 राज्यो से मंगाये नदियों के जल व गंगाजल के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कश्मीर मंदिर में स्थापित होगी। जीआईसी मैदान मेंपरमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन की प्रेरणा से आयोजित भव्य अभिषेक कार्यक्रम में हजारों परमधाम अनुयायियों की भीड़ मौजूद रही। लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और गाड़ियों सवार होकर व पैदल वहां पहुंचे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह व इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

जीआईसी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन का आयोजक ने फूल देकर किया। ,हिन्द मजदूर किसान समिति के बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के जलाभिषेक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ नीले झंडे ओर तिरंगे लेकर पहुंची। समिति के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सबका आभार प्रकट किया, वहां हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा व बुजुर्ग एकत्रित हुए।

नगर पालिका के ढाई करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास

 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अजू अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला के द्वारा सभासदों की उपस्थिति में आज लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास करते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराए गए स इस कड़ी में सर्वप्रथम जानसठ बस अड्डे से विश्वकर्मा चैक तक सड़क का शिलान्यास बालाजी चैक पर किया गया तथा हनुमान चैक से आबकारी रोड नावेल्टी चैराहा होते हुए महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सामने तक की सड़क का शिलान्यास चुंगी नंबर 2 के पास किया।

गया सइसके अलावा इसी सड़क पर वार्ड 43 मैं निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया गया स साथ ही चुंगी नंबर 2 से गणेश चौक


होते हुए मिमलाना रोड नगरीय सीमा तक निर्मित होने वाली डेंस रोड का शिलान्यास गणेश चौक के समीप किया गया सइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं संबंधित ठेकेदारों को मानक में दी गई विशिष्टयों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि वह समय-समय पर निर्मित हो रही सड़कों का निरीक्षण करेंगी तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। विजय शुक्ला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पालिका अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभासदगण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहां गया कि नगर में आवश्यक स्थलों पर जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप संगठित बोर्ड विकास की ओर अग्रसर है सयह हमारी सरकार के सर्वमान्य नारे सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को परिलक्षित करता हैस स्थानीय नागरिकों के द्वारा पालिका अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए फूल मालाओं एवं नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया स श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया सइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला, सभासदगण विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, राहुल पवार, विपुल भटनागर, हनी पाल, सचिन कुमार ,सलीम अंसारी, नदीम खान, अमित बॉबी के अलावा मनोज वर्मा सभासद की पत्नी श्रीमती उमा वर्मा, सभासद पति मोहित मलिक, नौशाद कुरेशी, नरेश खटीक, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक ढींगरा, मनोज बालियान ,संजय गुप्ता ,राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष आदेश त्यागी, भाजपा नेता सुनील दर्शन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,एसके बिट्टू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पालिका से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में महिला उप निरीक्षकों सहित हेड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबलों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने द्वारा कई महिला उपनिरीक्षक, हेंड कांस्टेबल व कांस्टेबल के ट्रांसफर किए गए हैं l



विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए खाप चौधरी

 लखनऊ। किसान आंदोलन के बीच खाप चैधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और विभिनन मुद्दों पर उनसे बात की।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए खाप चैधरी विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे। 

 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर खाप चैधरी बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे। इससे पहले बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ आए खापों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को लखनऊ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने बिजली व गन्ने की समस्याएं उठाईं। खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है। फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में किसानों की खुशहाली के लिये गम्भीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों का लाभ किसानों को मिलेगा। कृषि कानूनों को किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इससे कृषकों की आय में निरन्तर वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल से भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा किसानों को ध्यान में रखकर नीतियां बनायी है। राज्य सरकार किसानों के हितों से जुड़े कार्यक्रमों और योजनाओं को पूरी गम्भीरता से लागू कर रही है। यह इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत देश में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।  

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून किसान हितैषी हैं। यह कानून किसानों को सशक्त करने का प्रयास हैं। इन कानूनों का सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को मिलेगा। इसलिये वे इन कानूनों का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण के लिये गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाएं लागू की गई हैं। किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए लागत से डेढ़ गुना एम0एस0पी0 निर्धारित की गई। प्रदेश में एम0एस0पी0 के तहत प्रभावी ढंग से खरीद किये जाने से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से किसानों के हितों के लिये कार्य कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हुआ है। 

