मंगलवार, 26 जनवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 जनवरी 2021

विज्ञापन 


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 27 जनवरी रात्रि 01:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा 27 जनवरी प्रातः 03:12 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - वैधृति रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:02 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:23* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत, गणतंत्र दिवस, चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 01:12 AM से 03:12 AM तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी)*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *माघ मास* 🌷

🙏🏻 *28 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 12 फरवरी से) माघ महिना रहेगा | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |*

🙏🏻 *पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||*

🙏🏻 *सत युग में तपस्या से उत्तम पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |*

🙏🏻 *सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*

 🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*

 🙏🏻 *जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |*

🙏🏻 *तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण*

 *समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |*

 🙏🏻 *दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |*

🙏🏻 *माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है, आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |*

 🙏🏻 *पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |*

🙏🏻 *प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |* 

 🙏🏻 *मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |*

 🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*

 🙏🏻 *सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |*

 🙏🏻 *माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |*

 🙏🏻 *🍁🙏🏻

मेष 

आज चंद्र देव आपकी राशि से तीसरे भाव में रहेंगे, जो आपके साहस और पराक्रम को बढ़ाएंगे और ट्रैवलिंग में समय लगेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। आज कार्य क्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, इसलिए सावधान रहकर अपने काम पर पूरा ध्यान जरूर बनाए रखें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोग अपने किसी रिश्तेदार या जान पहचान के व्यक्ति के कारण परेशानी में आ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को भी अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन आप अपनी काबिलियत से मुश्किल परिस्थितियों को भी आसान बना पाने में कामयाब हो सकते हैं। आज कुछ ऐसी स्थितियों का निर्माण होगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी, लेकिन फिर भी किसी से भी पैसों का लेनदेन करने से आज बच कर रहे। निजी जीवन में दांपत्य सुख मिलेगा और जीवन साथी को समझने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन में कुछ निराशा हो सकती है

वृष 

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज खर्चों में ज्यादा समय बिताएंगे। शॉपिंग करने भी जा सकते हैं, लेकिन घरवालों के साथ ज्यादा वक्त बीतेगा। अच्छा खाना खाना पसंद करेंगे और कुछ नए पकवान बनवा सकते हैं। घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। रोजगार के मामले में आपकी कोई योग्यता बढ़ सकती है, जिसका आपको लाभ मिलेगा। इनका में बढ़ोतरी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। बिजनेस करने वालों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आपको कुछ नए आर्डर मिल सकते हैं। आज आपको अपने काम को और बढ़िया बनाने के लिए कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं। यह आपके लिए अच्छे ही होंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने प्रयासों के फलीभूत होने से खुशी मिलेगी। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोग आप को सपोर्ट कर सकते हैं, जिससे आपके ओके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे। सेहत के प्रति सावधानी रखना जरूरी होगा। जुबान पर नियंत्रण रखें और अपने विरोधियों को मात देने में समय लगाएं

मिथुन 

आपकी राशि में चंद्रमा की गति होगी और अष्टम भाव में शनि और बृहस्पति विराजमान होंगे। आज मानसिक तनाव से बाहर निकल कर कुछ अच्छा सोचेंगे। विद्यार्थियों को आगे के बारे में कुछ विचार अभी से करने होंगे और एक सही नीति बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। आज परिवार के छोटे सदस्यों से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी और उनके साथ वक्त बिताना आपको खुशी देगा। निजी जीवन की बात करें, तो जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और उनको समझने का प्रयास करेंगे तथा उनकी मदद से कुछ नया काम करने में भी आपको लाभ होगा। प्रेम जीवन में आज आपका प्रिय आपको कोई गिफ्ट दे सकता है और आपको उनकी नजरों में अपनी इज्जत महसूस होगी। किसी कारण के पूरा होने से आपके स्वभाव और वर्चस्व में बढ़ोतरी होगी तथा अपने प्रिय लोगों के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे। आज व्यावसायिक तौर पर भी दिन अनुकूल रहेगा

