शनिवार, 23 जनवरी 2021

प्रेमी के साथ बहन की फोटो देख भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी


 मेरठ। शहर के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में एक युवक ने शादी से एक दिन पहले प्रेमी के साथ बहन की फोटो देख उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि युवती की रविवार 24 जनवरी को शादी होनी थी। घटना के बाद आधे घंटे तक घर में ही युवती का शव पड़ा रहा और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के हत्यारोपी भाई को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल के अनुसार, इस्लामनगर टाल वाली गली निवासी फिरदौस (18 वर्ष) की 24 जनवरी को लिसाड़ीगेट क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी युवक के साथ शादी होनी थी। युवती का एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां प्रेमी ने युवती के फोटो, फिरदौस की होने वाली ससुराल में भेज दिए। प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर युवती की शादी तुड़वाने का प्रयास किया।

शादी से एक दिन पहले शनिवार सुबह युवती के भाई ने बहन के आपत्तिजनक फोटो देखे तो गुस्से में दोस्त के यहां से तमंचा लाकर उसकी हत्या कर डाली। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

यह करेंगे तो भाग जाएगा बीमारी का भय


बीमार पड़ने के पहले , ये काम केवल आयुर्वेद ही कर सकता है।

1--केंसर होने का भय लगता हो तो रोज़ाना कढ़ीपत्ते का रस पीते रहें,,, 

2-- हार्टअटेक का भय लगता हो तो रोज़ना अर्जुनासव या अर्जुनारिष्ट पीते रहिए,, 

3-- बबासीर होने की सम्भावना लगती हो तो पथरचटे के हरे पत्ते रोजाना सबेरे चबा कर खाएँ,,,,

4-- किडनी फेल होने का डर हो तो हरे धनिये का रस प्रात: खाली  पेट पिएँ,,, 

5-- पित्त की शिकायत का भय हो तो रोज़ाना सुबह शाम आंवले का रस पिएँ,,, 

6-- सर्दी - जुकाम की सम्भावना हो तो नियमित कुछ दिन गुनगुने पानी में थोड़ा सा हल्दी चूर्ण डालकर पिएँ,,,, 

7-- गंजा होने का भय हो तो बड़ की जटाएँ कुचल कर नारियल के तेल में उबाल कर छान कर,रोज़ाना स्नान के पहले उस तेल की मालिश करें,,, 

8-- दाँत गिरने से बचाने हों तो फ्रिज और कूलर का पानी पीना बंद कर दें,,,,

9-- डायबिटीज से बचाव के लिए तनावमुक्त रहें, व्यायाम करें, रात को जल्दी सो जाएँ, चीनी नहीं खाएँ , गुड़ खाएँ,,, 

10--किसी चिन्ता या डर के कारण नींद नहीं आती हो तो रोज़ाना भोजन के दो घन्टे पूर्व 20 या 25 मि. ली. अश्वगन्धारिष्ट ,200 मि. ली. पानी में मिला कर पिएँ,,,, 

           

किसी बीमारी का भय नहीं हो तो भी -- 15 मिनिट अनुलोम - विलोम,  15 मिनिट कपालभाती, 12 बार सूर्य नमस्कार करें,,,, 

          

              स्वयं के स्वास्थ्य के लिए इतना तो करें,,,,,


स्वस्थ रहने के लिए धन नहीं लगता, थोड़ी स्फूर्ति, थोड़ी जागरूकता व थोड़ा परिश्रम लगता है।