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग किसान आन्दोलन के माध्यम से किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे आवागमन बाधित होता है और लोगों को असुविधा होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर संवाद के जरिये किया जा सकता है।

खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाज, बीज लेते हैं, बैंक से कर्ज लेते हैं, उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है। भूपेन्द्र चैधरी ने खाप चैधरियों के समक्ष कृषि बिलों को लेकर पक्ष रखा। कहा कि इसमें किसान विरोधी कुछ भी नहीं है। आने वाले समय में निजी क्षेत्र के जरिये ही कृषि निवेश बढ़ाया जा सकता है। नए कृषि कानूनों से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को फसल का ज्यादा रेट मिलेगा।  


मुख्य मंत्री, स्वतंत्र देव और भूपेन्द्र सिंह चौधरी से मुलाकात में गठवाला खाप के चैधरी बाबा हरिकिशन मलिक के बेटे लिसाढ़ निवासी राजेन्द्र सिंह मलिक, सर्वखाप पंचायत के मंत्री सुभाष बालियान सोरम, लाख थांबेदार राजबीर सिंह मलिक फुगाना थांबा से हरवीर सिंह, खेड़ी गनी के राजपाल सिंह प्रधान, मोहम्मदपुर रायसिंह के फेरू सिंह प्रधान, खरड़ा थांबा के करन सिंह, फुगाना के सुनील कुमार सरपंच, लाख के रामवीर सिंह, फुगाना के अरविंद मलिक, हाथी करौंदा थांबा बहावड़ी के सरवीर सिंह, लिसाढ़ के चैधरी सरवेन्दर  और नरवाल खाप के चैधरी धर्मवीर सिंह शामिल थे।

किसान आंदोलनः कृषि कानूनों को लेकर फैला रहे भ्रमः अशोक बालियान

 मुजफ्फरनगर। पीजेंटस वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने देश की कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि कानूनों को पढे और समझे बिना कृषि कानूनों को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और बिना सोचे समझे और पढे ही इनका विरोध हो रहा है।

किसान नेता अशोक बालियान ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे किसानों का आन्दोलन 100वे दिन भी जारी है। 26 नवंबर 2020 को पंजाब और हरियाणा से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आये थे, उसके बाद 27 नवंबर पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसानों ने गाजीपुर बाॅर्डर पर अपनी आन्दोलन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1 दिसंबर 2020 से सरकार और किसानों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ था। इससे पहले पंजाब में आन्दोलन चलते भी सरकार और किसानों के बीच वार्ता हुई थी। किसानों और सरकार के बीच कुल 11 बैठकों में पहला दौर की वार्ता 14 अक्टूबर 2020 को हुई थी और इस मीटिंग में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जगह कृषि सचिव आए थे। किसान संगठनों ने मीटिंग का बायकाॅट कर दिया था, क्योकि किसान नेता कृषि मंत्री से ही बात करना चाहते थे। इसके बाद दूसरा दौर की वार्ता 13 नवंबर 2020 को हुई थी। इस मीटिंग में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों के साथ मीटिंग की थी और 7 घंटे तक बातचीत चली, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला था। तीसरा दौर की वार्ता 1 दिसंबर 2020 को हुई थी। तीन घंटे बात हुई थी। सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन किसान संगठन तीनों कानून रद्द करने की मांग पर ही अड़े रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) इस मीटिंग में शामिल नही थी उसको शाम चैथे दौर की वार्ता 3 दिसंबर 2020 को हुई थी। और साढ़े 7 घंटे तक बातचीत चली थी। सरकार ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। किसानों का कहना था कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी देने के साथ तीनों कानून भी रद्द करे।