कर्क 

दशम भाव में मंगल और द्वादश भाव में चंद्रमा की स्थिति मानसिक तौर पर उथल पुथल से भरा बनाएगी। इसके बावजूद भी आप जिन कामों को हाथ में लेंगे। आज वह पूर्ण होंगे और आपको सफलता के साथ-साथ प्रशंसा भी प्राप्त होगी। शादीशुदा जीवन में आज सुख की प्राप्ति होगी और आज का दिन आपके लिए ऐसा अनुकूल रहेगा कि आपको धन पद और प्रतिष्ठा सभी की प्राप्ति होगी। आपको बेवजह के विवादों और दूसरों के कंट्रोवर्सी से दूर रहने की कोशिश करनी होगी। खुद को अकेला समझने की कोशिश ना करें बल्कि सबके साथ मिल कर रहे। इससे आपको लाभ होगा। पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को भी अपनी परीक्षा में किए गए परिश्रम का फल मिलेगा। आज का दिन कर्ज मुक्ति दिला सकता है। आज निवेश करने में सफलता मिलेगी और इसके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी ले सकते हैं।

सिंह 

राशि स्वामी सूर्य तथा चंद्रमा की उत्तम स्थिति आज आपको उत्तम धन लाभ प्रदान करेगी। विदेशी व्यापार से भी आज आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे और आप के प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ आगे बढ़ने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संपत्ति से जुड़े मामलों में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। आपको नौकरी मिल सकती है। शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से कोई सम्मान या उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे। दोस्तों और मित्र जनों का सहयोग रहेगा और उनके साथ ट्रेवलिंग करने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी भी आपके साथ ही खड़ा नजर आएगा।

कन्या 

बिजनेस में किए गए प्रयास सफल होंगे और कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक कामों में हिस्सा लेने से आपको खुशी मिलेगी और कुछ सम्मान भी मिलेगा। किसी अच्छे मित्र का सहयोग आज आपको प्राप्त हो सकता है। कुछ खास मुद्दों पर परिवार के साथ विचार विमर्श करने का भी समय निकालेंगे। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहने की संभावना है, जबकि बेवजह के खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। आज घर से बाहर खान-पान पर ध्यान दें। नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं। कामकाज के सिलसिले में सफलता मिलेगी। भाई है भाई जैसे किसी व्यक्ति का आज आपको बड़ा मार्गदर्शन मिल सकता है। शिक्षार्थियों को अपने साथ पढ़ने वालों से प्रेरणा मिलेगी और आज पढ़ाई में मन लगेगा।

तुला 

चंद्रमा की नवम भाव में उपस्थिति होना कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से कोई बड़ा लाभ दिलवा सकती है। यदि आप बिजनेस कर रहे हैं, तो आपको नए अवसरों की प्राप्ति होने की संभावना बनेगी और आज किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे आप कभी पहले ना मिले हो, लेकिन उससे मुलाकात करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। यदि आप राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हैं, तो आपके प्रयास सफल होंगे और आज आपको कोई पद मिल सकता है। आज शासन और प्रशासन की तरफ से आपको सहयोग मिलेगा और आपके पद व प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको आज अपनी इनकम और खर्चों में संतुलन बना कर रखना होगा। आज आपके रुके हुए काम बन सकते हैं, जिससे आपके पास धन आ सकता है।


वृश्चिक 

अपने मन में चल रही बातों को अपने खास लोगों से जाहिर जरूर करेंगे कि मन में बात रखने से आप बीमार हो सकते हैं। परिवार के बुजुर्गों में और खासतौर से माता पिता का स्नेह प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने की संभावना रहेगी। निजी जीवन में शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त रहेगा, लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने से आप थोड़े चिंतित होंगे। आपके काम समय से पूरे हो, इसके लिए आपको शासन और प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा। पुराने अटके हुए धन को प्राप्त करने के लिए आज का दिन अनुकूल है, फिजूल के खर्चे से दूरी बनाकर रखें नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। पिता के सहयोग से बिजनेस में सफलता मिलेगी और नौकरी के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से आज मुक्ति मिलेगी। आज कोई अमूल्य वस्तु चोरी हो सकती है या खो सकती है, इसलिए सावधान रहें।