🙏🙏ओम शांति! 🙏🙏

सृजन ट्रेड डाइरेक्टरी अब मोबाइल एप्प पर

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के प्रबुद्ध नागरिकों की मांग पर जनपद मुजफ्फरनगर की सुविख्यात रही सृजन ट्रेड डायरेक्ट्री इस बार मोबाइल एप के रूप में लांच की जा रही है। सृजन डायरेक्ट्री एप का न ही सिर्फ मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी लाभ उठा सकेंगे अपितु पूरे हिन्दुस्तान एवं हिन्दुस्तान से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे और अपने जनपद मुजफ्फरनगर की उपलब्धियों एवं यहाँ की समस्त व्यापार एवं उद्योग के साथ साथ जनपद मुजफ्फरनगर में हो रही गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सृजन डायरेक्ट्री एप में विशेष रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख व्यक्ति, व्यवसाय, उद्योग एवं जन सामान्य से जुड़ी सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है। यह एप टैस्ट लॉच के रूप में उपलब्ध है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एप में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल, कॉलेज, रेलवे, रोडवेज, डॉक्टर्स, चार्टड एकाउन्टेंट, एडवोकेट, ज्वैलर्स, बैंकट हॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट, गैस एजेन्सी, समाचार पत्र, टैक्सी, टूर एण्ड ट्रेवलर्स आदि के साथ साथ मुजफ्फरनगर जनपद के जनप्रतिनिधि, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाएं, व्यापार मण्डल एवं विभिन्न एसोसिएशन आदि की अधिक से अधिक जानकारियाँ दी गई हैं। सृजन डायरेक्ट्री एप में जनपद मुजफ्फरनगर का इतिहास एवं प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी विस्तार से दी जा रही है ताकि आम नागरिक जनों को अपने मुजफ्फरनगर जनपद की पूर्ण जानकारी रहे। सृजन डायरेक्ट्री एप के निर्माता अरविन्द गुप्ता ने आज शनिवार के दिन एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हमारे प्रतिनिधि डोर टू डोर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करके इस एप को और भी अत्यधिक महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त नागरिकों एवं व्यापारियों से उनकी यह अपील है कि वो इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग अवश्य करें।

शिवसेना ने नेताजी और ठाकरे को याद किया


मुजफ्फरनगर। आज संपर्क कार्यालय महावीर चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती बड़ी धूमधाम से शिवसेना मुजफ्फरनगर इकाई ने मनाई इस दौरान एक जुलूस महावीर चौक से टाऊन हॉल तक निकाला गया जहां पर सुभाष चन्द्र बोस जी को समस्त शिवसैनिको द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट प्रशांत जीने की और संचालन  डॉ पुनीत सिंघल जी ने किया सभी वक्ताओं ने बाला साहब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी शिव सैनिकों को उनके पद चरणों पर चलने का आह्वान किया बैठक में शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल जिला प्रमुख जल सिंह वर्मा जिला उपप्रमुख सूरत सिटी जिला प्रमुख राजीव गर्ग समाजसेवी जयवीर जी राजीव रथी बी जी नवीन कश्यप जी जिला महासचिव विनय बिंदल जिला महासचिव मनीष बालियान जिला महासचिव साकेत कश्यप संगठन मंत्री अनिल कल सानिया मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा तहसील खतौली ब्लाक प्रमुख शालू कश्यप जिला सचिव रूपराम कश्यप जिला प्रमुख युवा रोबिन पाल जिला प्रमुख विद्यार्थी सेना विशाल त्यागी नगर प्रमुख संदीप ठाकुर जिला सचिव बंटी शर्मा राधेश्याम कश्यप अमित राजपूत अंकुर कश्यप मोहित राजू काला कश्यप मनीष कश्यप अनिल कल सानिया मीडिया प्रभारी कोषाध्यक्ष आदि सैकड़ों शिवसैनिक पदाधिकारी मौजूद रहे । 

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सुभाषचन्द्र बोस कि जयंती के मौके पर मोटिवेशनल एंड माइंडसेट वर्कशॉप का किया आयोजन

 मुजफ्फरनगर l


होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा के सभागार में सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर विद्यार्थियों के सफल भविष्य निर्माण हेतु एक मोटिवेशनल एण्ड माइंडसेट वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यादायनी माँ सरस्वती के सम्मुख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, मुख्यवक्ता समृद्धि त्यागी, काउन्सलर, अनिल शास्त्री शिक्षाविद, कुलदीप सिवाच, रजनीश कुमार, पंकज धीमान और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर एवं महापुरूष सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

 समृद्धि त्यागी ने बताया कि जब सब कुछ आसान है तो फिर तनाव कैसा। उन्होंने बताया कि शरीर एक गाडी है तो मस्तिष्क एक इंजन और यदि इंजन पर कट्रोल हो तो गाडी मंजिल पर निश्चित रूप से पहुंच जाती है और इसी प्रकार यदि हमारा अपने मस्तिष्क की क्षमताओं को समझकर उस पर कंट्रोल करना आ गया तो सफलता निश्चित रूप से हमारे कदम चूमेगी। अतः हमें अपने मस्तिष्क में उठने वाली विचारधाराओं को सही दिशा निर्देशित करना होगा। 

