मंगलवार, 26 जनवरी 2021

वीडियो : स्टंट करते ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत, अब सख्ती से निपटेगी पुलिस


 नई दिल्ली। बवाल के बाद अब दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। 15 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हुई। 

दिल्ली बवाल को देखते हुए सीआरपीएफ की 10 कंपनियां तैनात होंगी। दिल्ली बवाल को लेकर गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस अराजक तत्वों से निपटेगी। दिल्ली पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को इस बारे में आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया, हमने तय शर्तों के हिसाब से व्यवस्था की थी। किसानों ने शर्तों का उल्लंघन किया। पुलिस ने अंत तक संयम का परिचय दिया। दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था को कायम करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 किसानों के लालकिला पर ध्वजारोहण का मामला, झंडा फहराने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीजेआई से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की, लालकिला की प्राचीर पर दूसरा झंडा लगा-पत्र, दूसरा झण्डा लगाना राष्ट्रीय झंडे का अपमान-पत्र, प्रदर्शकारियों पर कार्रवाई की जाए-पत्र, कानून के छात्र ने सीजेआई को पत्र लिखा।

दिल्ली में किसान की मौत का लाइव वीडियो आया सामने, ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत, स्टंट कर रहे ट्रैक्टर के पलटने से हुई मौत, ट्रैक्टर परेड के समय का वीडियो सामने आया है।  

 बवाल के बाद किसान संगठन बैकफुट पर हैं।  लाल किले से बेहद शर्मनाक तस्वीरें आई, लाल किले पर झंडे का अपमान हुआ, पुलिस की मौजूदगी में तिरंगा उतारा गया था, किसानों ने अपना झंडा लगाया था , लाल किले के प्राचीर पर कब्जा किया था।       

हिंसा में 18 पुलिसकर्मी घायल, सभी घायल LNJP हॉस्पिटल में भर्ती, लाल किले से किसानों को हटाने के आदेश, लाल किले का प्राचीर दिल्ली पुलिस के हवाले, लाल किले के मैदान से किसानों का हटाना जारी।  

 ITO पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, एक तरफ दिल्ली पुलिस के जवान तैनात, दूसरी तरफ किसान कर रहे आंदोलन, किसान का शव रखकर कर रहे हैं आंदोलन, पुलिस मुख्यालय पर तोड़फोड़ किया गया।

राकेश टिकैत की अजब सफाई : भटककर ट्रैक्टर दिल्ली में घुस गए


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए अजीब दावा किया है कि पुलिस की बैरिकेड्स के कारण ट्रैक्टर भटककर दिल्ली में अंदर घुस गए। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भागीदारी निभाने वाले सभी किसान भाइयों का भाकियू तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

परेड के दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया उसकी भाकियू कड़े शब्दों में निन्दा करती है और जो घटना घटी उस पर खेद प्रकट करती है। इस पूरी घटना के लिए भाकियू दिल्ली पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराती है। जो निर्धारित रूट दिल्ली पुलिस की तरफ से दिया गया था, ट्रैक्टर मार्च उसी रूट पर शुरू हुआ, लेकिन चिन्हित जगहों पर बेरिकेड न कर किसान यात्रा को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया। इसी का नतीजा यह हुआ कि ट्रैक्टर सवार भटक कर दिल्ली की तरफ आगे चले गए। परिणाम स्वरूप अवांछनीय तत्वों और कुछ संगठनों को मौका मिला और उन्होंने इस यात्रा में विघ्न डालने का कुत्सित प्रयास किया। भाकियू इस कृत्य में लिप्त लोगों से खुद को अलग करती है। किसान यूनियन का हमेशा शांतिपूर्ण आंदोलन में विश्वास रहा है। छह माह से अधिक लंबा संघर्ष और दिल्ली की सीमाओं पर दो माह से अधिक का विरोध प्रदर्शन भी इस हालात का कारण बना। आंदोलन में विघ्न डालने वाले ऐसे तत्वों को भाकियू चिन्हित करने का काम करेगी। भाकियू किसी भी हिंसक प्रदर्शन या राष्ट्रीय प्रतीकों को प्रभावित करने वाले कृत्यों में लिप्त न कभी रही है और न होगी। भाकियू सभी से अपील करती है कि वे ऐसे किसी भी प्रकार के कृत्यों से दूर रहें। आज की इस किसान परेड के संबंध में सम्पूर्ण घटना की तस्वीर और किसान समन्वय समिति से वार्ता कर स्थिति का आंकलन करने के बाद फिर आपसे विवरण साझा करेगी।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने दिलाई गणतंत्र की शपथ