धनु 

सप्तम भाव में चंद्रमा और आपकी राशि में शुक्र की उपस्थिति दिन को रोमांटिक बनाएगी। खासतौर से दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांच की बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से निकटता का एहसास होगा। साझेदारी में किए जा रहे कामों में सफलता मिलेगी और चुनौतियों से बाहर निकलेंगे। आर्थिक रूप से किए जा रहे प्रयास सफल रहेंगे, लेकिन निवेश करने के लिए आज का दिन कमजोर है, इसलिए सावधानी बरतें। अपनी वाणी में सौम्यता और शालीनता बनाए रखेंगे, तो आज सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों को अपने ससुराल से लाभ होगा, लेकिन खानपान पर ध्यान रखें, जिससे कि स्वास्थ्य खराब ना हो जाए, प्रेम जीवन में आज का दिन खुशी से भरा रहेगा।


मकर 

आज चंद्रमा आप के छठे भाव में रहेगा, जिससे विरोधियों पर तो आप भारी पड़ेंगे, लेकिन बेवजह की चिंताएं आपको परेशान करेंगे, फिजूल के खर्चों से भी दूरी बनाना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को आज मनचाहे परिणाम प्राप्त करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और किसी नई योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जीवन में शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी आएगी और पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करेंगे। आज काम का बोझ आपके सिर पर रहेगा। व्यवसाय की योजनाओं को बल मिलेगा, जिससे आपके बिजनेस में अच्छी स्थिति आएगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। धर्म कर्म से जुड़े मामलों में भी दिन व्यतीत होगा।

कुंभ 

चंद्र देव की उपस्थिति आपके पंचम भाव में होगी और एकादश भाव में शुक्र देव विराजमान होंगे, जिससे आज आपकी लव लाइफ सरपट दौड़ेगी। आज आपके रिश्ते में रोमांस भी होगा और प्यार भी होगा। एक दूसरे को गिफ्ट का आदान-प्रदान करेंगे। शादीशुदा लोगों को संतान से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी। बिजनेस कर रहे लोग आज नए काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। आर्थिक दिशा में किए गए प्रयास ही सफलता की सीढ़ी चलेंगे। कार्यस्थल पर किसी से भी झगड़ा करने से बचें और अपने काम से काम रखकर आगे बढ़े। जीवनसाथी की सहारा से कोई व्यवसायिक कार्य सफलता प्राप्त कर सकते है। भाई बहनों से संबंध सुधरेंगे।

मीन 

ग्रहों की चाल इशारा कर रही है कि आज विद्यार्थी भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे और इसलिए काफी मेहनत करेंगे। बिजनेस के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और छोटी-मोटी ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है, जो काम के सिलसिले में होगी। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। कुछ राजनीतिक लोगों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में वाहनों में कमी आएगी और नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा। पारिवारिक जीवन वैसे तो सुखद रहेगा, लेकिन किसी पारिवारिक सदस्य की बिगड़ती सेहत आपको परेशान कर सकती है। संक्रमण से दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा। जीवन साथी से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं



26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

सोमवार, 25 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव, इस बार मुफ्त में नहीं मिलेगी वोटर लिस्ट


लखनऊ । इस बार पंचायत प्रत्याशियों, उनके समर्थकों, राजनीतिक दलों को जिले, विकाखंड और ग्राम पंचायतवार वोटर लिस्ट के प्रिंट आउट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके नहीं मिल सकेंगे। 

प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व राजनीतिक दलों तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को इस वोटर लिस्ट को आयोग में भुगतान करके खरीदना पड़ेगा। आयोग के सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायतवार मुफ्त में डाउनलोड करने का विकल्प आयोग की वेबसाइट पर था, मगर इस बार एसएमस क्रेडिट खरीद के लिए निर्णय नहीं हो सका, इसलिए आयोग की वेबसाइट पर इस बार यह विकल्प नहीं दिया जा सका है। आयोग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत सर्च करके डाउनलोड आप्शन देंगे तो मोबाइल नम्बर डालने पर ओटीपी आने पर ही डाउनलोड किया जा सकता था।

अश्विनी त्यागी को एम एल सी बनने पर बधाई दी


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं नवनियुक्त एमएलसी अश्वनी त्यागी को मेरठ उनके आवास पर शुभकामनाएं देने राहुल वर्मा व अचिंत मित्तल पहुंचे ।

