बुधवार, 3 फ़रवरी 2021
शामली समेत कई सीएमओ बदले
लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बस्ती, शामली, चंदौली, हापुड़ में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की है। बस्ती में डॉ. अनूप कुमार को नया सीएमओ बनाकर भेजा गया है। वह दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता थे। वहां के सीएमओ को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया है। इसके अलावा डॉ. अजय द्विवेदी को सीएमओ चंदौली बनाया गया है। वह अभी तक एसीएमओ जौनपुर थे। डॉ. संजय अग्रवाल को सीएमओ शामली बनाया गया है। वह अभी तक एसीएमओ गाजियाबाद थे। डॉ. रेखा शर्मा को सीएमओ हापुड़ बनाया गया है। वह यहीं प्रभारी सीएमओ थीं।
गंगा एक्सप्रेस वे हरिद्वार तक बनेगा
लखनऊ । योगी सरकार गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई हरिद्वार तक बढ़ाने की योजना बना रही है। गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज से बढ़ा कर वाराणसी और मेरठ से बढ़ा कर हरिद्वार तक करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस वे के विस्तार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
केंद्र सरकार के आम बजट में हाइवे-एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों को और विस्तार देने की योजना को देखते हुए योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस वे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार देने का प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 150 किलोमीटर तक बढ़ने की उम्मीद है। प्रयागराज से वाराणसी तक के विस्तार में गंगा एक्सप्रेस वे के जरिये पूर्वांचल और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में विकास की नई राह खुलना तय है।
उद्योग जगत की हस्तियों ने सौंपी श्री राम मंदिर के लिए राशि
मुजफ्फरनगर l श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत मीनू पेपर मिल के डायरेक्टर अजय कपूर व मनीष कपूर के आवास पर पेपर उद्योग से जुड़े उद्यमी व व्यापारियों द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु 15 लाख रुपए की योगदान राशि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप, अभियान के जिला प्रमुख कुश पुरी, जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप को सौंपी।
इस योगदान में जगेश कपूर, अजय कपूर व मनीष कपूर (मीनू पेपर मिल) सुनील अग्रवाल (के के डुप्लेक्स) गौरव गोयल (शक्ति क्राफ्ट एंड टिसूस) अजय पालीवाल (दिशा पेपर मिल) सौरव गोयल (गोयल पेपर) अमित मित्तल(सुयश पेपर मिल) अमित गर्ग(सिल्वर्टन पेपर मिल) देवेश बंसल (श्री भागेश्वरी पेपर मिल) शिशिर बंसल (सिद्धेश्वरी इंडस्ट्रीज) एल एम जैन (पारिजात पेपर मिल) अशोक कुमार (क्लीनिक फोटोलॉजी लिबर्टी) विवेक कपूर (यस्की इंटरनेशनल) विशाल अग्रवाल (अपोलो इंटरनेशनल) अजय अग्रवाल (अग्रवाल सेरेमिक्स) उपस्थित रहे।
इन सभी ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर हर्ष व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा ही आस्था का विषय है और जो यह कलंक चला आ रहा था इसकी समाप्ति की ओर एक सराहनीय कदम है। इस अभियान में सभी लोग अपने मन से जुड़े हुए हैं।
ज्योतिष के संकेत : 15 फरवरी के बाद किसान आंदोलन का पाला पलटेगा
मुजफ्फरनगर । गुरु अस्त सरकार पस्त विपक्ष मस्त।
ग्रह नक्षत्रों के खेल देखिए... लाल किले में घुसकर उत्पातियों ने तिरंगे का अपमान किया। सरकार देशद्रोह की FIR करके वार्ता कर रही है। छाती_पर_मूंग_दलने वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी, उसे चरितार्थ होते हुए भी देखना पड़ेगा। वार्ता का यह दौर अभी चलता रहेगा। ग्रहों के योग कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। 13 फरवरी तक गुरु अस्त हैं तब तक सरकार को दबना ही पड़ेगा। 14 को गुरु महाराज सूर्य के ताप से मुक्त होंगे और सूर्य भी कुंभ राशि पर जाकर अपनी सिंह राशि को देखते हुए सत्ता को मजबूती दे पाएंगे।
