सोमवार, 25 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव, इस बार मुफ्त में नहीं मिलेगी वोटर लिस्ट


लखनऊ । इस बार पंचायत प्रत्याशियों, उनके समर्थकों, राजनीतिक दलों को जिले, विकाखंड और ग्राम पंचायतवार वोटर लिस्ट के प्रिंट आउट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके नहीं मिल सकेंगे। 

प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व राजनीतिक दलों तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को इस वोटर लिस्ट को आयोग में भुगतान करके खरीदना पड़ेगा। आयोग के सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायतवार मुफ्त में डाउनलोड करने का विकल्प आयोग की वेबसाइट पर था, मगर इस बार एसएमस क्रेडिट खरीद के लिए निर्णय नहीं हो सका, इसलिए आयोग की वेबसाइट पर इस बार यह विकल्प नहीं दिया जा सका है। आयोग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत सर्च करके डाउनलोड आप्शन देंगे तो मोबाइल नम्बर डालने पर ओटीपी आने पर ही डाउनलोड किया जा सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...