 मित्तल ने बताया कि 27 जनवरी 2021 को  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे पर 151 फुट के तिरंगे का शुभारंभ करेंगे उसके पश्चात गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। उसके पश्चात केशव मंडल की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर लेंगे।

26 जनवरी को दिल्ली में अंधेरा और आतंकी हमलों की साजिश


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि प्रतिबंधित संगठन दिल्ली में बिजली गुल करने की साजिश रच रहा है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने सोशल मीडिया पर बिजली गुल करने की धमकी दी है।

बताया जा रहा है कि डिस्कॉम, पावर ग्रिड और पावर सब-स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि ऐसा करने के लिए नौजवानों को भड़काया जा रहा है। खुफिया एजेंसिंयों की सिख फॉर जस्टिस संगठन पर नजर है।

आतंकी संगठन 26 जनवरी के मौके पर व उसके बाद दिल्ली, अयोध्या व बोधगया में आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। रोंहिग्या घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समेत इन जगहों पर फिदायनी हमला कर सकता है। देश के कई उग्रवादी संगठनों ने आतंकी संगठनों से हाथ मिला लिया है। ऐसे में आतंकी संगठन दिल्ली समेत देश में कहीं भी टारगेट किलिंग करवा सकते हैं।

ये आतंकी संगठन किसान आंदोलन का भी आड़ ले सकते हैं। इस बार आतंकी हमले के बहुत गंभीर इनपुट्स मिले हैं। आतंकी हमले के सीरियस इनपुट़्स मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली समेत कई राज्य सरकार व उनके पुलिस प्रमुखों के संपर्क में हैं। सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है।

सतयुग आने वाला है कहकर दो बेटियों का उच्च शिक्षित दंपत्ति ने किया कत्ल


अमरावती। जिले में एक उच्च शिक्षित दंपती ने अपनी दो बेटियों की कथित तौर पर इस उम्मीद में हत्या कर दी कि कलियुग समाप्त होकर सतयुग आने वाला है और दैवीय शक्ति से वे कुछ घंटों में फिर से जिंदा हो जाएंगी। पुलिस इस दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पिता ने रविवार रात बेटियों की हत्या के बाद खुद ही अपने एक सहकर्मी को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। इससे सहमे सहकर्मी ने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उन्होंने दंपती को बेहोशी की हालत में पाया। पुलिस को संदेह है कि परिवार कुछ समय से किसी रहस्यमय गतिविधियों में शामिल था। बेटी की हत्या से पहले उसका मुंडन भी किया गया। 

मदनपल्ली के डीएसपी रवि मनोहरचारी के अनुसार, लड़कियों की मां ने दोनों की हत्या की। एक बेटी की हत्या से पहले उसका मुंडन भी किया गया था। पिता वहां खड़ा सब देख रहा था और मां ने ही हत्याएं कीं। पहले छोटी बेटी को त्रिशूल से मारा गया और फिर बड़ी बेटी की डंबल से हत्या की गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंपती ने खुद भी जान देने की योजना बनाई थी, लेकिन समय रहते पुलिस वहां पहुंच गई, जिससे वे खुदकुशी नहीं कर सके।

शहीदों की याद में 48 घंटे जलेगा दीप


मुजफ्फरनगर । देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में आज राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'एक दीप प्रज्वलित किया, जो 48 घंटे तक लगातार जलता रहेगा। प्रमुख समाज सेवक मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रूडकी नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर 8 पूर्व सैनिकों  को शाल ओढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से नायब सूबेदार बृहमानंद ठाकुर, धर्मपाल सिंह, सूबेदार नायक सतपाल त्यागी, महीपाल सिंह, राजबीर सिंह, उदय सिंह, सुखबीर सिंह,  मेजर सूबेदार सिंह   शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कार्यक्रम के आयोजक मनीष चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद सराहनीय काम है। देश के आजादी के आंदोलन में शहीद हुए लोगों को याद रखने के साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को सम्मानित करने का कार्य करके मनीष चौधरी ने दिल को छू लिया है। समाज सेवक मनीष चौधरी ने मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सार्थक गोयल, अनुज सिंह, ऩवीन रमोला, विनीत, शुभम चौधरी, सभासद विपुल भटनागर, सुनील तायल, युद्धवीर सिंह, पं. शेखर जोशी, के. पी. चौधरी, पं. बृजबिहारी अत्री, मौ. सलीम, रविश अंसारी, अतुल गर्ग, संजय मदान, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, संजय विश्वकर्मा, आशीष तोमर, पवन मित्तल, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान, बंटी चौधरी, मिटूं चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत, रास्ता जाम व हंगामा


