रविवार, 24 जनवरी 2021

जिले के तीन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । जिले में शाहपुर क्षेत्र के तीन प्रमुख गांवों के तीन खिलाडियों को लक्ष्मण पुरस्कार व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मिलने पर शाहपुर क्षेत्र में विशेषकर तीनों खिलाड़ियों के गांवों में खुशी का माहौल है। इसी आयोजन में सीओ सिटी को लक्षष्म पुरस्कार दिया गया। 

शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने रोइंग (नौकायान) में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने जनपद का नाम रोशन किया और पदक जीत कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पुनीत कुमार इस समय सेना में हवलदार है और पुणे में उसकी पोस्टिंग हैं। इस खिलाड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मण पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर गांव काकडा में खुशी का माहौल है। काकड़ा गांव पहले भी खेल के क्षेत्र में जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन कर चुका है। ग्रामीण पुनीत के परिवारजनों को बधाई देने के लिए पहुंचे। शाहपुर क्षेत्र के ही गांव सोरम निवासी पहलवान गौरव बालियान को भी लक्ष्मण पुरुस्कार मिलने पर गांव में खुशी की लहर है। गौरव बालियान के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाहपुर क्षेत्र के ही गांव गोयला निवासी पैरा तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान का चयन रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार के लिए किया गया था। जिसके चलते कस्बे व देहात में खुशी की लहर दौड़ गई। वही खिलाड़ी एक प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल के चलते लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नही हो सकी।

शहर के तीन शातिर जिला बदर


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा  लूट, चोरी, रंगदारी, पुलिस मुठभेड़, (N.S.A).गैंगेस्टर में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अभियुक्तों को जनपद से 06 माह के लिये जिलाबदर  किया गया है तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई।

जिआज लाबदर किये गए अभियुक्तगण 

1- अनुज त्यागी पुत्र रविंद्र त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर   मु0नगर।  

   ( *सदस्य संजीव जीवा गैंग व हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-74A* )

2 - आशू जैन पुत्र नरेश जैन निवासी गली नम्बर 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर। ( *टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-18A* )

3 -  अंकित गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग निवासी गली नम्बर 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर। ( *हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-77A* )

4 -   मुस्तकीम पुत्र मजीद निवासी कस्सावान मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर मु0नगर। 


यूपी में जीएसटी चोरी रोकने के लिए नयी व्यवस्था लागू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जीएसटी चोरी रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब श्रेणियों में बांट कर ऑडिट कराया जाएगा, जिससे जीएसटी की चोरी को आसानी से पकड़ा जा सके। आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

राज्य सरकार जीएसटी चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसीलिए त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। ऑडिट के लिए तीन श्रेणियों में जोनों को बांटा गया है। श्रेणी-ए में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद प्रथम व द्वितीय, कानपुर प्रथम व द्वितीय और लखनऊ प्रथम व द्वितीय रखा गया है। श्रेणी-बी में आगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद व मेरठ को रखा गया है। श्रेणी-सी में झांसी, गोरखपुर, अयोध्या, इटावा, वाराणसी प्रथम व द्वितीय और प्रयागराज को रखा गया है।

इसकी तरह करदाताओं को भी तीन श्रेणीओं में बांटा गया है। श्रेणी-ए में तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली श्रेणी में 40 करोड़, दूसरी में 15 से 40 करोड़ और तीसरी में 15 करोड़ तक के करदाताओं को रखा गया है। श्रेणी-बी में पहली में 25 करोड़, दूसरी में 10 से 15 करोड़ व तीसरी में 10 करोड़ तक के करदाताओं को रखा गया है। श्रेणी-सी में पहली में 15 करोड़, दूसरी में 5 से 15 करोड़ और तीसरी में पांच करोड़ तक के करदाताओं को रखा गया है। ऑडिट के दौरान वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के जीएसटी करदाताओं को शामिल किया जाएगा। श्रेणियों के आधार पर 12 बड़े करदाता, 18 मध्य करदाता और 30 छोटे करदाताओं को शामिल करते हुए जांच की जाएगी।

ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने की साजिश की आशंका


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस देपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रैक्टर रैली के दौरान होने वाली गड़बड़ी का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान और कुछ असामाजिक तत्वों की इस दौरान गडबड़ी फैलाने की योजना के इनपुट मिले हैं। 

मीडिया से बात करते हुए स्पेशल सीपी देपेंद्र पाठक ने कहा कि खुफिया और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से इनपुट मिल रहे हैं कि कुछ अराजक तत्व ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं। इसके अलावा अफवाह फैलाने के लिए पाकिस्तान से 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसानों से बातचीत के बाद ट्रैक्टर रैली की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे, ताकी गणतंत्र दिवस समारोह में कोई दिक्कत ना हो।

हालांकि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रैली शांति पूर्वक होगी। 

शहीद निशांत शर्मा की पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास


सहारनपुर। पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी में शहीद जवान का नाम निशांत शर्मा का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। 

जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से की गई फायरिंग में सहारनपुर का सपूत नायक निशांत शर्मा देश पर शहीद हो गए। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान गत 18 जनवरी को निशांत घायल हुए थे। उनका इलाज ऊधमपुर स्थित कमांड अस्तपताल में चल रहा था। वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी मोहर सिंह की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चनप्पा को निशांत की शहादत के बारे में जानकारी दी गई। इस घटना की सूचना जब निशांत के परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।

शहर के मोहल्ला न्यू शारदानगर की गली नंबर 41 में रहने वाले 34 वर्षीय निशांत शर्मा 61 राष्ट्रीय रायफल जाट रेजिमेंट में थे और इन दिनों उनकी तैनाती राजौरी सेक्टर में लगी थी। निशांत के पिता जोगेंद्र शर्मा चीनी मिल से सेवानिवृत्त कर्मी हैं। वहीं छोटा भाई शुभम भी सैनिक है और इन दिनों मेरठ में तैनात है।शहीद के परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को पेट्रोलिंग के समय दुश्मन देश की तरफ से की गई फायरिंग और बमबारी के दौरान नायक निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से निशांत के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा था, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।निशांत के शहीद होने की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी सोनम शर्मा ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। पति की मौत के सदमे से सोनम इतनी आहत हुई कि उसने अपना हाथ भी घायल कर लिया। उसे कमरे से निकाला गया और एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल ले जाया गया।

ड्रग विभाग के पोर्टल की खामियां हुई दूर


मुजफ्फरनगर । सुभाष चौहान के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश ड्रग विभाग के पोर्टल में मुख्य खामियों का निराकरण हो गया है। 

मुजफ्फरनगर जनपद एवं समस्त उत्तर प्रदेश के दवा व्यापारियों कि पोर्टल से संबंधित बहुत सारी खामियां थी जिससे उत्तर प्रदेश के समस्त दवा व्यापारियों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था एवं दवा पोर्टल की खामियों के कारण काम नहीं हो पा रहा था ।जनपद मुजफ्फरनगर के अनेकों व्यापारियों ने और आसपास के जनपदों के संगठन के पदाधिकारियों ने सुभाष चौहान से कहा कि उत्तर प्रदेश के  दवा पोर्टल में सुधार की आवश्यकता है।

 इन्हीं समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नगर के दवा बाजार जिला परिषद मार्केट में 7 नवंबर को पोर्टल से संबंधित खामियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मुख्य मुद्दे निम्न वत थे--

1- फार्मासिस्ट आधारित होलसेल की ड्रग लाइसेंस में एक साल बाद एक्सपीरियंस के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की पोर्टल में व्यवस्था की जाए।

2- गोदाम के लाइसेंस के रिनीवल  पोर्टल में व्यवस्था की जाए। 

3-जो रिटेल में लाइसेंस बने हैं अगर प्रोपराइटर ने डी फार्मा कर लिया है तो वह प्रोपराइटर स्वयं फार्मासिस्ट नहीं लग पा रहा है यह भी पोर्टल में व्यवस्था की जाए ।

4-फाइल डिलीट करने का अधिकार पहले की तरह मंडल जिला स्तर पर ही होना चाहिए जो कि अभी लखनऊ कर दिया गया है ।

5-फाइल में मॉडिफिकेशन का अधिकार मण्डल स्तर के अधिकारी को होना चाहिए।

 इन मुद्दों के लिए सुभाष चौहान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी से अवगत कराया गया ।

 संबंधित विभाग के माननीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से सुभाष चौहान के नेतृत्व में सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर के दवा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के दवा पोर्टल से संबंधित  खामियों को लेकर मिला। उसके कुछ समय बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर सुभाष चौहान ने माननीय मंत्री धर्म सिंह कपिल देव अग्रवाल जी से पुनः अनुरोध किया जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ही दवा पोर्टल से संबंधित समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा बहुत ही खुशी की बात है की माननीय मंत्री जी के प्रयास से  दवा पोर्टल से संबंधित सभी पांचो खामियों का निवारण हो गया है जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है और सभी दवा व्यापारी माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं माननीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जी का आभार व्यक्त करते हैं और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट  एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन OCDUP के नेतृत्व में आगे भी दवा पोर्टल से या दवा व्यापारियों को कोई भी समस्या आएगी उसके निदान के लिए इसी प्रकार मजबूती के साथ मिलकर कार्य करते रहेंगेl

आभार व्यक्त करने वालों में सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष ,संजय गुप्ता महामंत्री ,सतीश तायल कोषाध्यक्ष, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष ,कुलदीप शर्मा संगठन महामंत्री,सचिन त्यागी संगठन मंत्री, सुबोध जैन संघठन मंत्री, सुधीर कुमार त्यागी संगठन मंत्री, रामनिवास शर्मा अंशुल चौहान आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे। 

