रविवार, 24 जनवरी 2021

जिले के तीन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । जिले में शाहपुर क्षेत्र के तीन प्रमुख गांवों के तीन खिलाडियों को लक्ष्मण पुरस्कार व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मिलने पर शाहपुर क्षेत्र में विशेषकर तीनों खिलाड़ियों के गांवों में खुशी का माहौल है। इसी आयोजन में सीओ सिटी को लक्षष्म पुरस्कार दिया गया। 

शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने रोइंग (नौकायान) में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने जनपद का नाम रोशन किया और पदक जीत कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पुनीत कुमार इस समय सेना में हवलदार है और पुणे में उसकी पोस्टिंग हैं। इस खिलाड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मण पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर गांव काकडा में खुशी का माहौल है। काकड़ा गांव पहले भी खेल के क्षेत्र में जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन कर चुका है। ग्रामीण पुनीत के परिवारजनों को बधाई देने के लिए पहुंचे। शाहपुर क्षेत्र के ही गांव सोरम निवासी पहलवान गौरव बालियान को भी लक्ष्मण पुरुस्कार मिलने पर गांव में खुशी की लहर है। गौरव बालियान के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाहपुर क्षेत्र के ही गांव गोयला निवासी पैरा तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान का चयन रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार के लिए किया गया था। जिसके चलते कस्बे व देहात में खुशी की लहर दौड़ गई। वही खिलाड़ी एक प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल के चलते लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नही हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...