 अनिल शास्त्री ने बच्चों को बताया कि यदि आपको सफलता के परचम को लहराना है तो खुद पर विश्वास और गुरूजनों का सम्मान करना होगा और गुरूजनों के बताये गये मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने बच्चों को बोर्ड की काॅपियां में किस प्रकार लिखना है विस्तार से बताया और इस वर्ष प्रत्येक विषय का सैलेबस पता करके उसके अनुसार ही तैयारी करने पर जोर दिया।  

 विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार तथा धन्यवाद व्यक्त किया। तेजसमुनि, चन्द्रवीर, चन्द्रपाल, महेशपाल सिंह, ओमपाल सिंह, विक्रम सिंह, शादाब कार्यक्रम में उपस्थित रहें। समारोह को सफल बनाने के लिए आजाद सिंह, सचिन कश्यप, अजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, विरेन्द्र राजवंशी, विजय पंवार, मनोज कुमार, अमित धीमान, नितिन कुमार, मंजूला, सुरेखा, रीना का अतुलनीय सहयोग रहा l

25 जनवरी को चलेगा इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पत्र अभियान

मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25.01.2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड ( e-EPIC) का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि  शुभारम्भ के बारे में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया हैं उन्होने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाईल (यूनिक मोबाईल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाईल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को  EPIC DOWNLOAD  की सुविधा उपलब्ध होगी। 01 फरवरी सेः सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगें, जिनका मोबाईल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।

Steps to download e-EPIC


You can download e-EPIC from http://voterportal.eci.gov.in/orhttps://nvsp.in/ or voter helpline Mobile App using below steps:


·         Register/Login on Voter Portal


·         From menu navigation click on Download e-EPIC


·         Enter the EPIC number or Form reference Number


·         Verify with OTP sent on registered mobile number (if mobile number registered with Eroll)


·         Click on Download e-EPIC


·         If Mobile number not registered in Eroll, click on e-KYC to complete the KYC


·         Pass the Face liveness verification


·         Update your mobile number to complete KYC


Download e-EPIC

प्रशासनिक अधिकारी की कुर्सी पर बैठ इठलाई बालिकाएं



मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता के कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित कराये गये जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार सहायता योजना के अंतर्गत जनवरी माह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस, 2021 और मिशन शक्ति अभियान संचालित किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में “नायिका”  (मेगा इवैंट) राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक अधिकारी नायिका नियुक्त किया गया जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर स्कूल की छात्राओं के द्वारा हुआ जिसमे एक दिन के लिए बालिकाओ को प्रशासनिक पदों की भूमिका का निर्वहन किया गया गया। नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज, एमजी पब्लिक स्कूल की छात्राओ को यह अवसर मिला। जिस के अंतर्गत छात्राओ को जिला विधलाय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना तथा महिला कल्याण अधिकारी के पदो पे छात्राओ द्वारा एक दिवसीय निर्वहन किया गया। जिसमें नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज से नौ मेधावी छात्राओं ने प्रतिभाग किया और MG पब्लिक स्कूल से तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिस मे छात्राओ को प्रशासनिक पदों पर जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर जैनब कक्षा 11 की छात्रा को नियुक्त कराया गया और इसी के साथ वंशिका MG पब्लिक स्कूल की छात्रा को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति कराया गया इसी के चलते हुए बाक़ी और छात्राओं को भी प्रतिभाग करने का मौक़ा मिला जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर लबीबा ,ADM F के पद पर आयशा, प्रभारी महिला थाना के पद पर मुस्कान और महिला कल्याण अधिकारी के पद पर नेहा को नियुक्त कराया गया। बालिकाओं द्वारा बताया गया कि उन्हे आज गर्व महसूस हो रहा है की उन्हें उस पद पर आज नियुक्त कराया गया जहाँ वो पहुँचना चाहती थी और समझ पाई की हर अधिकारी के क्या कर्तव्य है और इसके साथ साथ उस पद पर पहुँचने के लिए बालिकाओं को कैसी तैयारी करनी पड़ती है। वंशिका द्वारा बताया गया की वह गर्व अनुभव कर रही है कि आज हमें यह अवसर मिला है कि हम यह तक पहुँचे हैं जहाँ पर हमारी जाने की इच्छा है। लबीबा द्वारा बताया गया की जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा उन्होंने अपने अपने कार्यों के बारे में बच्चों को समझाया और बच्चों को प्रेरित किया ये बच्चे उस पद तक  पहुँचने के लिए आगे बढ़े । नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका द्वारा बताया गया कि हमारे बच्चे आज अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर जाये गाये, कई अधिकारियों से मिलने का मौक़ा मिला जिस से उनहे आगे बढ़ना चाहिए और आगे बढ़ने का एकमात्र माध्यमिक शिक्षा जिसका उन्हें अपनी पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। इसके साथ साथ महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर व पुलिस फेस्लीटेशन ऑफ़िसर को प्रमाण पत्र देकर मिशन शक्ति के अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में ADMF, जिला विधलाय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,प्रभारी महिला थाना, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान नीरू सिंह सेंटर मैनेजर स्डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर शिवम डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर रेनू सिंह नगर पालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक गण एमजी पब्लिक स्कूल के अध्यापक गण एवं प्रोबेशन/आई0सी0डी0एस0 कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन  महिला शक्ति केन्द्र जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वन स्टाप सेन्टर मुजफ्फरनगर के अंतर्गत किया गया।