खतौली । गन्ने से भरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुढाना मार्ग पर हंगामा कर जाम लगा दिया। उधर घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुआ ट्रक चालक को थाने के समीप कुछ लोगों ने पकड कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुडाकर हिरासत में लिया।

रतनपुरी के गांव मंडावली खादर निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र शिवकुमार गांव निवासी हिमांशु पुत्र ओमबीर व रअक्षित पुत्र मनोज के साथ बाइ से रतनपुरी सामान लेने आया था। सामान लेकर घर वापस लौटते समय बुढाना मार्ग पर गांव के मोड पर पहुंचते ही सामने से गन्ने से भरे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग सडक पर गिर गएं। सडक पर गिरते ही ट्रक विकास को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सडक पर पडे शव के अलावा दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हुए लोगों की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे। शव को मौके पर न देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ओवर लोड गन्ने से भरे ट्रकों को बंद कराएं जाने की मांग के अलावा मृतक युवक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक साहयता कराएं जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही रतनपुरी इस्पेक्टर विंध्याचल तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अडे रहे। घंटो जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के बाद जाम खोला गया। वही दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए चालक को ट्रक समेत कुछ युवकों ने रतनपुरी थाने के समीप पकड लिया। युवकों ने चालक की जमकर पिटाई की।

बुढ़ाना में लहराएगा 151 फुट ऊंचा तिरंगा


मुजफ्फरनगर । स्वच्छता में प्रदेश में अग्रणी रही बुढ़ाना नगर पंचायत में क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक के प्रयास से महावीर तिराहे पर 151 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा।गणतंत्र समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान इस राष्ट्रीय ध्वज को प्रथम बार फहराकर इसका लोकार्पण करेंगे।

बुढ़ाना में गणतंत्र दिवस पर 151 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों में विधायक उमेश मलिक जुटे हुए हैं। यह राष्ट्रीय ध्वज क्षेत्र के लोगों के मन में देशप्रेम की भावना भरेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन में 12 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान इसका लोकार्पण कर पहली बार इस राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। इसके बाद यह बुढ़ाना कस्बे के मुख्य मार्गो से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र बनेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारी भीड़ के आने की संभावना भी जताई जा रही है। विधायक उमेश मलिक ने बताया कि यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस का रहेगा।

कपिल देव अग्रवाल लेंगे परेड की सलामी


मुजफ्फरनगर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेंगे ।

प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण भाजपा कार्यालय रुड़की रोड़, प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण मुख्य भाजपा कार्यालय गांधीनगर के बाद प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाईन परेड में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। 

विज्ञापन 

दोपहर 2:30 बजे सामाजिक क्षेत्र कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान समारोह और दोपहर 3:00 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र में सेवा कर रहे सफाई नायकों का सम्मान नुमाइश मैदान में होगा।

पुलिसकर्मियों के आवास के लिए 2770 करोड़ स्वीकृत


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रदेश में कुल 584 आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु 2770 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि मंजूर की गई है। इसके अलावा भी प्रदेश में पुलिस विभाग के कुल 295 अन्य प्रस्तावित निर्माण कार्यों पर 1882 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय होगी। 

मुख्यमंत्री ने की पुलिस विभाग की विभिन्न इकाईयों द्वारा अब तक किये गये क्रिया-कलापों की गहन समीक्षा की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने, अपराध स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण, विभिन्न स्थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उनके कार्य स्थल के निकट उपलब्ध कराये जाने के प्रयास तेज किये गये हैं। 

मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों एवं की गयी घोषणाओ में अब तक हुयी प्रगति की गत् दिवस उनके आवास पर सम्पन्न बैठक में पुलिस विभाग की विभिन्न इकाईयों द्वारा अब तक किये गये क्रिया-कलापों की गहन समीक्षा की गयी है। अग्नि दुघर्टनाआओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए नए फायर स्टेशन खोल जाने, विवेचना में वैज्ञानिक तथ्यों का अधिकाधिक समावेश किये जाने हेतु फोरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के लिए बेहतर आवासीय एवं अनावासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने पुलिस कर्मियों को उनके कार्यस्थल पर बेहतर आवासीय सुविधाएं तथा उनके कार्य सम्पादन हेतु बेहतर कार्य संस्कृति के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यो को भी प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश दिये हैं। 

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 243 आवासीय एवं अनावासीय निर्माण कार्य पूरा कर उन्हें सम्बन्धित इकाई को हस्तगत किया जा चुका है, जिसपर 1101 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय की गयी है। उन्होंने किये गये प्रमुख निर्माण कार्यों का ब्यौरा देते हुये बताया कि 141 थानों पर पुरूष व महिला बैरकों का निर्माण, 16 थानों पर आवासीय भवन, 08 अग्निशमन केन्द्र, 04 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 08 पुलिस लाइन्स बैरक आदि प्रमुख हैं। 

श्री अवस्थी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपे्रक्ष्य में 584 निर्माण कार्य प्रचलित हैं, जिसके लिये 2770 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस धनराशि से 317 थानों पर हाॅस्टल, 30 पी0ए0सी0 बैरक, 88 पुरूष /महिला हाॅस्टल, 35 ट्रांजिस्ट हाॅस्टल, 61 अग्निशमन केन्द्र तथा 53 थानों व चैकियों पर आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से कराया जा रहा है। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 66 अग्निशमन केन्द्रों के अलावा 37 थानों के नये प्रशासनिक भवन एवं 37 थानों के नये आवासीय भवन, 1425 थानों पर हाॅस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष, 68 पुलिस लाइन्स में ट्रांजिस्ट हाॅस्टल एवं महिला व पुलिस बैरक, 31 पी0ए0सी0 वाहिनियों में 200 जवानों की क्षमता युक्त 31 बैरक, 13 नई चैकियों के प्रशासनिक भवन, 11 नई चैकियों के आवासीय भवन के निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अलावा भी प्रदेश में कुल 295 अन्य निर्माण कार्य भी प्रस्तावित किये गये हैं, जिसपर 1882 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय होगी। इस धनराशि से प्रदेश में 23 थानों के प्रशासनिक भवन, 05 महिला थानों के प्रशासनिक भवन, 03 चैकियों के प्रशासनिक भवन, 01 पी0ए0सी0 वाहिनी, विधि विज्ञान विश्वविद्यालय, 22 अग्निशमन केन्द्र, 01 प्रशिक्षण संस्थान तथा 41 आवासीय व 185 अन्य अनावासीय भवनों का निर्माण किया जायेगा। 

श्री अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा पुलिस आवास निगम को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के प्रयास किये गये हैं, जिसके फलस्वरूप घाटे में चल रहा यह निगम अब लाभ की ओर अग्रसर है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में अग्निकाण्ड से होने वाली आपदाओं में जन-धन की हानि में कमी लाने हेतु तहसील स्तरों पर फायर स्टेशनों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या- 350 है, जिसमें से कुल तहसीलें जिनपर फायर स्टेशनों की स्वीकृति है उनकी कुल संख्या-280 है। उन्होंने बताया कि 66 नये फायर स्टेशन मुख्यमंत्री जी की घोषणा से आच्छादित हैं। इन 66 अग्निशमन केन्द्रों हेतु विभिन्न श्रेणी के कुल 1716 पदों का सृजन किया जा चुका है। 

अग्निशमन विभाग की ओर से जिन भवनों के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है, उस व्यवस्था को तकनीकी से जोड़ा गया है। इसके लिए बनाये गये निवेश-मित्र पोर्टल को उच्चीकृत कर उसे पूर्णतः डिजिटलाइज्ड किया गया है, जिसमें एन0ओ0सी0 निर्गमन की समयबद्धता समाहित है। साथ ही यूजर को विभाग की सेवा के बार में फीडबैक की सुविधा देकर इस व्यवस्था में पारदर्शिता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित कर दी गयी। इसके अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी के डैशबोर्ड को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से इन्टीग्रेट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 75 जनपदों से अनापत्ति हेतु अब तक 16,575 आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 11,729 का अनुमोदन तथा 2,219 आवेदनों को निरस्त किया जा चुका है तथा शेष पर कार्यवाही चल रही है।  

