शनिवार, 6 मार्च 2021

जानसठ से लापता चार वर्षीय बच्ची का नहीं लगा सुराग

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की दोपहर जानसठ के मोहल्ला जन्नताआबाद निवासी मोहसिन की पुत्री 4 वर्षीय परी का सुराग नहीं लगा है।

कल शाम खेलते हुए वह घर से बाहर गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश आस पड़ोस में की। काफी समय तक तलाश के बावजूद लड़की नहीं मिली तो मोहल्ले वासियों ने कस्बे की सड़कों पर बच्ची को ढूंढना शुरू किया। जैसे ही बच्ची गुम होने की खबर पुलिस प्रशासन को लगी तो तुरंत ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार शर्मा ने आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। रात्रि में ही पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने घटना की जानकारी लेकर तुरंत ही सीओ शकील अहमद से बातचीत की और जल्द से जल्द बच्ची का पता लगाने की बात कही। सीओ शकील अहमद ने तुरंत ही डाॅग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और रात्रि 2 बजे तक बच्ची की तलाश में कांबिंग की। उसके बावजूद भी डाॅग स्क्वाड टीम को कोई सफलता हटने लगे। कस्बे में इस तरह की घटना होने पर सैकड़ों लोगों ने निंदा की है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने भी आम जनता से अपील की है कि उक्त बच्चे के बारे में जिस किसी को भी कोई भी सूचना प्राप्त हो वह तुरंत ही पुलिस से सूचना को साझा करें। ताकि जल्द से जल्द बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...