बालियान ने कहा कि इसके बाद 5वें दौर की वार्ता 5 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस वार्ता में सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लिखित गारंटी देने को तैयार हुई, लेकिन किसानों ने साफ कहा कि कानून रद्द करने पर सरकार हां या ना में जवाब दे। 6वें दौर की वार्ता 8 दिसंबर 2020 को हुई थी। किसान संगठनों द्वारा भारत बंद की काॅल के दिन ही गृह मंत्री अमित शाह ने किसान संगठनों के साथ बैठक की थी। अगले दिन सरकार ने 22 पेज का प्रस्ताव किसान संगठनों को दिया था, लेकिन किसान संगठनों ने इसे ठुकरा दिया था। 7वें दौर की वार्ता 30 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस मीटिंग में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। किसान नेताओं की कुल चार माँगों में दो माँगो पर सहमति बनी, लेकिन दो माँगों पर मतभेद कायम रहा। 8वें दौर की वार्ता 4 जनवरी 2021 को हुई थी। और 4 घंटे चली बैठक में किसान नेता कानून वापसी की मांग पर अड़े रहे थे। मीटिंग खत्म होने के बाद कृषि मंत्री ने कहा किसान नेताओं का रवैया नकारात्मक रहा। 9वें दौर की वार्ता 8 जनवरी 2021 को हुई थी। यह बातचीत बेनतीजा रही थी। किसानों ने बैठक में तल्ख रुख अपनाया था। बैठक में किसान नेताओं ने पोस्टर भी लगाए थे, जिन पर गुरुमुखी में लिखा था कि मरेंगे या जीतेंगे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान संगठनों की चार में से दो मांगें सरकार ने मान चुकी है, लेकिन दो मांगों पर मामला अटका हुआ है। 10वें दौर की वार्ता 15 जनवरी 2021 को हुई थी। यह मीटिंग करीब 4 घंटे चली थी। और किसान नेता कानून वापसी पर अड़े रहे थे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हमने आपकी कुछ मांगें मानी हैं। कानून वापसी की एक ही मांग पर अड़े रहने के बजाय आपको भी सरकार की बातें माननी चाहिए।

 उन्होंने कहा कि 11वें दौर की वार्ता 22 जनवरी 2021 को हुई थी। यह मीटिंग 3 धंटे चली थी। केंद्र सरकार ने किसान नेताओं के सामने प्रस्ताव रखा था कि डेढ़ साल तक कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे और वो इस संबंध में एक हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को तैयार है। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बातचीत के लिए नई कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी जो राय देगी, उसके बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य और कानूनों पर फैसला लिया जाएगा। किसान नेता यदि इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देंगे तो सरकार वार्ता की तिथि निर्धारित करेगी। उनका कहना है कि देश में किसानों के मन में कृषि कानूनों के प्रति भय और शंका भर दी गई है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन किसानों से लगातार संवाद बनाकर इन कानूनों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। और उनसे समाधान निकालने पर राय भी ले रही है। क्योकि कुछ किसान संगठनों की हठधर्मिता ने कृषि, किसान और देश को पीछे धकेल दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी समिति बना कर उसे समझने की व्यवस्था बनाई, लेकिन आंदोलनरत किसान नेताओं उससे भी अपनी असहमति जताकर यह अवसर खो दिया है। जबकि यह समिति अपना काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन कानूनों के अमल पर रोक लगा रखी है। अशोक बालियान ने कहा कि आंदोलनरत अधिकतर किसान नेता अपने इन्टरव्यू में तीनों कानूनों के कौनसे प्रावधान काले है उनको नही बताते है। इसी तरह आजतक देश की जनता को विपक्षी दलों के नेताओं ने यह भी यह नही बताया कि इन कानूनों में किसान विरोधी प्रावधान कौनसे है। देश के प्रधानमन्त्री व् कृषि मंत्री संसद में भी विपक्षी दलों के नेताओं से यह सवाल पूछ चुके है, लेकिन संसद का रिकार्ड बताता है कि उन्होंने वहाँ भी इस सवाल का उत्तर नही दिया। 

उनका कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कृषि कानूनों का बिना पढ़े ही विरोध हो रहा है। नए कानूनों को लेकर किसानों के मन में झूठे डर बैठा दिए हैं, जबकि ये कानून किसानों के लिए बहुत बड़े बाजार का दरवाजा और मौके खोल रहे हैं। किसानों की कृषि उपज न्यूनतम बिक्री मूल्य से नीचे न बिके, इसके लिए किसानों की उपज का चीनी की तरह न्यूनतम बिक्री मूल्य निर्धारित होना चाहिए। बालियान ने कहा कि यदि इन कानूनों को ठीक से पढ़ा जाता तो आंदोलनरत किसान नेता सरकार के सामने किसान हित की ही मांग रखते जैसे नए कानून आने के बाद मंडी से बाहर फसल की खरीद पर आढत व टैक्स नही है। ऐसे में मंडी के अंदर टैक्स टैक्स फ्री की मांग रखनी चाहिए थी। इस प्रकार सरकार और असंतुष्ट किसानों नेताओं के बीच अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि सरकार किसान संगठनों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने अभी हमारे प्रस्ताहव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हम किसान संगठनों से अपील करते है कि उन्हें अपनी मांगों पर पुनरवलोकन कर किसानों की वास्तविक समस्याओं के साथ सरकार से वार्ता करनी चाहिए।