पुलिस विवेचना की गुणवत्ता में वृद्धि एवं उसमें अधिकाधिक वैज्ञानिक तथ्यों का समावेश किये जाने हेतु फाॅरेंसिक सांइस के उपयोग को बढावा दिया गया है। व्यावहारिक विज्ञान प्रौद्योगकीय एवं प्रबन्धन के क्षेत्र में अभिनव शिक्षा प्रदान कर प्रशिक्षित जनशक्ति को तैयार किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण अनुसंधान के लिए सेंटर आॅफ एक्सलेंस की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत यू0पी0 स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ फारेंसिक सांइस की स्थापना लखनऊ मे की जा रही है, ताकि इससे मिली जनशक्ति आपराधिक मामलों की जाॅच एवं प्रौद्योगकीय में विशेषज्ञता प्राप्त किये हुये हो, जिससे अपराधियों को वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अधिकाधिक सजा दिलाने में सफलता मिल सके। 

इस नये खुलने वाले फाॅरेंसिक विश्वविद्यालय हेतु थाना सरोजनीनगर के ग्राम पिपरसण्ड में जगह चिन्हित की गयी है तथा वित्त विभाग द्वारा 213 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गयी है। इंस्टीट्यूट का साइट प्लान एवं ले-आउट प्लान अनुमोदित किया जा चुका है। राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (छथ्ैन्) से इसकी सम्बद्धता प्रस्तावित है तथा डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से एम0ओ0यू0 भी प्रस्तावित हैं। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विगत 20 मार्च 2017 से 31 दिसम्बर 2020 के मध्य 10,114 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं, जिनमें 9,232 अपराधी 25 हजार के इनामी, 791 अपराधी 25-50 हजार के इनामी तथा 91 अपराधी 50 हजार रूपये से अधिक के इनामी अपराधी हैं। गैंगेस्टर एक्ट में 12,032 अभियोग पंजीकृत कर 37,511 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गैंगेस्टर एक्ट में 9 अरब 33 करोड़ 33 लाख रूपये से अधिक मूल्य की चल/अचल सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस अवधि में 525 अभियुक्तों के विरूद्ध रासुका के अन्तर्गत निरूद्ध किया गया है।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में माफियाओं एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। इसके तहत 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा उनके गिरोह के अपराधियों व सहयोगियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये लगभग 475 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अवैध सम्पत्तियों पर सरकारी जमीन अवमुक्त कराने, ध्वस्तीकरण व उसके जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। 

 माफिया, उनके परिजनों व सहयोगियों के लगभग 150 शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा 08 अन्य कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुये 05 अपराधियों की 35 करोड़ से अधिक मूल्य की सम्पत्ति की जब्तीकरण, ध्वस्तीकरण व अवैध कब्जे से सरकारी जमीनों को अवमुक्त कराने की कार्यवाही की गयी है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही वर्ष 2020 में की गयी जिसके तहत कुल 926 प्रकरणों मंे 798. 79 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति पर कार्यवाही की गई, जबकि वर्ष 2018 मंे यह आंकड़ा 82 प्रकरणों में 57.30 करोड़ रूपये था। 

महिलाओं एवं बालिकाओं को और अधिक बेहतर सुरक्षित परिवेश प्रदान करने तथा महिला अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में एण्टी रोमियों स्क्वाड का गठन कर अब तक 39,36,919 स्थानों पर चेंकिग की कार्यवाही करते हुये 98,55,867 व्यक्तियों को चेक किया गया। कार्यवाही के फलस्वरूप 9,948 अभियोग पंजीकृत कर 14,958 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है साथ ही 41,21,745 व्यक्तियों को भविष्य में गलती न करने की चेतावनी दी गयी है। 

जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग कर 85,62,540 स्थानों पर चेंकिग की गयी। इस दौरान 2,58,88,858 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें 14,12,941 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान 2,91,921 अभियोग पंजीकृत कर 4,36,469 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 