ध्यान रहे कि मोदी जी का कुंडली में वृश्चिक राशि है। अर्थात सत्ता को ताकत तभी मिल पाएगी जब सूर्य (राजा) सिंह राशि को पूर्ण दृष्टि से देखें। 15 के बाद सरकार को मजबूती मिलने लगेगी और 17 फरवरी को शुक्र भी अस्त हो जाएंगे। शुक्र के अस्त होने से आंदोलन को पीछे से हवा देने वाले राजनीतिज्ञों की स्थिति कमजोर होने लगेगी। तभी राहु जनित (वाह्य शक्तियों की) ताकत क्षीण होगी। राहु अभी फिलहाल अपने आचार्य शुक्र महाराज की वृष राशि पर बैठकर उच्च ताकत हासिल किए हुए है। 17 के बाद भी गुरु की वृष राशि और राहु पर पूरी दृष्टि रहेगी, परंतु यही दृष्टि तब विपरीत दिशा में काम करने लगेगी। अर्थात कथित किसान नेता उस समय भस्मासुर की भूमिका में आ जाएंगे और इन्हें अब तक जिनसे आशीर्वाद मिला हुआ है उन पर ही यह उलटवार शुरू कर देंगे। तब खेल बड़ा मजेदार होने वाला है। देखते जाइए, इसी महीने यह खेल पैंतरा बदलेगा क्रिकेट मैच की तरह.. फरवरी के तीसरे/ चौथे हफ्ते में ग्रह नक्षत्रों की पिच टर्न लेने लगेगी। आप वन-डे मैच या 20-20 का मजा लेना चाहते हैं लेकिन ध्यान रहे कि नियति आपको टेस्ट मैच का मजा देना चाहती है। पं अक्षय शर्मा
निजी करण के विरोध में बिजली कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
लखनऊ । देशभर के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु किया प्रांतव्यापी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु आज उप्र के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियंताओं ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया और प्रदेश भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। अनपरा, ओबरा, पारीछा, हरदुआगंज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, झाँसी, बाँदा में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर विरोध सभा हुई। संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों प्रभात सिंह, जी वी पटेल, जयप्रकाश, गिरीश पांडे, सदरूद्दीन राना, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, सुहेल आबिद, विनय शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, महेंद्र राय, डीके मिश्रा, शशिकांत श्रीवास्तव, प्रेम नाथ राय, पूसे लाल, एके श्रीवास्तव, वीके सिंह कलहंस, उत्पल शंकर, आरके सिंह, सुनील प्रकाश पाल, शंभू रतन दीक्षित, विशंभर सिंह, जीपी सिंह, पी एस बाजपेई ने विरोध सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि निजीकरण का प्रयोग उड़ीसा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में बुरी तरह विफल हो चुका है फिर भी केंद्र सरकार ने बिजली के निजीकरण हेतु इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेट) बिल 2021 एवं स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया है जिससे देशभर के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ और पांडिचेरी में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है।
उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की प्रमुख मांगे इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 व स्टैन्डर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट वापस लेना,निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करना, ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा फ्रेंचाइजी का करार समाप्त करना, विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण निगमों को एकीकृत कर यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन करना, सभी बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना, तेलंगाना की तरह संविदा कर्मचारियों को नियमित करना और सभी रिक्त पदों विशेषतया क्लास 3 और क्लास 4 के रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरना, सभी संवर्ग की वेतन विसंगतियां दूर करना और तीन पदोन्नत पद का समयबद्ध वेतनमान प्रदान करना हैं।
गौरव स्वरूप ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
आज ग्राम भंडुरा में संधावली और ककरौली टीम के बीच फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप रहे। विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड.,वरिष्ठ सपा नेता अनीस जैदी,वरिष्ठ सपा नेता जमशेद भंडुरा ,बलिस्टर प्रधान रहे।