जानसठ से लापता चार वर्षीय बच्ची का नहीं लगा सुराग

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की दोपहर जानसठ के मोहल्ला जन्नताआबाद निवासी मोहसिन की पुत्री 4 वर्षीय परी का सुराग नहीं लगा है।

कल शाम खेलते हुए वह घर से बाहर गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश आस पड़ोस में की। काफी समय तक तलाश के बावजूद लड़की नहीं मिली तो मोहल्ले वासियों ने कस्बे की सड़कों पर बच्ची को ढूंढना शुरू किया। जैसे ही बच्ची गुम होने की खबर पुलिस प्रशासन को लगी तो तुरंत ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार शर्मा ने आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। रात्रि में ही पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने घटना की जानकारी लेकर तुरंत ही सीओ शकील अहमद से बातचीत की और जल्द से जल्द बच्ची का पता लगाने की बात कही। सीओ शकील अहमद ने तुरंत ही डाॅग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और रात्रि 2 बजे तक बच्ची की तलाश में कांबिंग की। उसके बावजूद भी डाॅग स्क्वाड टीम को कोई सफलता हटने लगे। कस्बे में इस तरह की घटना होने पर सैकड़ों लोगों ने निंदा की है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने भी आम जनता से अपील की है कि उक्त बच्चे के बारे में जिस किसी को भी कोई भी सूचना प्राप्त हो वह तुरंत ही पुलिस से सूचना को साझा करें। ताकि जल्द से जल्द बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाए।


आधा दर्जन गौ वंश की मौत, दर्जनों गाय गम्भीर रूप से हुई बीमार तो मचा हडकंप

 मुजफ्फरनगर।गौ पालकों की आधा दर्जन गाय अचानक मर जाने से हड़कम्प मच गया है दर्जनों गाय गम्भीर रूप से बीमार हैं जिनके मर जाने की आशंका है गाय की मौत से गौ पालकों को आर्थिक नुकसान हुआ है गौ पालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


 जिले के मीराँपुर थाना क्षेत्र के गाँव सिकन्दपुर मे सनव्वर, इन्तजार, शानू पचास से अधिक गाय पालते हैं बीती शाम जंगल से चारा चरने के बाद अचानक कुछ गाय की तबियत बिगड़ने लगी तो चिकित्सक को बुलाया गया किन्तु तब तक पाँच गाय मर गयी। फिलहाल भी कई दर्जन गाय गम्भीर रूप से बीमार हैं जिनके मर जाने की आशंका ग्रामीण जता रहे है घटना को लेकर गाँव मे हड़कम्प मच गया है गौ पालकों सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों को मिली 19.20 की विद्युत करो की सौगात

 मुजफ्फरनगर l प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों को विद्युत घरों की सौगात दी गई l




आपको बता देगी मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर में स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के सभी जनपदों को लगभग 

19.20करोड रुपए की लागत से बने विद्युत घरों का लोकार्पण किया गया इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड के समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।उत्तर प्रदेश की विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 1920 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 एवं 132/33 केवी के 27 उप केंद्रों बिजलीघरों का लोकार्पण व शिलान्यास आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर बधाई कलां क्षेत्र में एक 220 केवी बिजलीघर का लोकार्पण वही खतौली क्षेत्र के अंदर 132/33 केवी के बिजली घर का शिलान्यास किया गया इन बिजलीघरों के बनने से दोनो क्षेत्रवासियों को 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति होगी और विकास में सहयोग होगा शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव,अधीक्षण अभियंता एसपी राम,वीके मिश्रा,एससी गुप्ता,मुकेश कुमार,ओपी मिश्रा,यतीन्द्र गिरी,विकास उपाध्याय सहित मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे l

टॉप टेन का शातिर मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर ।चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मीरापुर थाने का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार देर शाम थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दहचन्द झाल पर चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह व दधेडु चौकी इंचार्ज संजय राणा पुलिस टीम के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया कुटेसरा नहर पुल पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम शाहिद पुत्र जहीरुद्दीन निवासी ग्राम सभलहेड़ा थाना मीरापुर बताया घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाईक,तमंचा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया  है घायल बदमाश पर करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है वह मीरापुर थाने का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...