मुजफ्फरनगर ।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहरण करने के पश्चात भारतीय गणतन्त्र की शपथ दिलाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र का होना आवश्यक है। स्वयं को नियन्त्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो। उन्होंने कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है व जनपद के चौमुखी विकास में अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्याे के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कडी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां की सद्भावना, आपसी भाईचारा व प्रेम को किसी भी कीमत पर आंच न आने दें। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें है उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकाारी सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। शौकत अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे टिफिन बाॅक्स व बैग आदि देकर पुरूस्कृत किया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना हम सभी प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हम सब अपने अपने परिवार में अपने परिजनों व बच्चों का जन्म दिवस मनाते है उसी प्रकार अपने प्रदेश की स्थापना दिवस को भी त्यौहार की तरह मनाये। इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास, आयुषमान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी अनेको योजनाए संचालित है। जिनका लाभ पात्रों केा पारदर्शी तरीके से मिल रहा है। विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार का निर्णय बहुत अच्छा है कि हमने अपने प्रदेश के स्थापना दिवस 3 दिन तक इतने भव्य तरीके से मनाया। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आम जन लाभान्वित होता है। हमारा प्रदेश महान प्रदेश है। उन्होने कहा कि आज कि आज गणतन्त्र दिवस है और प्रत्येक देशवासी में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि परिवार बाद में है देश पहले है। उन्होने कहा कि देश में असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही की जा जायेगी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाज सेवा, खेल, चिकित्सा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे 50 सफाई कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानिित जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानिित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा आज आई.ए.एस. व आई.पी.एस. की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा के दृष्टिगत उनका मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला,अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पी0डी0 जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

बुढ़ाना में शान से फहराया 151 फीट ऊंचा तिरंगा



मुजफ्फरनगर । बुढाना में महावीर तिराहे पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट, पुलिस चौकी व 151 फीट ऊॅचे राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी द्वारा किया गया। आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  जनप्रतिनिधियों द्वारा 151 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बुढाना द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट एवं नगर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में डाॅ. संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक पुरकाजी , विधायक खतौली विक्रम सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. , पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनित कात्यायन द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।, इस अवसर पर डी0ए0वी0 पी0जी0 काॅलेज की छात्राओं अजमा, खुषबु , कोमल, अनुष्का आदि द्वारा राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव,  ए0डी0एम0 प्रशासन अमित कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार बुढाना मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी ओम गिरि, समाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम प्रभारी निरीक्षक एम0एस0 गिल सहित कोतवाली बुढाना एवं नगर पंचायत बुढाना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में भारी जनसमूह उपस्थित रहा।

समाजसेवी मनीष चौधरी ने ध्वजारोहण के साथ निकाली प्रभातफेरी

 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रमुख समाज सेवक मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षण बग्गी व 5 घोडों के साथ निकाली गई प्रभातफेरी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ खानाबदोश बच्चों द्वारा किया गया। बग्गी पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान कराया गया और उसके बाद 5 घोडों पर मुख्य रूप से समाजसेवक मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, सभासद विपुल भटनागर, पंडित शेखर जोशी, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट आदि सवार होकर रवाना हुए। नई मंडी में गऊशाला रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार से भोपा रोड से द्वारिकापुरी, गांधी कालोनी से वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची रथयात्रा का अनेक जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पीठ बाजार में पंजाब के लुधियाना के बैगपाइपर बैंड के करतब देखकर लोगों ने सराहना की। इस दौरान मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने आयोजक मनीष चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद सराहनीय काम है। कार्यक्रम के पश्चात खानाबदोश साधनहीन बच्चों को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता उनकी पढाई के लिए भी समाजसेवक मनीष चौधरी द्वारा दी गई है।

इस मौके पर सभासद विकल्प जैन, उदय वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष निधिश राज गर्ग, सभासद विपुल भटनागर, सुनील तायल, युद्धवीर सिंह, पं. शेखर जोशी, के. पी. चौधरी, मौ. सलीम, रविश अंसारी, अतुल गर्ग, संजय मदान, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, संजय विश्वकर्मा, आशीष तोमर, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, जितेन्द्र कुच्छल, सुरेंद्र मित्तल, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान, बंटी चौधरी, मिटूं चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।


क्या किसान आंदोलन खालिस्तान समर्थकों और समाज विरोधी तत्वों ने हाइजैक कर लिया है?