खुशखबरी : जिले में मिले 3 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l कई महीनों बाद आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दहाई से भी नीचे आया l जिले के लिए खुशी की बात है कि आज जिले में 3 कोरोना के नए मरीज़ पाए गए l जबकि 17 को डिस्चार्ज किया गया l


अंजू अग्रवाल ने किया नेता जी को नमन


मुजफ्फरनगर । देश के महानायक, अद्भुत व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती नगर पालिका परिषद में बहुत धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं उपस्थित सभासदगण, अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा समाजसेवियों के द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की देश को आजाद कराने मै नेताजी की अहम भूमिका है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता तथा युगो युगो तक नेताजी को प्रत्येक भारतीय याद रखेगा। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा यह भी कहा कि 100 बरस की जिंदगी से अच्छे हैं, प्यार के दो चार दिन यह पंक्तियां नेताजी के जीवन चित्रण पर सार्थक होती है, जिनके द्वारा 48 वर्ष के अपने अल्प जीवन काल में जो कार्य देशहित के किए गए हैं, वह हमेशा चिर स्मरणीय रहेंगे l सभा को श्री इरफान अहमद, श्री नौशाद कुरेशी, श्री नदीम खान श्री प्रवीण पीटर, श्री विकास गुप्ता, श्री भीष्म सिंह राजीव शर्मा मोहम्मद शफीक मोहम्मद दिलशाद नरेश खटीक राजू त्यागी  माo सभासदगण के अलावा इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल जी कार्यालय अधीक्षक श्री पूर्ण चंद पाल, लिपिक श्री राजेंद्र योगी,श्री राजीव वर्मा आदि के द्वारा संबोधित किया गया। सभा का संचालन श्री तनवीर आलम एवं गोपाल त्यागी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया lसभा का समापन राष्ट्रगान से किया गया इस अवसर पर टीएस आर डी  पौडवाल मैनपाल सिंह विजय जैन अशोक ढींगरा संजय गुप्ता एवं पालिका से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सपा कार्यालय पर मनी नेता जी की जयंती


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर नेताजी सुभाषचन्द बोस जयंती पर उनको नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडबोकेट ने उनको नमन करते हुए कहा कि विश्व मे नेताजी के नाम से लोकप्रिय हुए आजाद हिंद फौज खड़ी करके देश की आजादी का बिगुल बजाने वाले सुभाषचन्द बोस जी के दृढ़ संकल्प के आगे अंग्रेजी सरकार कांप उठी थी सुभाषचन्द बोस जी ने  देश की आजादी के साथ सबसे मजबूत भारत देश को बनाने का सपना देखा था उन्होंने ही देश की आजादी की लड़ाई में देश की जनता को यह नारा देकर "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा' के जरिये पूरे दुनिया को भारत कीआजादी की नई क्रांति की लहर से हिला दिया था सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने नेताजी सुभाषचन्द बोस के देश की आजादी के लिए उनके ऐतिहासिक संग्राम पर बोलते हुए उनको नमन किया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडबोकेट सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी जिलाध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग सतीश गुर्जर सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी  श्रीमती जेबा बबली ब्लॉक अध्य्क्ष बघरा वीरेंद्र तेजियांन सावन कुमार एडवोकेट मीर हसन चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार पवन बंसल तारिक त्यागी एडबोकेट डॉ काजी खुर्रम सलमान त्यागी संजीव लाम्बा आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...