शुकतीर्थ में आइएमए जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे


मुजफ्फरनगर । पौराणिक तीर्थ स्थली एवं श्रीमद भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ पहुंचे इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्दी के प्रभाव के दृष्टिगत निराश्रितों एवं अनाथालय के दिव्यांग छात्रों को कम्बल वितरीत किए।आई.एम.ए.अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग व आई.एम.ए.सचिव अनुज माहेश्वरी, मीडिया सचिव डॉ सुनील सिंघल आदि की मौजूदगी मे शुकतीर्थ स्थित अनाथालय के तत्वाधान में चल रहे जूनियर हाईस्कूल के दिव्यांग छात्रो को कम्बल वितरित किए। यहां विशेष तौर पर उल्लीखित है कि गांव शुकतीर्थ निवासी समाजसेवी विरेन्द्र राणा व उनकी धर्मपत्नि मीना राणा निस्वार्थ भाव से निराश्रित दििव्यांग बच्चों की सेवा में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है राणा दम्पत्ति ने बिना किसी अन्य व्यक्ति या संस्था की सहायता के स्वयं के प्रयासों से अनाथालय आश्रम एवं छात्रो के निवास,शिक्षा आदि की व्यवस्था कर रहे है। आई.एम.ए. द्वारा जू.हा.स्कूल मे कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी विरेन्द्र राणा,मीना राणा,हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे। आई.एम.ए. की टीम द्वारा भरतपुर राजस्थान द्वारा संचालित अपना घर आश्रम नामक संस्था पर पहुंच कर वहां भी निराश्रितो को कम्बल वितरित किए। विदित हो कि अपना घर आश्रम संस्था द्वारा निराश्रितो को आश्रय दिया जाता है तथा परिजनों के विषय मे जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्तियों को उनके परिजनो के पास भिजवाने तक की व्यवस्था की जाती है। कम्बल वितरण करने वालो मे आई.एम.ए. के अध्यक्ष डा.एम.एम.गर्ग,सचिव डा.अनुज माहेश्वरी,मीडिया सचिव डा.सुनील सिंघल,वरिष्ठ चिकित्सक डा.रमेश माहेश्वरी,डा.ललिता माहेश्वरी, किरण कुमार,संजय गर्ग आदि मौजूद रहे। इस दौरान 101 कम्बलो का वितरण किया गया।

सीओ सिटी को मिला लक्ष्मण अवॉर्ड


मुजफ्फरनगर। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर/सदर कुलदीप सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ  में लक्ष्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया।

 कुलदीप कुमार एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि  अधिकारी की कसौटी पर भी खरे उतरे हैं उन्होंने अपने कर्त्तव्य फर्ज एवं ड्यूटी को बाखूबी अंजाम दिया हैं ऐसे पुलिस अधिकारी वास्तव में पुलिस विभाग की शान हैं जो अपने अनुशासन नियम के पक्के होते हैं। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

नहीं बंद होंगे सौ रुपये के पुराने नोट


नई दिल्ली। क्या पुराने 100 रुपये के नोट चलना बंद हो जाएंगे? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही इस खबर को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सफाई दी है. रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद हो जाएंगे ये सिर्फ एक अफवाह है. RBI के अधिकारियों के मुताबिक बैंकों से कहा गया है कि 100 रुपये के नोट जो 2005 के पहले से हैं, उन्हें सर्कुलेशन से बाहर कर उनकी जगह पर नए 100 रुपये के नोट दिए जाएं. इन पुराने नोटों को डिनोटिफाई (Demonetisation) या बंद नहीं किया जा रहा है.  

पुराने 100 रुपये के नोटों पर RBI की सफाई 

दरअसल, मैंगलोर में हुई RBI की AGM में रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो 'Clean Note Policy' को फॉलो करें, यानी साफ सुधरे नोटों को ही सर्कुलेशन में रखे. रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है, इसलिए लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं. RBI के अधिकारियों ने साफ साफ कहा है कि 

1. पुराने नोट बदलने की कोई जरूरत नहीं

2. मार्च के बाद भी 100 रुपये का नोट Denotify नहीं होगा यानी वैध रहेगा और बंद नहीं होगा

3. नोट तभी बदला जाएगा जब वो फटा होगा 

4. पुराने से नए नोट बदलना बैंकों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है 

किसानों को डीजल ना मिले तो वहीं जाम लगा दें: राकेश टिकैत


गाजीपुर । गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की तैयारी के बीच भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को बताया कि किसानों को ट्रैक्टरों में डीजल नही दिया जा रहा है। मुरादाबाद, गाजीपुर सहित अन्य जगहों से किसानों के आये फोन। राकेश टिकैत का कहना है किसान जहां भी हैं, सड़कों को जाम कर बैठ जाए।

इससे पहले किसान ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए शनिवार देर चौधरी नरेश टिकैत को मनाने के लिए कमिश्नर और डीआईजी सिसौली पहुंचे। हालांकि टिकैत ने स्पष्ट कर दिया वे ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा कि किसान स्वेच्छा से ट्रैक्टर रैली में शामिल हो रहे हैं, भाकियू ने सिर्फ आह्वान किया है।

वहीं, मेरठ के जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बोतल ड्रम या कृषि यंत्र लगे वाहनों में डीजल नहीं दिया जाएगा। दूसरी ओर मेरठ पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि अभी इस संबंध कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...