नई दिल्ली। क्या किसान आंदोलन को खालिस्तान समर्थकों और समाज विरोधी तत्वों ने हाइजैक कर लिया है। क्या जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर किसान नेताओं की जवाबदेही खत्म हो गई है। 

दिल्ली में उपद्रव के दौरान ट्रैक्टर से बैरिकेट तोड़ दिए गए, कहीं रास्ते में खड़े किए गए बसों को पलट दिया गया तो कहीं पुलिस पर तलवार से हमला कर दिया गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तो कुछ जगहों पर हल्का लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को लगभग 90 मिनट तक चली अफरातफरी के बाद प्रदर्शनकारी किसानों को लालकिला परिसर से हटा दिया। किसान अपनी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर इस ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए थे जहां उन्होंने अपने झंडे लगा दिए। बाद में, पुलिस ने लालकिला परिसर को खाली कराने के लिए लाठीचार्ज किया। इससे पहले लगातार उद्घोषणा की जा रही थी कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से लालकिले से हट जाएं। 

इससे पहले, प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर आईटीओ पहुंच गए। जब उन्होंने वहां से लुटियंस क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। किसानों ने ट्रैक्टर परेड के निर्धारित समय से काफी पहले ही दिल्ली के भीतर बढ़ना शुरू कर दिया था। पुलिस संयम तोड़ कर गोली चला देती तो क्या होता? आंदोलन पर पहले और अब जमालो की तरह गलेबाजी कर रहे नेताओं की हकीकत भी सामने आ गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया गणतंत्र दिवस


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, उसके बाद एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार-गोष्ठी में सभी सम्मानित कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विचार-गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, जिलाध्यक्ष सेवादल राहुल भारद्वाज, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इसरार सैफी, सतीश शर्मा,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस याकुब प्रधान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी,मदन मोहन शर्मा, हर्षवर्धन त्यागी, रिजवान सिद्दीकी शहर अध्यक्ष इंटक, मेहराज जहां आदि ने अपने विचारों से सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

विचार-गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और संचालन सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सतीश शर्मा, इसरार सैफी, राहुल भारद्वाज, अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी,सगीर मलिक, प्रहलाद कौशिक,पं देव शरण शास्त्री, अनिल ठाकुर, अरमान मूनसन,अशित गुप्ता, मेहराज जहां, मोहसिना, शबनम,परवीन बेगम,सदफ अंजुम, जगदीश अरोरा, गययूर अली,मंयक मोहन कौशिक,रजत सिंघल,मौ सलमान, सत्य पाल सिंह काकरान, मुकेश चौहान, मोहसिन अब्बासी,नवनीत सिंघल, गुलजार अली, फ़ैज़ मौहम्मद,पं प्रदीप कौशिक, योगेन्द्र शर्मा, राजकुमार पाठक, रेहाना बेगम, योगेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना के आठ नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के आठ  नये मामले मिले हैं । इनमें पांच शहरी क्षेत्र में हैं ।



व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया ध्वजारोहण


 मुजफ्फरनगर l


दीगुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा एसोसिएशन में ध्वजारोहण करते हुए साथ में एसोसिएशन के मंत्री श्याम सिंह सैनी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल पूर्व विधायक अशोक कंसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष महेश चौहान राकेश गर्ग राकेश ढींगरा कृष्ण चंद्र मूंदड़ा संजय मिश्रा राजेश गोयल श्याम सुंदर चंद्रजीत सिंह दीपक जैन अनुज सिंघल राजेंद्र सिंघल अनुज कुमार आदि काफी व्यापारी मौजूद रहे

वहीँ दूसरी ओर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 जनवरी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने किया इस शुभ अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ साथ देश के वैज्ञानिकों को कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने पर शुभकामनाएं दी गई तथा यहसंदेश भी दिया गया कि सभी को कोरोनावायरस वैक्सीनलगवानी चाहिए इस अवसर पर महेश चौहान नीरज बंसल प्रमोद त्यागी आशुतोष गुप्ता इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन मदन लाल बंसल दिनेश बंसल सतपाल जैन अमित राय जैन डॉ पुनीत संजीव बत्रा सुधीर मित्तल दीपक जैन मोहनलाल सुभाष मित्तल आलोक जैन अजय गर्ग सरदार गुरजीत सिंह चावला अनुराग सिंघल विजय सिंघल विवेक अग्रवाल कपिल अरोड़ा हरीश पूजा डिंपल मल्हन अमन गर्ग अरुण गर्ग विनय मित्तल पुनीत गर्ग सुमित मित्तल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...