सर्वप्रथम टूर्नामेंट आयोजकों ने गौरव स्वरूप को माला पहनाकर और बुके भेट स्वागत किया विशिष्ट अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।गौरव स्वरूप ने फीता काटकर टूर्नामेंट का आरंभ किया।
गौरव स्वरूप ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल उत्साहवर्धन किया और कहां जीवन मै खेल बहुत जरूरी है युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है आज आप गांव मै खेल रहे हो सकता है कल को देश के लिए इंडिया की टीम मै खेले ,गौरव स्वरूप द्वारा टूर्नामेंट आयोजको को अपनी ओर से 21000 भी दिए गए । सैंकड़ों की तादाद मै दर्शक मोजूद रहे।
कोरोना से महिला की मौत, 4 नये मामले मिले
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि 4 को डिस्चार्ज किया गया है। एक महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में जनकपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 3 संक्रमित मिले है। जबकि 56 वर्षीय सुषमा पत्नी दीन दयाल अंकित विहार की मौत हो गई है। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है।
नगर पंचायत जानसठ मुजफ्फरनगर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर l
नगर पंचायत जानसठ में चौरा चौरी शताब्दी समारोह आयोजित किया गया आयोजन में अमर शहीदों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया तथा उनके सच्चे देश भक्ति भावना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए नगर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली गई! आयोजन में नगर में स्वच्छता के लिए अच्छा कार्य किए जाने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नगर में कई वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा मुक्त कराया गया, कीटनाशक छिड़काव कराया गया साथ ही नगर में देशभक्ति गीतों का प्रचार प्रसार पूरा दिन होता रहा *कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह,अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, जिला समन्वयक अजय कुमार तथा नगर पंचायत के सभी कार्मिकों ने भाग लिया l
दहेज हत्या में दो को उम्रकैद समेत चार लोगों को सजा सुनाई
मुजफ्फरनगर । न्यायालय द्वारा अतिरिक्त दहेज के लिये हत्या करने वाले अभियुक्तगण को किया गया दण्डित किया गया है।
वर्ष 2015 में अभियुक्तगण द्वारा मृतका श्रीमती दीपा पुत्री जगदीश चन्द्र निवासी पनौडी थाना घरौंदा करनाल हरियाणा को अतिरिक्त दहेज के लिये प्रताडित करना व अपनी बुआ के घर मुजफ्फरनगर ले जाने के बहाने साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर अपने बचाव में खुद के पैर में गोली मार ली। जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी व की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज FTC-1 कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को उनके नाम के सम्मुख दण्ड से दण्डित किया गया।
दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम जीवा उर्फ जियालाल पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मतलौडा थाना मतलौडा जनपद पानीपत हरियाणा(आजीवन कारावास व 15 हजार रुपये), अंकुर पुत्र शयामलाल निवासी उपरोक्त (03 वर्ष कारावास व 15 हजार रुपये), श्यामो देवी पत्नी श्यामलाल निवासी उपरोक्त(02 वर्ष कारावास व 15 हजार रुपये), परवेश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी हाल पता ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी को आजीवन कारावास व 15 हजार रुपये व जुर्माने की सजा सुनाई है।
पंचायत चुनाव को लेकर जयंत चौधरी ने दी हिदायत
मुजफ्फरनगर । आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज जूम पर मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों की मीटिंग ली। जिसमें मेरठ जिले के प्रभारी तेजपाल सिंह, गाजियाबाद के प्रभारी डा. मेराजुद्दीन, मुजफ्फरनगर के हरपाल सिंह और शामली के अब्दुल्ला शेरवानी को बनाया गया। आज की मीटिंग में सभी जिलों के प्रभारी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सभी जिलों की पंचायत कमैटी के सदस्य मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...