सीएए के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश में कुल 510 पंजीकृत अभियोग 7304 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत हुये। इनमें कुल 4578 अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कुल 312 अभियोगों में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। 

कोरोना संक्रमण के दौरान तत्परता एवं दृढ़ता से पुलिस द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठा से विषम एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पूर्ण मनोयोग एवं संवेदनशीलता के साथ भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पुलिस द्वारा जिस समर्पण की भावना से जनता की सेवा की गई उससे पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है।

लाॅकडाउन के दौरान नियमांे का उल्लघंन करने पर अब तक 2,39,687 अभियोग पंजीकृत किये गये। 3,75,217 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, 64,85,715 वाहनों का चालान किया गया, 84,457 को सीज किया गया तथा 140 करोड़ 36 लाख, 65 हजार रूपये से अधिक शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान 66 पुलिस कार्मियों द्वारा अपने प्राणों का उत्सर्ग किया गया है। 

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विगत 26 दिसम्बर 2020 तक एसटीएफ द्वारा विशेष उल्लेखनीय कार्य किये गये। इस दौरान किये गये सराहनीय कार्यों की कुल संख्या 1216 रही। कुल 3237 कुख्यात व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी, जिनमें 424 अपराधी इनामी 2036 अपराधी दुर्दान्त/संगठित अपराधकर्ता, 86 वन्य जीव अपराधी, 399 मादक पदार्थ तस्कर तथा 280 साइबर अपराधी थे। इन अपराधियों के कब्जे से 1191 अवैध शस्त्र भी बरामद किये गये। इन अपराधियों से 205 ट्रक/टैंकर, 373 चार पहिया वाहन, 258 दो पहिया वाहन बरामद कर सीज किये गये। 

वर्तमान सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में भी सकारात्मक प्रयास किये गये हैं, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2019 के सापेक्ष वर्ष 2020 में प्रमुख अपराध शीर्षकों के अन्तर्गत हत्या के अपराधों में 5.32 प्रतिशत, लूट में 36.48 प्रतिशत, डकैती में 19.81 प्रतिशत, बलवा में 4.19 प्रतिशत तथा फिरौती के लिए अपहरण में 6.06 प्रतिशत की कमी दर्ज हुयी है। 

इसी प्रकार महिला सम्बन्धी अपराधों यथा बलात्कार में 18.93 प्रतिशत, शीलभंग में 20.02 प्रतिशत, अपहरण में 26.47 प्रतिशत, पारिवारिक महिला उत्पीड़न में 13.41 प्र्रतिशत तथा दहेज मृत्यु के अपराधा में 7.96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। 

यूपी 112 परियोजना के तहत प्रदेश के सभी नागरिको को त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने के लिये पुलिस फायर, एम्बुलेंस व आपदा बल को एकीकृत किया गया है। इसके माध्यम से प्रदेश स्तरीय पुलिस इमेरजेंसी सेवायें नागरिकों को 24 घंटे शुलभ करायी जा रही है। यूपी 112 द्वारा वर्ष 2020 में जहां 67,85,303 इवेंटस में पुलिस सहायता पहुचाई गई वही यह संख्या वर्ष 2019 में 55,87,002, वर्ष 2018 में 52,06,419 तथा वर्ष 2017 में 47,25,366 थी। यह भी उल्लेखनीय है आमजनमानस तक इस सेवा का दायरा बढ़ाकर जी0आर0पी0, यूपीएसआरटीसी, डब्लू सी डी (181) तथा 1090 की सेवाओं को भी इससे जोड़ा गया है।

 यूपी 112 द्वारा जहां एक ओर लाॅक डाउन के दौरान नियमों के अनुपालन की दिशा में सराहनीय प्रयास किये गये वहीं प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा भी उभर कर सामने आया है। डायल 112 के माध्यम से लाॅक डाउन के दौरान वर्ष 2020 में पी0आर0वी0 पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदेश के कुल 6 लाख 40 हजार से अधिक जरूरतमंदों को मद्द पहुंचायी गई। लगभग 2,04,190 व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री, 2434 लोगो तक जीवन रक्षक दवा तथा 29,781 व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता की गयी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...